कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर सेंट्रल के गेट नम्बर एक सिटी साइड पर मानवता हुई शर्मसार। रेलवे परिसर में पड़ी भिखारी की लाश जिसे आवारा कुत्तों द्वारा नोचते देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया पर रेलवेकर्मी, रेलवे पुलिस, अधिकारी देख कर भी मुह फेर नाक पर रूमाल रख आगे बढ़ गये। जैसे इंसानियत ही मर चुकी हो वही जीआरपी और आरपीएफ को सूचना मिलने के बाद भी शव को वही पड़ा रहने दिया गया।
Read More »युवक को पुलिस ने खंभे के पास खड़ा कर बेल्ट से पीट डाला, वीडियो से मचा हड़कंप
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर पुलिस की करतूत कैमरे में कैद हुई। पूछताछ के लिए थाने लाए गए एक शख्स को थानाध्यक्ष ने खंभे के पास खड़ा करके बेल्ट से पीटा। वीडियो सोशल मीडिया पर पुलिस की इस हरकत का तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बताते चले थानाध्यक्ष शेषनरायण पाण्डे द्वारा किसी मामले में पकड़ कर लाये गये युवक को खम्बा पकड़ा कर पट्टो से मारते हुए वीडियो वायरल होते ही महकमे में मचा हड़कंप मच गया। मनावाधिकार सहित अन्य संस्थाओं ने मामले को लिया संज्ञान में वहीं खबर चलते ही इस संबंध में एसपी ग्रामीण ने जांच के आदेश दिए और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। वही इस विषय में थानाध्यक्ष शेषनरायण पाण्डे को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।
Read More »ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया
कानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बाबूपुरवा अंतर्गत किदवई नगर पिंक चौकी के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई, बाइक सवार महिला का छोटा भाई योगेंद्र बाल बाल बचा। जिसका रो-रो कर बुरा हाल, महिला का नाम सीमा हैलेट अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देख कर अपने घर जा रहे थे।
म्रतक महिला की उम्र करीब 28 वर्ष जो प्रेग्नेंट थी पति का नाम आकाश यादव, पिता का नाम प्रताप सिंह थाना सचेंडी के खाड़ेपुर की रहने वाली थी। घटना के बाद मौके पर पहुँचे सम्बंधित थाने ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अज्ञात कारणों से लगी आग में सात दुकाने स्वाहा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मुगल रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के सामने फुटपाथ पर लगी दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लगने से सात दुकानें उसकी चपेट में आ गई। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी से करीब तीन लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना गुरुवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे की है। जानकारी के मुताबिक मुगल रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के सामने करीब दर्जन भर दुकानें संचालित है। गुरुवार तड़के करीव साढ़े तीन बजे ये दुकानें बंद थी और दुकान स्वामी अपने अपने घरों में सो रहे थे। तभी अचानक किसी कारणवश एलटी लाइन का तार टूट कर छप्पर में गिर गया और नीचे छप्पर पर बनी दुकानों में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सलमान ऑटो पार्ट्स, राजेश सविता सलून, पप्पू वेल्डिंग, अनवर पान पैलेस, अनीस टेलर, किशन फर्नीचर, गुंजन चाय की गुमटी आदि दुकान स्वामियों ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये का नुकसान आगजनी में हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर ऐन वक्त पर व्यवसायियों को खबर नही मिलती तो अनर्थ हो जाता। सभी मौके पर पहुंचे। आगजनी की सूचना थाने को दी गई। सूचना से डेढ़ घंटे देर से पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी आग पर किसी तरह काबू पाने में सफल हो गई । लोगो मे फायर बिग्रेड के देर से आने को लेकर नाराजगी भी नजर आ रही थी।
Read More »जीजीआईसी स्कूल में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज तहसील स्तरीय 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्तमान वर्ष 2019 में बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय स्वच्छ हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार पर तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में तहसील घाटमपुर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ आभा सिंह प्रोफेसर रसायन शास्त्र, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार भौतिक विज्ञान जनता महाविद्यालय,घाटमपुर। अशोक कुमार शुक्ला अध्यापक विज्ञान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर मौजूद रहे। जिनके द्वारा प्रतियोगिता में प्रस्तुत प्रोजेक्टों का अवलोकन एवं परीक्षण किया गया। सीनियर वर्ग में राजकीय हाई स्कूल कासिमपुर के सूर्य प्रकाश व नरेश कुमार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
Read More »खाद्य सुरक्षा एवं औशधि प्रशासन विभाग द्वारा बच्चों को खान पान की दी गयी जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन व जिलाधिकारी, कानपुर देहात के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औशधि प्रशासन विभाग जनपद कानपुर देहात द्वारा दिनांक 04 नवम्बर से 14 नवम्बर 2019 तक Eat Right- Eat Safe –Eat Sustainably अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत आज गुरूवार को राजकुमार गुप्ता, अभिहित अधिकारी, शैलेष दीक्षित, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुमांषु सचान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रूचि बाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं विनीता यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अकबरपुर स्थित अकबरपुर इण्टर काॅलेज एवं डेरापुर स्थित श्री मालवीय इण्टर काॅलेज जनपद कानपुर देहात में छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में 1228 छात्र एवं 1276 छात्राएं कुल 2504 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निम्न स्टैण्डर्ड टाॅकिंग प्वाइन्ट के बारे में बताया गया।
Read More »स्वयं सहायता समूहों और कारीगर क्लस्टरों को ‘जेम’ से जोड़ा जाएगा
एमएसएमई और स्टार्ट-अप्स की विकास गाथा में एक साझेदार होगा ‘जेम’
40 हजार खरीदार संगठनों का जेम पोर्टल पर पंजीकरण
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) खुद से एसएचजी (स्वयं सहायता समूहों) और कारीगर क्लस्टरों को जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, राज्य सरकारों के एम्पोरियम और विकास आयोग, हस्तशिल्प के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस आशय की घोषणा जेम के सीईओ तल्लीन कुमार ने कल नई दिल्ली में की। उत्पादों को वैसी स्थिति में एम्पोरियम उत्पादों के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा, जब भारत के कारीगरों द्वारा तैयार की जाने वाली अनूठी वस्तुओं को ‘जेम’ पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत तकनीकी समाधानों को ध्यान में रखने की दिशा में काम जारी है, ताकि कार्यशील पूंजी और वस्तुओं के सही स्थान के बारे में जानकारियां क्रेताओं एवं विक्रेताओं को प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकें।
पुलिस द्वारा किया गया बलवा ड्रिल रिहर्सल
पुलिस अधिकारियों संग थाना प्रभारियों ने लिया भाग
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल की मौजूदगी में महेन्द्र इण्टर कालेज चन्दौली में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ व मौजूदगी में बलवा ड्रिल का रिहर्सल करवाया गया। कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में उस पर नियंत्रण के लिए उक्त बलवा ड्रिल सुबह 07.30 बजे से प्रारम्भ होकर डेढ़ घंटे तक चला, जिसमें नियंत्रण के लिए भीड़ पर पानी का बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन वीरेन्द्र कुमार यादव ने अधिकारी और कर्मचारियों को बताया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई की जानी है। साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी।
हमारा देश “अनेकता में एकता की मिशाल” पेश करता है- जिलाधिकारी
जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में कृषि मण्डी परिसर में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में जनपद के समस्त ग्राम प्रधान, कोटेदार, सचिव ग्राम पंचायत, ए0एन0एम0, सहायक विकास अधिकारी (पं0), खण्ड विकास अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला दो पालियों में चली प्रथम पाली में बरहनी, सदर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ द्वितीय पाली में नियामताबाद, सकलड़ीहा, चहनियाॅ, एवं धानापुर सम्मलित था।
जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद को विकसित करना हम सभी का दायित्व है। हम सभी लोग आपसी तालमेल बनाकर बिना जाति, मजहब के भेदभाव से अपने जनपद के विकास के पहिये को तीव्र गति से आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करें। जिलाधिकारी ने जनपद के सम्भ्रान्त लोगों व जनमानस से अपील करते हुये कहा कि आगामी दिनोें में अयोध्या से संबंधित मा0 सुप्रीम कोर्ट सेे फैसला आने की सम्भावना के दृष्टिगत हम सभी को सौहार्द पूर्वक वातावरण बनाना है।
प्रदेश में प्याज के स्टाॅक की जांच कर जमाखोरी पर अंकुश लगाया जायेः मुख्य सचिव
प्रदेश की जनता को हर हालत में उचित दर अर्थात न्यूनतम दर पर प्याज उपलब्ध कराना सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी: राजेन्द्र कुमार तिवारी
प्रदेश में प्याज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए अन्य प्रदेशों महाराष्ट्र, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी प्याज आयात करने की व्यवस्थायें सुनिश्चित कराईं जायें: मुख्य सचिव
प्रमुख सचिव, उद्यान सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की प्रतिदिन बैठक कर प्रदेश की जनता को प्याज उपलब्धकराने हेतु की गई कार्यवाही की प्रगति से सायं छः बजे प्रतिदिन मुख्य सचिव को करायेंगे अवगत: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश की जनता को प्याज उचित दाम में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये हैं कि प्याज जमाखोरी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को हर हालत में उचित दर अर्थात न्यूनतम दर पर प्याज उपलब्ध कराना सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्याज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए अन्य प्रदेशों महाराष्ट्र, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी प्याज आयात करने की व्यवस्थायें सुनिश्चित कराईं जायें।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय में प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, खाद्य आयुक्त एवं निदेशक, मण्डी सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की जनता को प्याज उचित दर पर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्याज के हो रहे स्टाॅक का सत्यापन कराकर जमाखोरी पर अंकुश लगाया जाये।
श्री तिवारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रमुख सचिव, उद्यान प्रतिदिन सम्बंधित अधिकारियों की बैठक कर प्रदेश की जनता को न्यूनतम दर पर प्याज उपलब्ध कराने हेतु की गई कार्रवाई की समीक्षा करने के उपरांत सायं छः बजे प्रतिदिन नियमित रूप से प्रगति से मुख्य सचिव को अवगत करायेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्यान सुधीर गर्ग, खाद्य आयुक्त मनीष चौहान सहित निदेशक, मण्डी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।