Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर बच्चो को बांटे फल

फिरोजाबाद। भारतीय जन चेतना के संवाहक, प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के पदाधिकारियों ने सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल बोधाश्रम में बच्चों को फल वितरित किये।समिति के जिलाध्यक्ष करुणा निधि गर्ग ने कहा कि स्व. बहुगुणा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और भारतीय राजनीति को नई दिशा देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद को शुशोभित किया। प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि हमे बहुगुणा के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Read More »

महापौर ने सुभाष तिराहे पर हो रहे सौंदर्यीकरण का लिया जायजा

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा सुभाष तिराहे पर कराएं जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद विजय शर्मा के संग निरीक्षण किया।सोमवार को मेयर नूतन राठौर निगम अधिकारियों संग सुभाष तिराहा पहुंची। जहॉ उन्होंने सुभाष तिराहे पर चल सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता संजय कुमार, अवर अभियंता विभोर कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा की तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ आयोजित

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग एस.एस. मैमोरियल महाविद्यालय उसायानी में आयोजित हुआ। जिसमें जिले के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को भाजपा ब्रज क्षेत्र के महामंत्री राकेश कुमार मिश्रा व द्वितीय सत्र में ब्रज क्षेत्र के नि. क्षेत्रीय मंत्री उदय प्रताप सिंह व तृतीय सत्र को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास को चरितार्थ करने वाली पार्टी है। जिसमें समाज के सभी वर्गों का सम्मान और स्वाभिमान सुरक्षित है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के प्रण को चरितार्थ करते हुए भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया। “सरकार का समर्पण” और “जनता की कृतज्ञता” का सही मेल तो ‘मोदी’ और ‘योगी’ ने ही करवाया है।

Read More »

अपेक्षित दहेज न मिलने के कारण शाकाहारी बहू से बनवाया मांस

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। दहेज के लिए प्रताड़ना का बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी में अपेक्षित दहेज न मिलने के कारण शाकाहारी बहू से जबरन मांस बनवाया गया है। मामला क्षेत्र के गांव पर्वत का पुरवा का है। जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव पारी की रहने वाली केवला देवी का कहना है कि उसने अपनी पुत्री मनीषा की शादी दो साल पहले ऊंचाहार के पर्वत का पुरवा गांव निवासी धर्मेंद्र से की थी। मनीषा शाकाहारी है और उसे मांस से दिक्कत होती है।

Read More »

बाइक से गिरने पर घायल हुई युवती

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित बस स्टैंड पर बाइक से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका सीएचसी में इलाज कराया गया है।सोमवार की दोपहर क्षेत्र के गंगश्री गांव निवासी शांति 23 वर्ष परिवार के ही एक युवक के साथ बाइक से किसी कार्य से ऊंचाहार आयी हुई थी, तभी बस स्टैंड पर बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर बैठी युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

Read More »

मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ को उठे सैकड़ों हाथ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।ऐसी इबादत जिसमें केवल मुल्क की सलामती और तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी गई। कौमी एकता के लिए परवरदिगार के सामने हाथ फैलाए गए। ये अद्भुद और मिसाल पेश करने वाला आयोजन मुस्तफाबाद कस्बे में रविवार शाम को इफ्तार और उससे पहले नमाज में देखने को मिला, जहां हर इंसान केवल हिंदुस्तानी नजर आ रहा था।ऊंचाहार के मुस्तफाबाद कस्बे में रहने वाले असद हुसैन एक सामाजिक कार्यकर्ता है। सामाजिक सद्भाव के लिए हमेशा काम करने वाले असद ने रविवार को रोजा इफ्तार का आयोजन किया था। उन्होंने इस इफ्तार को मुल्क की सलामती और तरक्की के लिए समर्पित किया था। उनके आमंत्रण पर सैकड़ों की संख्या में रोजेदार एकत्र हुए।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण एवं स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान। मिशन शक्ति एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में कम्पोजिट विद्यालय विकई विकासखंड ऊंचाहार जनपद रायबरेली में आयोजित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने संचारी रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया । स्कूल चलो अभियान रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने हेतु सभी शिक्षक एवं कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से अपील की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में तीस अप्रैल तक पूर्ण करना है। जिसके लिए हम सबको एक साथ काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस एस पांडे जी द्वारा किया गया।

Read More »

भुस की कालाबाजारी पर लगायें तत्काल रोक

हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे से मिलकर भुस की काला बाजारी रोकने को उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में गेहूं की फसल आने पर भुस 3 से लेकर 4 रूपये किलो के हिसाब से बिकता था। लेकिन इस साल कुछ जमाखोर प्रकृति के लोगों द्वारा भुस का भंडारण किया जा रहा है तथा जनपद से बाहर ले जाकर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। कुछ जमाखोर कालाबाजारी करने वाले तो उसको राजस्थान भी ले जा रहे हैं।

Read More »

मारपीट में एक महिला समेत तीन घायल

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला नौखेल में मामूली बात पर लाठी-डंडे चल गए। जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मोहल्ला नौखेल में किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई और जमकर लाठी-डंडे चले ।

Read More »

मायके वालों को बुलाकर पति व ससुर को पिटवाया

सिकंदराराऊ।पति से विवाद होने पर पत्नी ने फोन करके मायके वालों को बुला लिया। मायके वालों ने लाठी-डंडों व सरियों से पीटकर पति व ससुर को घायल कर दिया और उसकी पत्नी एवं बच्चों को अपने साथ ले गए। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।विजयपाल पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला गढ़ी बुंदू खां ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसका बेटा गौरव कुमार का 21 अप्रैल को घरेलू बातों को लेकर अपनी पत्नी पूनम से विवाद हो गया था।

Read More »