अराजकता और गंदगी से फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिये उठाई आवाज
बिना लाइसेंस चल रही अवैध दुकानों को हटाने की कि मांग
पुलिस ने बंद कराई दुकाने, गरीब दुकानदार रोड पर
कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा आठ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित बाजपेई ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र के विल्स चौराहा, रामगोपाल चौराहा, तात्यातोपे नगर में पड़ने वाले शराब ठेको और उसके आप-पास स्थित कच्चे पके मीट मछली की दुकानों पर खड़े होने वाले नशेबाज लोग अराजकता फैलाते है। साथ ही इन नानवेज की दुकानों से निकलने वाला कचड़ा खाने वाले जानवर वहाँ आने जाने वाले लोगों को कटते है। रोड पर बेतरतीब तरीके से इधर उधर भागते हुये वाहनों से टकरा कर लोगों को चुटहिल करते है। साथ ही ये गंदा कचरा बीमारी भी फैलाता है। जिसकी वजह से बर्रा आठ व्यापार मंडल के सदस्यों ने मिलकर गुजैनी थानाध्यक्ष को इन अवैध बिना लाईसेंस और बिना मानको वाली नानवेज दुकानों को यहाँ से हटाने के लिये लिखित ज्ञापन दिया था। जिस पर गुजैनी थानाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र में पडने वाली सभी नानवेज दुकानों को बंद करा दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का 18 को रसूलाबाद में होगा आयोजन
कानपुर देहात। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा संशोधित निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी भी जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगी, अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
Read More »जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम सचिव सीधामऊ के कार्य में लापरवाही बरतने पर जारी की चेतावनी
कानपुर देहात।जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण द्वारा दिनांक 16 जून 2022 को सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीधामऊ का निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) के अन्तर्गत निर्माण कराये गये सामुदायिक शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय निम्न कमियां पायी गयी, जिसमें सामुदायिक शौचालय गंदा एवं समय से संचालित नही पाया गया। हैण्डपम्प खराब व समर खराब होने के कारण रनिंग वाटर की व्यवस्था सही नहीं पायी गयी, व टोटिया टूटी पायी। गयी एवं सामुदायिक शौचालय में प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं की गयी है। शासन द्वारा समय सारणी के अनुसार सामुदायिक शौचालय का संचालन नही किया जा रहा है।
Read More »70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कानपुर दक्षिण। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र की रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र निवासी दीपक ने बताया कि पिता स्वः रामाश्रय सिंह के बाद मॉ कमला सिंह कुछ डिप्रेशन मे रहने लगी थी। और उनका स्वास्थ भी ठीक नही रहता था।वह मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त रहती थी।आज तडके सुबह घर से बिना बताये कही चली गई थी।कुछ देर बाद लोगो द्वारा सूचना मिली की मॉ कमला सिंह का शव घर से कुछ दूरी पर एक नीम के पेड़ से लटका हुआ है।सूचना मिलते ही दीपक पत्नी व छोटा भाई रोहित भाग कर मौके पर पहुंचे। और रोते बिलखते कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। गोविन्दनगर इंसपेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला तनाव ग्रसित रहती थी। जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Read More »नाबालिग बच्चे से नशेबाजों ने थप्पड़ मार कर छीने पैसे व साइकिल
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप।नौबस्ता थानाक्षेत्र के राजीव बिहार निवासी प्रीति दीक्षित पत्नी विजय कुमार ने बताया कि बीती गुरूवार की रात को प्रीति ने अपने आठ वर्षीय बेटे आकाश से बजरंग चौराहे पर स्थित श्री राम होटल से दही पनीर मंगवाया था। थोडी देर बाद आकाश रोता हुआ घर आया तो रोने का कारण पुछने पर आकाश ने बताया कि होटल से कुछ दूरी पर दो लड़कों ने उसको रोक कर उससे शराब के पैसे मांगे, न देने पर उसे दो थप्पड़ मार कर उसकी साइकिल छीन ली। जिसके बाद प्रीति आकाश को लेकर नौबस्ता थाने पहुंच कर लिखित शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई और आरोपियों को ढूंढ कर बच्चे की साइकिल वापस दिलाने को कहा।
Read More »2 दिन पहले डियूटी करने घर से निकला था,आज मिला शव
ई रिक्शा कम्पनी की प्रचार प्रसार गाडी चलाता था म्रतक
लगभग एक साल से कर रहा था काम,बीती 15 तारीख को घर से निकला था काम पर
देररात तक घर न पहुंचने पर परिजनो ने थाने मे लिखाई थी गुमशुदगी
बीती पंद्रहा तारीख को म्रतक अपने घर से डियूटी को निकला था। पर देर रात तक घर न पहुंचने पर परेशान परिजनों ने अपने नजदीकी को थाने मे जाकर म्रतक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज शुक्रवार को गुजैनी थाना क्षेत्र के तात्यातोपे नगर के केन्द्राचंल कालोनी के बाहर एक शव मिला, जिसकी शिनाख्त म्रतक के परिजनों ने अपने अब्बू के रूप मे की।पहचान करने पर परिवार मे कोहराम मच गया। जहॉ मौके पर पहुंची गुजैनी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप।फजलगंज निवासी रहमतउल्ला {70 }अपनी पत्नी महरूनिशा बेटे रियाज व दो बेटियो के साथ रहते है। बेटे रियाज ने बताया कि कि अब्बू रहमतउल्ला फजलगंज मे ही स्थित एस आर डी नाम की एक कम्पनी है। जो कि एक ई रिक्शा निर्माता कम्पनी है। रहमतउल्ला कम्पनी का प्रचार प्रसार का काम करते है। रियाज के मुताबिक बीती पंद्रहा तारीख को अब्बू सुबह घर से 9ः30बजे कम्पनी के लिये निकल गये थे। और देर रात तक घर नही पहुंचे, तो किसी अनहोनी के डर से फजलगंज थाने मे एक गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई।
अग्निपथ के विरोध की आशंका को देखते हुए सीओ की अगुवाई में भारी पुलिस बल रहा मौजूद
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कस्बा समेत क्षेत्र की अन्य मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई, इस दौरान पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गश्त करते नजर आये।इसके अलावा अग्निपथ के विरोध की आशंका को देखते हुए सीओ की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने स्टेशन पर पैदल मार्च करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये।बीते शुक्रवार को प्रदेश के क़ई हिस्सों में हुए बवाल के बाद इस बार पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया ।
शुक्रवार को नगर के मुस्लिम मोहल्ले में सुबह से ही एसडीएम राजेश कुमार, सीओ अशोक कुमार सिंह व कोतवाल शिवशंकर सिंह की अगुवाई में पैदल मार्च किया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और साथ ही साथ उपद्रवियों को भी संदेश दिया कि अगर कानून व्यवस्था से किसी ने खिलवाड़ करने की कोशिश की तो कतई नहीं बख्शा जायेगा।इसके बाद कस्बा स्थित मस्जिद पर सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सकुशल जुमे की नमाज अदा की गई, वहीं क्षेत्र की अन्य मस्जिदों में भी पुलिस टीम की मौजूदगी रही।
जिला पूर्ति अधिकारी व नोडल अधिकारियों ने सिंगल स्टेज़ डिलीवरी सिस्टम पर की विस्तृत चर्चा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 10 जोड़ों का सम्पन्न हुआ विवाह
महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत महराजगंज ब्लाक परिसर में 10 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर नव गृहस्थ जीवन की शुरुआत की है।ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 14 जून शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की देखरेख में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पूरे रीति रिवाज से दस नव दंपत्ती शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान शासन द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थोपयोगी वस्तुएं भी दान दी गई। समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी , एडीओ एस टी अरुण कुमार श्रीवास्तव , रामबाबू सहित ग्राम प्रधान व वर वधुओं के माता पिता सहित अन्य संबंधी भी मौजूद रहे।
Read More »डीएम-एसपी ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कानून एवं शांति व्यवस्था निरंतर बनाए रखें अफवाहों पर ध्यान न दें : डीएम-एसपी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए शहर के संवेदनशील क्षेत्रों कहारों का अड्डा, किला बाजार, जहानाबाद, रेलवे स्टेशन, घंटाघर सहित अन्य विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों भ्रमण कर जायजा लिया। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस व पुलिस कर्मियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बनाने रखने की अपील करते रहे के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिम्मेदार बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक जनों/युवाओं को अपील करे कि अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ-साथ गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रखें। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/पुलिस बलों से स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम कड़ी नजर रखी जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Read More »