Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दहेज के मुकद्दमों में कराया समझौता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला सुलह-समझौता केन्द्र में 4 पक्षकारों के बीच दहेज के मुकद्दमें में श्रीमती हरजीत कौर बनाम सोमवीर सिंह आदि निवासी रूदायल, सहपऊ से सम्बन्धित न्यायालय सिविल जज व वीरेन्द्र सिंह बनाम सुनील निवासी मोतीराय थाना चन्दपा, हाल निवासी सोखना से सम्बन्धित न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के मध्य अच्छी तरह समझा-बुझाकर सुलह समझौता कराया गया। चारों पक्षकार राजीनामा से सन्तुष्ट होकर खुशी-खुशी अपने घर जिला सुलह समझौता केन्द्र से गये तथा अपना मुकद्दमा सुलह समझौता के आधार पर समाप्त कराने को सहमत हुये। सुलह समझौता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मधुवाला विमल के द्वारा कराया गया।

Read More »

नुमाइश में मारपीट व हंगामा के 4 आरोपी गिरफ्तार

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में ईदगाह रोड पर चल रही हिन्दू-मुस्लिम एकता सांस्कृतिक प्रदर्शनी में कल देर शाम सामान बदलने को लेकर दुकानदार व ग्राहकों के बीच जमकर विवाद हो गया और इस विवाद में लाठी डण्डा आदि चलने लगे जिससे नुमाइश में अफरा तफरी का माहौल बन गया और पुलिस को स्थिति को संभालने के लिए लाठियां फटकारनी पडीं वहीं घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उल्लेखनीय है कि बीती कल देर शाम नुमाइश में खिलौना बदलने को लेकर दुकानदार व ग्राहकों के बीच हुए संघर्ष के बाद दुकानदार अमजद अली पुत्र मौ. असलम निवासी नूरपुर बिजनौर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसमें आकाश पुत्र राजवीर व इन्द्रजीत पुत्र गिर्राज निवासीगण अगसौली, बौबी पुत्र होरीलाल निवासी पथवारी गेट पुरदिलनगर, धर्मेन्द्र पुत्र सतेन्द्र निवासी पांयदापुर हसायन तथा पूजा पुत्री बिजेन्द्र सिंह निवासी बारूबली सासनी के अलावा अन्य 10 लोगों को नामजद किया गया है और रिपोर्ट में एकराय से मारपीट, गाली गलौज, छेडछाड, तोडफोड व लूट आदि के आरोप लगाये गये हैं। पुलिस ने उक्त मामले में नामजद चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

भाजपा नेता के घर से पुलिस ने बरामद की फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने एक भाजपा नेता के घर से छापा मारकर फर्जी नम्बर की स्कार्पियो कार को बरामद किया गया है और उक्त भाजपा नेता के खिलाफ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
बताते हैं कोतवाली पुलिस के एसआई प्रमोद कुमार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री चै. रंजीत यादव पुत्र मलखान सिंह यादव निवासी गांव भिसी मिर्जापुर के घर पर छापा मारकर एक काले रंग की स्कार्पियो कार यूपी 86 वी/8585 को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता उक्त गाडी के रजिस्ट्रेशन सम्बंधित के कागजात नहीं दिखा सके और पुलिस ने गाडी को बरामद कर भाजपा नेता के खिलाफ फर्जी नम्बर प्लेट लगाने आदि की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

Read More »

संसद भवन कार्रवाई देखने गये छात्र

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी के एल जैन इंटर कालेज से दर्जनभर छात्र-छात्राओं का एक दल आधा दर्जन शिक्षकों के साथ संसद भवन और उसकी कार्रवाई देखने के लिए रवाना हुए। जिन्होंने यह सब देख रोमांच का अनुभव किया।
गुरूवार को प्रबंधक अजीत जैन ने बताया कि उनके निर्देशन में दर्जनभर छात्र-छात्राओं को संसद भवन की कार्रवाई और उसके बारे मे ंजानकारी हासिल करने के लिए भेजा गया। जहां छात्र-छात्राएं एक नए अनुभव का अनुसरण कर अपने जीवन के पहलुओं को पहचानने में सार्थक होंगे। उन्होंने कहा कि इस दल के साथ शिक्षक धर्मेन्द्र यदुवंशी, आशीष दुबे, मनोज दुबे अनूप शर्मा, प्रधानलिपिक राजकिशोर शर्मा, अंकुर जैन, तथा छात्र शिवांषु वर्मा, सगुन शमा्र, वैभव अग्रवाल, मृदुल गुप्ता, जितेन्द्र शमा्र, एवं छात्रा रागिनी गोल, प्रयांशी सक्सेना, श्रष्टि गुपत, लक्ष्मी, प्राची कुशवाहा आदि शामिल है। विद्यालय के पूर्व छात्र यतेन्द्र शर्मा का पूरा सहयोग रहा।

Read More »

शिक्षिका के जाॅयनिंग लेटर रिपोर्ट पर कर दिए फर्जी हस्ताक्षर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। एबीआरसी में लिपिक द्वारा एक शिक्षिका के स्थानांतरण के बाद उसके जाॅयनिंग लेटर पर बाबू ने एबीएसए के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। इसकी जानकारी जब शिक्षिका को हुई तो शिकायत करने की बात करने पर बाबू ने जाॅयनिंग लेटर की चार्ज रिपोर्ट फाडकर अपने गुनाह को छिपाने की कोशिश की। इसकी शिकायत पीडित शिक्षिका ने अपने अधिकारियों से की है।
शिक्षिका ने बताया कि उसका तीन माह पूर्व नगला उम्मेद से स्थानांतरण सासनी के गांव सिंघर्र में हुआ था। जिसका जाॅयनिंग लेटरकी चार्ज रिपोर्ट किसी प्रकार उसे उस वक्त नहीं मिल पाया। बुधवार को वह अपना जाॅयनिंग लेटर लेने जब खंड शिक्षाधिकारी के ऑफिस आई तो उसे बाबू ने जाॅयनिंग लेटर थमा दिया। जाॅयनिंग लेटर की चार्ज रिपोर्ट पर खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश यादव के हस्ताक्षर फर्जी होने की शंका हुई तो शिक्षिका ने एतराज जताया। इस पर बाबू उखड गया और शिक्षिका को भली बुरी सुनाने लगा। इसकी शिकायत शिक्षिका ने पास बैठे एक शिक्षक से की और बताया कि यह हस्ताक्षरण खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश यादव के नहीं है।

Read More »

इंटर प्रयोगात्मक परीक्षा 4 जनवरी से

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर की प्रधानाचार्य राम रानी पालीवाल ने बताया की यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 2019 की इंटरमीडिएट के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित है। रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 4 जनवरी को प्रातः 8ः00 बजे से भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 7 जनवरी को प्रातः 8ः00 बजे से तथा जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 8 जनवरी व 9 जनवरी को प्रातः 8ः00 बजे से निर्धारित है। निर्धारित तिथि में समय से प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रतिभाग ना करने की स्थिति में विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे उन्होंने समस्त विद्यार्थियों से समय पर विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

वकीलों ने एडीएम को ज्ञापन देकर की उप कोषागार वापसी की मांग

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। उप कोषागार समस्या से जूझ रहे अधिवक्ताओं ने आज वार्षिक निरीक्षण में तहसील कार्यालय आए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केहर सिंह को ज्ञापन देकर उप कोषागार वापसी की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016-17 में जर्जर तहसील भवन में चल रहे उप कोषागार में रखें लाखों रूपये मूल्य के स्टांप भीग जाने के चलते प्रशासन ने घाटमपुर उप कोषागार को जिला कोषागार स्थानांतरित कर दिया था। तब से क्षेत्रीय नागरिक लेख पत्रों के निबंधन हेतु आवश्यक स्टाम्प व बाद पत्रों के प्रस्तुतीकरण में प्रयुक्त होने वाले न्यायिक स्टांप की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए आज घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान के नेतृत्व में महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार, वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह, महेंद्र वर्मा, विजय बाबू, आशुतोष सचान, यदुनाथ सिंह, अरुणेंद्र सिंह, गुरु प्रसाद गौतम आदि अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उप कोषागार ना होने के कारण लेख पत्रों के निबंधन हेतु आवश्यक स्टाम्प व वाद पत्रों के प्रस्तुतीकरण में प्रयुक्त होने वाले न्यायिक स्टांम्पो की पर्याप्त उपलब्धता की समस्या बताते हुए उप कोषागार तहसील की बन चुकी नई इमारत में पुनः स्थापित किए जाने की मांग की है।

Read More »

टूयम ने बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स ‘करारे’ को लॉन्च किया

बाहर से टेढ़ा, अंदर से सीधा
आरपी- संजीव गोयनका ग्रुप के एफएमसीजी ब्रांड टू यम ने अपने नए स्नैक्स प्रॉडक्ट दृकरारे को लॉन्च किया है। “बेक्डी एंड नॉट फ्राइड” के समान प्लेटफॉर्म पर इसकी टैगलाइन भी बड़ी जबर्दस्त है- बाहर से टेढ़ा, अंदर से सीधा। समान प्लेटफॉर्म पर एक और टैगलाइन है, फ्राइड नहीं बेक्ड। इसलिए इस मजेदार और चटपटे करारे से आप बिना किसी अपराधबोध के अपनी भूख शांत कर सकते हैं।
करारे पांच अलग-अलग वैरिएंट्स- चिली अचारी, गार्लिक पेरी-पेरी, मंची मसाला, नूडल मसाला और सदर्न स्पाइसी में उपलब्ध है। 40 फीसदी कम फैट के साथ, करारे को सेहत और टेस्ट के बीच लगातार चलती जंग को खत्म करने के लिए करारे को लॉन्च किया गया है। करारे के नए बेहतरीन फ्वेलर्स आपको सेहत से समझौता किए बिना स्नैकिंग का नया ऑप्शन उपलब्ध कराएंगे।

Read More »

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक 5 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन कराते हुए जिन मतदेय स्थलों के भवन सम्भाजन के उपरान्त बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हो गये हो अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उन मतदेय स्थलों के भवनों में परिवर्तन की आवश्यक हो, उनके संशोधन प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ विचार विमर्श कलेक्ट्रेट सभागार में  5 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गयी है।

Read More »

दो साल पहले हुआ ओडीएफ, अभी तक नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

लोगों को मोटिवेट कर शौचालय निर्माण कराने वाले स्वच्छाग्रही को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, अधिकारियों के लगा रहा चक्कर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा देश भर को खुले से शौच मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण कराया गया। लोगों को शौचालय बनवाने और उन्हें प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायतों में स्वच्छाग्रहियों की तैनाती की गई लेकिन ओडीएफ होने के बाद भी स्वच्छाग्रही को प्रोत्साहन राशि प्रदान नहीं की गई।
टूंडला ब्लाक के गांव प्रतापपुर निवासी अजीत पुत्र राधेश्याम को स्वच्छाग्रही बनाया गया था। करीब एक साल की मेहनत कर उसके द्वारा ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर करीब सौ से अधिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया। वर्ष 2016 में विश्व बैंक की टीम ने गांव का भ्रमण किया तो अच्छी गुणवत्ता के शौचालय देख टीम गदगद हो गई थी। उस दौरान स्वच्छाग्रही को जल्द ही भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया गया लेकिन दो साल बाद भी वह प्रोत्साहन राशि के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

Read More »