Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सीओ साहब! आवागमन को बाधित कर रहे मार्ग में अवैध तरीके से खड़े वाहन

बीते दिनो बाजार में सड़क किनारे खड़े वाहन का भी कर दिया गया था मनमाफिक चालान

सीओ के कथनानुसार, अवैध तरीके से खड़े वाहन का चालान करने का है शासना आदेश,परंतु कई दिनों से ओवरब्रिज के समीप सड़क पर खड़े हो रहे वाहन

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर और नगर के छोटे बड़े चौराहों से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार पुलिस द्वारा नगर के अंदर और बाजारों में कहीं भी अवैध तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है लेकिन कहीं कहीं यह भी देखने को मिला है कि पुलिस वाहन चालकों के अधिकारों का अतिक्रमण करके भी उनका चालान कर रही है। अब इसे पुलिस की मनमानी कहें या वर्दी की हनक।

Read More »

ऊंचाहार कोतवाल के विरूद्ध SP ऑफिस में ग्रामीणों का धरना, ASP ने CO को सौंपी जांच

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तालाब जमीन के प्रकरण में कोतवाल की विवादित कार्यशैली के कारण मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में उस समय बड़ी असहज स्थित उत्पन्न हो गई, जब दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव किसूनी सराय मजरे गोकना निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस में आज प्रदर्शन किया है। गांव के राम गुलाम ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार के साथ गांव के दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया था। घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की गई। यही नहीं उनके आभूषण तक लूट लिए गए है किंतु कोतवाल दबंगों से मिले हुए हैं। कोतवाल ने मुकदमा तक दर्ज करने से इंकार कर दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से कोतवाल के विरुद्ध कार्रवाई करने और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में ऊंचाहार कोतवाल ने क्षेत्र के गांव सरकपुर डिहवा गांव निवासी एक किशोर बच्चे की मार्ग दुर्घटना में मौत के मामले में भी मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली की थी और पीड़ितों को कोतवाली से भगा दिया था।

Read More »

भ्रष्ट सरकारी तन्त्र को दुस्साहसी बनाने वाला शासनादेश

लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के तहत हर पांच वर्ष में एक सरकार जाती है और दूसरी आती है| प्रत्येक सरकार सरकारी तन्त्र से सुचारू रूप से काम करवाने का न केवल संकल्प बार-बार दोहराती है बल्कि हर सम्भव प्रयास करती है कि प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारी अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करें| लेकिन दुर्भाग्य कहें या विडम्बना कि जैसे जैसे लोकतान्त्रिक भारत की आयु बढ़ रही है वैसे वैसे सरकारी तन्त्र निकम्मा और नैतिक आचरण से हीन होता जा रहा है| किसी भी शिकायत या समस्या का संज्ञान लेकर उस पर कार्यवाही करने की अपेक्षा शिकायतकर्ता को विभिन्न माध्यमों से परेशान करके हतोत्साहित करना ही पूरे तन्त्र का एकमात्र उद्देश्य बन चुका है| इसके मूल में 9 मई 1997 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश संख्या 13/1/97-का-1/1997 है| जो किसी भी अधिकारी के विरुद्ध की गयी शिकायत के परिप्रेक्ष्य में उसका पूर्ण रूपेण संरक्षण करता है| इस शासनादेश की भाषा इतनी सरल और भावपूर्ण है कि पूरा आदेश पढ़ने के बाद हर कोई इसे प्रथम दृष्टया उचित कहने में संकोच नहीं करेगा| परन्तु इसका व्यावहारिक पक्ष उतना ही जटिल और लोकतन्त्र को मुंह चिढ़ाने वाला है| यही वह शासनादेश है जिसके चलते सूचना अधिकार जैसा प्रभावी कानून मजाक बनकर रह गया है|

Read More »

चाय सुट्‌टा बार का खुला आउटलेट

कानपुर। कुल्हड़ वाली चाय के स्वाद को पूरे भारत में फैलाने के लिए चर्चित हो चुके ब्रांड, चाय सुट्टा बार का काकादेव थाना क्षेत्र के कोचिंग मंडी मेसमीप फ्रैंचाइज़ी का उद्घाटन हुआ। जिसकी शुरुआत कानपुर के पनकी मन्दिर के मंहत क्रष्ण दास ने मंत्रोच्चारण कर के की। सुट्टाबार के मालिक शाशिकान्त दुबे और उनके बिजनेस पार्टनर दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि काकादेव क्षेत्र की कोचिंग मंड़ी मे लोकल व बाहर से पढ़ने के लियें आये हुये छात्रो के लिये अलग-अलग वैरायटी की चाय व काफी उपलब्ध है। उन्होने बताया कि आज ओपनिंग के दिन सभी के लिये चाय काफी फ्री उपल्ब्ध है। सुट्टाबार की शुरुआत भोपाल से आये गिटार मास्टर व सिंगर राहुल देशपाण्ड़े व उनके साथी ने स्टेज पर आतिफ असलम के गााने गा कर लोगो मे समा बांध दी।वही लोगो ने चाय पीते पीते गाने का लुत्भ उठाया।

Read More »

नगर की विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु चेयरमैन ने विधायक और मुख्य अभियंता को दिया ज्ञापन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर में विद्युत पोल व्यवस्था व नगर के खरौली रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर को 400 केवीए किये जाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक और मुख्य अभियंता लखनऊ को दिया ज्ञापन। नगर पंचायत ऊंचाहार के बिजली समस्या के समाधान हेतु आज एनटीपीसी के गंगा भवन में विधायक मनोज कुमार पांडे की उपस्थित में मुख्य अभियंता लखनऊ उत्तर प्रदेश के समक्ष नगर पंचायत ऊंचाहार के चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने नगर में नए विकसित क्षेत्रों में विद्युत पोल पर ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु एवं खरौली रोड मस्जिद के पास ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर हटाकर 400 केवीए का ट्रांसफर स्थापित कराने हेतु एवं एक अतिरिक्त 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर वार्ड संख्या 8, 9, 2, को अलग लाइन से जोड़े जाने के लिए मुख्य अभियंता लखनऊ को एक ज्ञापन दिया है। उक्त के निराकरण हेतु विधायक मनोज पांडे के समक्ष मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पूरा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Read More »

विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर विधायक का हुआ स्वागत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर पंचायत ऊंचाहार चौराहे पर लगातार तीन बार से जीत रहे विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडे को उत्तर प्रदेश की 18 वीं विधानसभा में विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाया गया। विधायक को विधानमंडल का मुख्य सचेतक जाने पर चेयरमैन शाहीन सुल्तान की अगुवाई में नगर के चौराहा ऊंचाहार पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अरशद सुल्तान ने एक 21 किलो की माला पहनाकर विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय को बधाई दी। इस मौके पर ऊंचाहार नगर पूरी तरह से अखिलेश यादव और मनोज पांडे जिंदाबाद के नारे से गूंज रहा था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष तिवारी, राजेंद्र तिवारी बाबा, छविनाथ यादव, बृजेश यादव, मनीष शुक्ल, इरफान सिद्दीकी, डॉ मकसूद, सभासद अंसार आदि के संख्या में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Read More »

तीन मुल्कों के शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इबादत करेगा 20 जायरीनों का जत्था

जियारत के लिए ऊंचाहार से रवाना हुआ एक बड़ा जायरीनों का जत्था

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।विदेशी मुल्क इराक , ईरान और सीरिया के धार्मिक स्थलों में जियारत के लिए ऊंचाहार से शनिवार को एक बड़ा जायरीनों का जत्था रवाना हुआ है। यह जत्था करीब 24 दिन तक तीन मुल्कों में विभिन्न शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इबादत करेगा।कोरोना काल के कारण विगत तीन सालों बाद यह पहला जत्था है जो जियारत के किए गया है । ऊंचाहार निवासी ओवेश नकवी के नेतृत्व में कुल 77 लोगों का जत्था जियारत के लिए गया है । जिसमे बीस लोग ऊंचाहार से ताल्लुक रखते है । इसमें विशेष रूप से मस्जिद नूर मियां के पेश इमाम मौलाना अली रेजा भी शामिल है । ज्ञात हो कि ओवेश नकवी का यह 13 वा जियारत का सफर है । इस जत्थे का सबसे बड़ा महत्पूर्ण स्थल इराक में करबला होगा। जहां पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी । ओवेश नकवी बताते हैं कि इराक ने हिन्दुस्तानियों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था रहती है। और वहां का हर नागरिक हिंदुस्तानी को हिंदू भाई कहकर संबोधित करते है ।शनिवार की सुबह जब यह जत्था ऊंचाहार से रवाना हुआ तो बड़ी संख्या में लोगों ने उनको बिदाई दी। उनके साथ लखनऊ हवाई अड्डे तक अशरफ हुसैन असद , ताबिश हैदर नक़वी , असकरी नकवी , राहिल नकवी आदि लोग गए थे ।

Read More »

न्याय नहीं मिला तो करूंगी भूख हडताल-कमलेश कुमारी

सासनी। गांव अमोखरी कमलेश्वर महादेव अनाथालय समिति एवं गौशाला की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चले आ रहे विवाद में भूख हडताल पर बैठने हेतु एक प्रार्थना पत्र एसडीमए राजकुमार सिंह को सौंपा है।एसडीए को सौंपे पत्र में पीडिता ने कहा है कि गांव अमोखरी के ओमप्रकाश पुत्र झम्मन सिंह तथा यतेन्द्र पुत्र चरन सिंह ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसे लेकर वह कई बार शिकायत कर चुकी है। मगर उसे अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। पीडिता कमलेश कुमारी पत्नी एवरन सिंह ने एसडीएम से अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठने कीमांग की है। वहीं पत्र में कहा है कि यदि एक सप्ताह में उसे न्याय नहीं मिला तो भूख हडताल पर बैठना उसकी मजबूरी होगी।

Read More »

देशी क्वाटर शराब सहित गिरफ्तार

सासनी। कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को दो दर्जन अवैध देशी क्वाटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह पुलिस कप्तान विकास वैद्य के आदेशानुसार एवं सीओ मनोज शर्मा के निर्देशानुसार कस्बा में अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक सठिया मोड पर नथनिया के कमरे के पीछे होकर अवैध बिक्री हेतु अवैध देशी शराब ले जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने एसआई तसब्बुर अली को मयफोर्स युवक को पकडने हेतु भेज दिया। एसआई जैसे ही सठिया मोड पर पहुंचे तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तब पुलिस ने भी दौड लगाकर पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में दो दर्जन अवैध देशी शराब के पउआ बरामद किए।

Read More »

सिकंदराराऊ में फिर गुजी नवजात शिशु की चलती एंबुलेंस में किलकारी

सिकंदराराऊ। गांव काशिमपुर के निवासी कमलेश पत्नी कमल सिंह उम्र 28 को जब प्रसव पीड़ा हुई तो कमलेश के परिजनों ने तत्काल 108 पर कॉल किया, तो तत्काल आनन-फानन में सुजावलपुर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कमलेश पत्नी कमल सिंह 28 को सिकंदराराऊ सीएससी की ओर रवाना हो गए बताया जाता है कि कमलेश 28 को अचानक चलती एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा होने लगी तो तभी आशा भगवान देवी की सहायता से कमलेश देवी को पंथ चौराहे के निकट 10:30 बजे एक नवजात शिशु को जन्म दिया और मौके पर मौजूद ईएमटी आशीष कुमार चालक विनय कुमार और आशा भी मौजूद थी जिसमें ईएमटी आशीष कुमार ने बताया है अब जच्चा बच्चा दोनों सीएससी पर है और दोनों सुरक्षित हैं।

Read More »