Thursday, November 28, 2024
Breaking News

टेंपो एवं बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, एक की मौत दो लोग घायल

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कल्याणपुर मार्ग पर शेखूपुर गांव मोड़ के पास विक्रम टेंपो एवं बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई बाइक से टक्कर होने के बाद टेंपो सड़क किनारे स्थित गहरी खाई में पलट गई। टेंपो पलट जाने से उस पर सवार एक यात्री की उसके नीचे दबकर मौत हो गई, बाइक चालक की भी मौत हो गई है बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। शिवली कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर गांव निवासी रामकिशोर यादव ने बताया कि उसके बड़े भाई हरिहरनाथ यादव के 6 वर्षीय पुत्र सचिन उर्फ आनंद की मौत के बाद बीते शनिवार को त्रेता का कार्यक्रम था उसी में शामिल होने के लिए उसके ससुर गौरी शंकर यादव पुत्र झगरू यादव निवासी ग्राम सीवन राय का टोला थाना बैरिया बलिया उसके गांव इंदिरा नगर आए थे।

Read More »

देश में अमनों मुहब्बत के लिए नमाजियों ने की दुआ

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय जामा मस्जिद में देश में अमनों चैन कायम रखने के लिए आज नमाजियों ने बाद नमाज दुआ कर अमन चैन की प्रार्थना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में विभिन्न मसलों को लेकर जारी उथल-पुथल से निजात के लिए घाटमपुर की जामा मस्जिद में फातेहा का एहतेमाम किया गया। जिसमें मौलाना सरताज रजा कादरी, काजी ए शहर घाटमपुर ने मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ की इस मौके पर हजरत कारी, लईक अहमद, अशरफी मौलाना मोहम्मद अहमद इमाम मस्जिद अरब शाह, हाफिज शमीम, हाफिज गुल मोहम्मद, मौलवी असलम साहब, हाफिज इस्लामुद्दीन बरकाती व अन्य तमाम नमाजी मौजूद रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी एवं माघ मेले के कार्यो की समीक्षा की

स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाली सड़को, सी0सी0टी0वी0 कैमरों पार्किंग तथा बस सेल्टर आदि कार्यों में तेजी लाने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने त्रिवेणी सभागार में प्रयागराज स्मार्ट सिटी के व्यापारिक एवं कार्यकारी संस्था की द्वितीय वार्षिक रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न योजनाओं की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की, जिसमें उन्हें सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि योजना की कार्यकारी रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गयी है, जिसपर रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले कार्यों की रिपोर्ट की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं की आंतरिक सम्परीक्षा भी करायी जाये। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले लक्ष्मी टाॅकीज जंक्शन से मजार टी जंक्शन तथा महाराणाप्रताप जंक्शन से मनमोहन पार्क एवं अन्य सड़कों का कार्य लगभग पूरा हो रहा है। 

Read More »

मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में अंशदान हेतु सूचित एवं प्रोत्साहित करें-जिलाधिकारी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जनता व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिया गया दान व चन्दा जमा होता है, जिसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के धर्मार्थ कार्य के लिए होता है। मुख्यमंत्री जी के पीड़ित सहायता कोष संबंधी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल http://upcmo.up.nic.in/ पर उपलब्ध है। इस कोष में अंशदान हेतु इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं को सूचित एवं प्रोत्साहित किया जाये। इच्छुक व्यक्ति/संस्था अपना अंशदान सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया, लखनऊ की सी0बी0आई0 कैण्ट रोड शाखा में चीफ मिनिस्टर डिस्टेंस रिलीफ फंड नाम के एकाउट नं0 1378820696 में जमा करा सकते है। इस शाखा का  आईएफएफसी कोड- सीबीआईएन0281571 तथा ब्रांच कोड- 281571 है। मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जमा करायी जाने वाली राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट प्रदान की जायेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं0-0522-2226359 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Read More »

नि:शुल्क मोतियाबिन्द के तीस मरीज चित्रकूट रवाना

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील कैंपस के पास स्थित आशा आई केयर सेंटर में विशाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आशा आई केयर सेंटर के डॉ योगेश सचान व डॉक्टर सारिका सचान ने मोतियाबिंद मरीजों का नेत्र परीक्षण किया।शिविर में कुल 225 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ। जिसमें लगभग अस्सी मरीज मोतियाबिंद के पाए गए, जिसमें तीस मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए घाटमपुर से वाहन द्वारा सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट भेजा गया। शिविर आयोजक मुकेश खरे शिवम सचान, उपासना निषाद कमलेश चंद्र द्विवेदी एवं सद्भावना परमार्थ समिति घाटमपुर ने मरीजों की सेवा व व्यवस्था संभाली।

Read More »

कांग्रेस ने संविधान व देश बचाओ गोष्ठी की आयोजित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के निर्देश पर  संविधान बचाओ व देश बचाओ सभा की श्रृंखला में स्थानीय कांग्रेश कार्यालय घाटमपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ आर ए गौतम ने की मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके जगत ने अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस की स्थापना ऐसे समय में हुई थी, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था। देश की आजादी के लिए संघर्ष करते तमाम दीवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। कांग्रेस की मूल भावना ही सर्व धर्म संभाव जिसके अनुसार कांग्रेश अभी तक सभी धर्मों का सम्मान करते हुए देश की सेवा में तत्पर है। कोऑर्डिनेटर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नंदराम सोनकर ने कहा कि आज सत्ता में बैठी सरकार नित्य नए-नए अहंकारी फैसले लेकर देश को आंदोलन व आपसी वैमनस्यता की आग में झोंक रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ गौतम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सरकार अपने किए गए वादों में विफल रही है। बेरोजगारी भ्रष्टाचार कालाधन के नाम पर सत्ता हासिल की थी। अब विफलताओं को छुपाने के लिए सीएए, एनआरसी, एनपीआर लाकर संविधान का गला घोट रही है। तथा देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंसीलाल कृष्ण लाल कनौजिया, पृथ्वीराज गिहार, अमरजीत, नवीन कमल, एडवोकेट संजय विजय पटेल, महेश श्रीवास्तव, इंद्रपाल, सुशील पाल, संतोष पाल, विजय नारायण सचान, लक्ष्मी शंकर पांडे, मुन्नीलाल दिवाकर, बिंदा प्रसाद आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए।

Read More »

एक सप्ताह के अन्दर प्रगति न आने पर होगी कठोर कार्यवाही-डीएम

सीडीपीओ चकिया को लापरवाही पर मिली फटकार
चंदौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें कहा गया कि गोद लिए ग्रामों के अधिकारी अपने-अपने गांव का दौरा नियमित रूप से करें व समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराए। सभी लाल श्रेणी के बच्चों का वजन कराकर उनको सुपोषित कराएं व अगली बैठक तक एक भी बच्चा लाल श्रेणी में नहीं रहना चाहिए।अधिकारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें, लापरवाही, शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी। कहा गया कि जनपद के अधिकारियों से बार-बार कहने के बावजूद भी अभी तक बच्चों के लिये मात्र 532 वजन मशीन अभी तक नहीं खरीदी जा सकी है यह स्थिति अत्यंत असंतोषजनक है।
सीडीपीओ चकिया के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा यदि अगले बैठक में रिपोर्ट सही नहीं मिली तो कार्रवाई के साथ वेतन रोक दिया जाएगा। एनआरसी चकिया में शत प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित करें। 

Read More »

एक लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुगलसराय/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय पुलिस ने एक एम्बुलेंस से सैकड़ों बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर जनपद की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने साहूपुरी चौरहट तिराहे के पास से एक एंबुलेंस में 147 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को लेकर बिहार जा रहे दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत एक लाख रूपये आंकी जा रही है।
सूचना के मुताबिक मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि कुछ तस्कर अवैध शराब को लेकर पडाव के रास्ते बिहार जाने की फिराक में है।

Read More »

नियमित चेकिंग करके वाहनों को ओवर ब्रिज के आस पास न खड़े होने दिया जाये: डीएम

सड़क पर जो वाहन खड़ा करे उन वाहनों का अभियान चलाकर करें चालान: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडको पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्र में हाईवे पर अवैध कट हो उनकोे बंद कराये तथा जहां कहीं सडकों में गढ्ढे हो गये है उन्हें सबंधित विभाग को सूचित कर सही कराये। वहीं डीएम ने पुलिस विभाग व परिवाहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे हल्के एवं भारी वाहन खडे न हो और बाहर से भारी वाहन का प्रवेश रोका जाये। सडक के किनारे विभिन्न स्थानों पर वाहन खडे रहते है उनसे दुर्घटना की आंशका रहती है ऐसे वाहनों में नियमित रूप से चेंकिग की जाये तथा अकबरपुर से सिकन्दरा की ओर आने जाने वाले एवं कानपुर की ओर आने जाने वाले यात्री वाहनों के कारण अक्सर जाम की समस्या रहती है इसको नियमित चेकिंग करके वाहनों को ओवर ब्रिज के आस पास न खडे होने दिया जाये।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 7 को अकबरपुर में होगी आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »