कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग में तैनात लोक कल्याण मित्र आकांक्षा सचान व शशांक दीक्षित द्वारा जिला अधिकारी विजय विश्वास पंत के निर्देशानुसार मतदान में प्रतिशत बढ़ाने व इस निर्वाचन के महापर्व में मतदात जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों के मलिन बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
एस0 जी0एम0 इंटरनेशनल स्कूल इंद्रानगर कल्याणपुर कानपुर में विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों एवं शिक्षक एवं शिक्षकाओं को स्वीप काॅर्डिनेटर कानपुर नगर सुधांशु राय द्वारा मतदान के महत्व को समझाया गया एवं बच्चों को 29 अप्रैल 2019 के दिन अपने-अपने अभिभावकों को मतदान स्थल पर जा कर मतदान करने के लिये प्रेरित करें तथा बच्चों से प्रण कराया ‘मम्मी पापा को जगाना है मतदान के लिए भिजवाना है’ इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
इसके बाद बर्रा-8 के वरुण विहार कच्ची बस्ती में जाकर बस्ती के निवासियों को मतदान के महत्व को, मतदान के तरीके, मतदान सूची में नाम ढूंढने के तरीके, 1950 हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया और आने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलाई। लोक कल्याण मित्रों ने उन्होंने उन्हें समझाया कि जितना बहुमूल्य एक अमीर का वोट है उतना ही बहुमूल्य एक गरीब का वोट है, इससे लोग प्रभावित हुए और वोट डालने के लिए हामी भरी।
संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने सीएमएस को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न माॅगो को लेकर प्रधानाचार्य मेडीकल कालेज के नाम सीएमएस को दिया।
जिसमें संघ के अध्यक्ष रामगोपाल सिंह महामंत्री डा. राजीव पचौरी ने कर्मचारियों चिकित्सकों के साथ मिलकर सीएसएस डा. आर के पाण्डे कक्ष में अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसमें उन्होने कहा कि हम लोगो को मेडीकल कालेज विभाग से दूर रखा जाये। हम जिला चिकित्सालय में ही रहना चहाते है। हमें अपना वेतन अन्य जो भी सुविधायें व भत्ते अपने मूल विभाग से ही चाहिये। स्वशासी राजकीय मेडीकल काॅलेज के हैड से वेतन नहीं चाहिये। 20 सूत्री माॅगो को लेकर आज अपनी समस्यों को सीएमएस के समुख रखा।
खाद्य विभाग की कार्रवाई से टूंडला एवं पचोखरा में हड़कंप
टूंडला से आईस्क्रीम तो पचोखरा से लिया दूध का सैंपल
टीम की कार्रवाई से दुकानदारों ने गिराए दुकानों के शटर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को खाद्य विभाग की टीम ने टूंडला एवं पचोखरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। टीम की कार्रवाई से खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। टीम ने टूंडला से आईस्क्रीम एवं पचोखरा से दूध का सैंपल लिया है। जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा है।
खाद्य विभाग की टीम को मिलने वाली जानकारी पर टीम ने गुरूवार को टूंडला में कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में शामिल अधिकारियों ने सबसे पहले टूंडला में दस्तक दी। जिनके आगमन की सूचना मिलने पर अधिकांश दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और घर भाग गए। टीम ने टूंडला से भारती आईस्क्रीम का सैंपल लिया। जिसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
केन्द्र पर गेहूं खरीद का कार्य पूरी पारदर्शिता से हो-जिलाधिकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी सेल्वा जे. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेंहूॅ खरीद से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि खरीद का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिये तथा किसानोें का शोषण कतई न हो। उन्होने कहा कि सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहें। शेड और पानी के साथ-साथ आपातकालीन चिकित्सा किट व ओआरएस भी उपलब्ध रहें। किसानों के भुगतान में कोई विलम्ब नही होना चाहिए तथा जिस क्रम से किसान अनाज लेकर आये, उसी क्रम में तौल की जायें।
Read More »गौशाला की पोल खोलती गाय
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा भले ही योगी सरकार ने गाय द्वारा हो रही किसानों को बरवाद होने से बचाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में गौशाला का निर्माण करवा दिया हो लेकिन आज भी आये दिन गाय सड़क किनारे आप को मिल ही जायेगी या किसी की फसल को बरवाद करते हुए दिख ही जाएगी। ताजा मामला इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र का है जहां गौशाला होने के बावजूद गाय किसानों की फसल को नष्ट कर रही है आप वीडियो में साफ देख सकते है कि एक खेत में 3 गाय किसान कि तैयार फसल को कैसे नष्ट कर रही है
किसान को भी आये दिन इन गाय से फसल को बचाने के लिए अपने खेत की सुरक्षा खुद ही करना पड़ रही है। किसान गाय को लेकर काफी परेशान है लेकिन सरकार इनकी तरफ नहीं देखती है और किसान की फसल बरवाद हो जाती है।
Read More »संदिग्ध हालत में ट्रेन से कटकर युवती की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र गांव आरौज के समीप संदिग्ध हालत में रेलवे लाइन पार करते समय एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतका के शव को सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडीकल काॅलेज लेकर आयी।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव आरौज निवासी राजेश कुमार की 18 वर्षीय पुत्री कु. नेमा विगत देर सांय अपने घर से किसी काम के लिए रेलवे लाइनपार कर दूसरी ओर जा रही थी। उसी दौरान संदिग्ध हालत में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड लग गयी। सूचना पर परिजनों के साथ इलाका पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर पुनः भाजपा सरकार बनाने की लगाई गुहार
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के सर्मथन में वोट मांगने पहुँचे शिवली
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री पंडित दिनेश शर्मा अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र शिवली। प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में वोट मांगे वही पंडित दिनेश शर्मा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवा और गठबंधन पर निशाना साधा। ओर बताया कि गठबन्धन पार्टी भाजपा को रोकने का काम कर रही है, भाजपा वह पार्टी है जिसके वजह से सभी छोटे छोटे दल एक साथ होकर भारतीय जनता पार्टी से लड़ने का काम कर रही है। शायद गठबन्धन पार्टी भूल गयी है कि जनता सब जानती है प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में कितना खुश रही किसी तरह का कोई शोषण नही किया गया है न ही कभी कोई अधिकारी हीलाहवाली करते देखा गया। जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार करते पाया गया उस पर कार्यवाही की गई है और बताया कि शिवली क्षेत्र भगवान शिव की नगरी है जिसमे कभी कोई भी गलत कार्य करके कोई नही बच सकता।
कैसे बुझेगी आग जब दो तहसीलों में एक ही गाड़ी
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। गर्मी का मौसम शुरु होते ही क्षेत्र में प्रतिदिन कहीं न कहीं आगजनी की घटनाएं हो रही है, कहीं घर में आग तो कही बांस की कोठी में आग कहीं फसलों सहित भूसें में आग। परन्तु सरकार के पास केवल जनता के मन की आग को शान्त करने की तरकीब मौजूद है। क्योकि इतनी बड़ी तहसील में केवल एक फायर सर्विस की गाड़ी का क्या मतलब है? जब तक गाड़ी मौके पर पहुंचती है तब तक आग अपना पूरा काम कर शान्त हो गयी होती है। 90प्रतिशत अग्नि काण्ड़ों में गाड़ी के पहुंचती से पहले ही जो होना होता है हो गया होता है। फायर सर्विस के पास भी मजबूरी है क्षेत्र बड़ा होने के साथ ही संसाधनों का अभाव इनके साथ जुड़ा है वहीं आम जनता की अपेक्षाओं का दबाव भी इनके सर चढ़ कर बोलता है। अब तक क्षेत्र में लगभग डेढ़ दर्जन के आस पास छोटे बड़े अग्नि काण्ड़ हो चुके है। जहां संसाधनों का अभाव व जर्जर गाड़ी की समस्या साफ देखी जा रही है। नव सृजित नौगढ़ तहसील के समस्त गांव भी चकिया फायर सर्विस के सहारे है क्योकि अभी नौगढ़ के लिए किसी गाड़ी का एलाटमेंट नहीं हुआ है, इतने बड़े क्षेत्र में अग्निकांड होने पर ग्रामीणों की ही बहादुरी काम आती है।
Read More »अन्जू वर्मा ने दिव्यांग मतदाताओं को दी निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान महाविद्यालय पुखरायां, कानपुर देहात में प्रातः 11.00 बजे दिव्यांगजनों को 29 अप्रैल 2019 को जनपद कानपुर देहात में होने वाले मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किये जाने के उद्देश्य से दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी स्वीप एवं मतदाता जागरूकता श्रीमती अंजू वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। दिव्यांगजनों को चूक एवं चुनाव में उनकी सुविधा हेतु मतदान केन्द्रों पर ह्वील चेयर/ट्राईसाइकिल, शुद्व पेयजल एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, विद्यालय के प्राचार्य कमल कुशवाहा के अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं एवं विद्यालय के छात्रों नेे भी प्रतिभाग किया।
Read More »जनपद में सहकारिता विभाग द्वारा गेहूॅ क्रय हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अनूप कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया है कि रबी विपणन वर्ष 2019 में सहकारिता विभाग (क्रय एजेन्सी पी. सी. एफ., पी. सी. यू. एवं यू. पी. एस. एस.) द्वारा संचालित गेहॅू क्रय केन्द्रों में कास्तकारों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के लिए सहायक विकास अधिकारी, विपेन्द्र कुमार एवं श्रीमती पूनम तिवारी को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिए है कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी प्रत्येक दिवस में प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक कास्तकारों की गेहूॅ खरीद से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करेगें एवं त्वरित गति से गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं का प्रेषण भी करेगें।
Read More »