Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीजीआईसी स्कूल में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

जीजीआईसी स्कूल में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज तहसील स्तरीय 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्तमान वर्ष 2019 में बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय स्वच्छ हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार पर तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में तहसील घाटमपुर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ आभा सिंह प्रोफेसर रसायन शास्त्र, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार भौतिक विज्ञान जनता महाविद्यालय,घाटमपुर। अशोक कुमार शुक्ला अध्यापक विज्ञान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर मौजूद रहे। जिनके द्वारा प्रतियोगिता में प्रस्तुत प्रोजेक्टों का अवलोकन एवं परीक्षण किया गया। सीनियर वर्ग में राजकीय हाई स्कूल कासिमपुर के सूर्य प्रकाश व नरेश कुमार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जूनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर की कुमारी प्रियांशी गुप्ता व कुमारी आस्था ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन में प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर जिला समन्वयक कार्यक्रम कानपुर नगर और समस्त विभागीय विद्यालयों के शिक्षक व कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। प्रधानाचार्य राजरानी पालीवाल ने बताया राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी बच्चों की एक अभिनव गतिविधियों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राएं तैयार किए गए प्रोजेक्ट अनुभव पत्र को विद्यालय स्तर से नोडल व तहसील तथा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत करते हैं। समान विचार वाले दो विद्यार्थी एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं। एक विद्यार्थी प्रोजेक्ट लीडर एवं एक सहभागी हो सकता है।