Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक 5 जनवरी को

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक 5 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन कराते हुए जिन मतदेय स्थलों के भवन सम्भाजन के उपरान्त बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हो गये हो अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उन मतदेय स्थलों के भवनों में परिवर्तन की आवश्यक हो, उनके संशोधन प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ विचार विमर्श कलेक्ट्रेट सभागार में  5 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गयी है।