Saturday, September 21, 2024
Breaking News

सपाइयों ने संत गाडगे की 147 वी जयंती मनाई गई

हाथरस। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर स्वच्छता के जनक महामानव और राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज की 147 वी जयंती मनाई गई जिसकी अगुवाई पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके ने की और दर्ज़नों की संख्या में रजक समाज के लोग एकत्रित हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं व रजक समाज के लोगों ने संत गाडगे जी महाराज जी की छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय जसवंत सिंह यादव जी के निर्देश पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर सी लाल प्रजापति ने की वही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके ने बताया कि संत गाडगे महाराज गरीबों व निर्धनों के लिए महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब उन्होंने भीख मांग-मांगकर बनावाया, किंतु अपने सारे जीवन में इस महापुरुष ने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई।

Read More »

ग्रामीण विकास आत्म निर्भर भारत का आधार पर राष्ट्रीय सेमिनार 25 व 26 को

हाथरस। भारत देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी के तहत आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को सफल बनाने के लिए श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा संपोशित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे देश से करीब 200 शोधकर्ता भाग लेंगे और वह ग्रामीण विकास व आत्मनिर्भर भारत का आधार पर मंथन करेंगे।
शहर के आगरा रोड पर नवीपुर रोड स्थित आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर आज आयोजित प्रेस वार्ता में कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर इंदु वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा संपोशित तथा श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 25 व 26 फरवरी को विद्यालय परिसर में आयोजित की जा रही है।

Read More »

आर्य समाज का 69 वां वार्षिक महोत्सव 24 से

हाथरस। आर्य समाज नयागंज का 69 वां वार्षिक महोत्सव 24, 25 व 26 फरवरी को भारी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और वार्षिक महोत्सव की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। वहीं महोत्सव में देश के ओजस्वी एवं क्रांतिकारी वक्ता व भजनोपदेशक आदि भाग लेंगे और उपदेश एवं भजनों के माध्यम से अलख जगाएंगे।
आर्य समाज नयागंज के मंत्री वेदप्रकाश आर्य शास्त्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि आर्य समाज नयागंज का 69 वां वार्षिक महोत्सव 24, 25 व 26 फरवरी को भारी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और वार्षिक महोत्सव में ओजस्वी, क्रांतिकारी वक्ता पं. योगेश भारद्वाज, भजनोपदेशक कैलाश कर्मठ कोलकाता, कन्या गुरुकुल सासनी की मुख्य अधिष्ठात्री पवित्रा विद्यालंकार, स्वामी अमलानंद, स्वामी निर्भयानंद, आचार्य स्वदेश मथुरा, पंडित भीष्म आचार्य बिजनौर आदि अनेक वैदिक विद्वान भाग लेंगे।

Read More »

सपा ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

हाथरस। समाजवादी पार्टी के नेता रामनारायण काके के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांग पत्र ओसी कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सासनी क्षेत्र के गांव बाँधनू में सड़क दुर्घटना में मृतक 4 लोगों व घायल हुए लोगों को उचित मुआवजा देने के अलावा विधानसभा क्षेत्र हाथरस सुरक्षित में बड़े पैमाने पर गड्ढा युक्त सड़कें हैं। शहर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जलभराव जगह-जगह हो रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। आवारा जानवरों से फसल को काफी नुकसान और किसानों को घायल किया जाता है जिससे कई किसानों की मृत्यु हो चुकी है। माइनर रजबहा में सिंचाई का समय है, पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। बिजली समय से नहीं मिल पा रही है। किसान मंडी में सामान लाने ले जाने के लिए और कोल्ड स्टोर का भाड़ा बढ़ने से उनको उचित मूल्य नहीं मिल पाता है तथा अब आलू की खुदाई शुरू हो गई है, किसानों को पूरी तरह से सुविधा मिलनी चाहिए। सभी विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। लूट, हत्या, बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की बहुत ही किल्लत है और रेफर सेंटर बना हुआ है। उक्त समस्याओं के समाधान की मांग की है।

Read More »

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ईशा दुहन को दी गई भावपूर्ण विदाई

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में चलो चंदौली अभियान, टूरिज्म को बढ़ावा देने के दृष्टिगत किये गए विशेष प्रयासों, जन कल्याणकारी एवं विकास कार्याे इत्यादि के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्याे की सराहना की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद की बेहतरी के लिए पुरजोर प्रयास किये गए। योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया। जनसमस्याओं का ससमय समाधान सुनिश्चित किया गया। जनपद के सुदूर व पिछड़े क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों के विषय में जन चौपालों के माध्यम से आमजन को उनके बीच पहुंचकर उन्हें जानकारी प्रदान करने के साथ ही लाभान्वित करने का कार्य किया गया। टूरिज़्म को बढ़ावा देने के दृष्टिगत ठोस प्रयास सहित अनेक कार्य किये गये। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रभावी कार्यान्वयन में जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही मीडिया व जनपदवासियों का अत्यंत सहयोग रहा।

Read More »

पब्लिक एवं न्याय विभाग के मध्य की कड़ी है पीएलबी-सचिव

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय के तत्वावधान में पैरा लीगल वॉलिटिंयर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ यजुर्वेन्द्र विक्रम सिंह सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला जज ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव ने पीएलबी को पब्लिक एवं न्याय विभाग के मध्य की कड़ी बताया।

Read More »

छात्राओं ने साक्षरता रैली निकाल ग्रामवासियों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा बुधवार को साक्षरता जागरूकता रैली दौलतपुर गांव में निकाली गई। रैली में छात्राओं ने पढ़ेंगे पढ़ाएंगे जीवन सफल बनाएंगे, शिक्षा जीवन का आधार इसके बिना सब बेकार, हम सब ने यह ठाना है शिक्षा को अपनाना है आदि प्रेरक नारे लगाते हुए गांव वासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके बाद छात्राओं ने अलग-अलग टोली बनाकर गांव में भ्रमण करते हुए बच्चों को समझाया कि पढ़ने रोजाना जाना चाहिए। शिक्षा से परिवार व समाज दोनों का विकास होता है।

Read More »

टीबी जांच में आएगी तेजी, सैंपल ट्रांसपोर्टरों का प्रशिक्षण पूर्ण

फिरोजाबाद। टीबी उन्मूलन के तहत मरीजों की जांच में तेजी लाने के लिए जनपद में 22 सैंपल ट्रांसपोर्टरों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भूमिका बहुत अहम है। इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा ट्रांसपोर्टरों और सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया है।
सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया टीबी संभावित लक्षण वाले लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की जांच अवश्य कराएं। साथ ही उपचाराधीन रोगी दवा का सेवन लगातार करते रहें। दवा बीच में छोड़ने पर रोगी को अधिक परेशानी हो सकती है। डीटीओ डॉ बृजमोहन ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचओ और ट्रांसपोर्टरों को बताया गया है कि टीबी संक्रमण पर अंकुश लगाने को समय पर संभावित लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर उनके नमूने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर एकत्र किए जाएं और उसी दिन नजदीकी जांच केंद्र पर भेजा जाये, जिससे टीबी रोगियों की जांच शीघ्र हो सके। डॉ बृजमोहन ने बताया कि जनपद में 22 टीबी सैंपल ट्रांसपोर्टर हैं। एक सैंपल ट्रांसपोर्टर को चार से सात हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से सैंपल ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रांसपोर्टर द्वारा बलगम एकत्र करने के बाद नजदीकी जांच केंद्र तक पहुंचाने के लिए रूट चार्ट और माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।

Read More »

ग्लास फैक्ट्री चौकीदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

-दोस्त ही निकला हत्यारा, शराब पीते वक्त चंद रूपयों को लेकर हुआ था विवाद
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने बीते दिन बेंदी गांव की पुलिया के पास हुई महाराज सिंह उर्फ विपिन नामक युवक की हत्या मामले का 24 घंटे में अंदर खुलासा करते हुये आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते दिन बेंदी गांव की पुलिया के पास सुबह एक युवक महाराज सिंह की हत्या सिर कुचल कर हुई थी। मृतक किसी मित्र के यहां बर्थडे पार्टी में गया था। वहां कुछ दोस्तों संग शराब पी थी, जहां उसके दोस्त से कुछ पैसों के लेनदेने के लिए विवाद हुआ। इस विवाद में ही मुन्नेश नामक व्यक्ति ने सिर पर ईट प्रहार कर हत्या कर दी।

Read More »

बच्चों से आत्मीय रिश्ता बनाएं शिक्षक-जया शर्मा

फिरोजाबाद। बातचीत एक जरिया है जिसके माध्यम से बच्चों की कल्पनाओं, सोच आदि को विस्तार दिया जा सकता है। पढ़ने-लिखने के लिए भी एक जमीन तैयार होती है। बच्चों के पूर्व अनुभवों को कक्षा में तवज्जो मिलने पर सीखने की गुंजाइश काफी बढ़ जाती है। बातचीत के जरिए बच्चों में पढ़ने-लिखने के कौशल के विकास की गुंजाइश उभरती है। धीरे-धीरे इस बातचीत से लेखन भी विकसित होता है। उक्त विचार सिरौलिया प्राथमिक विद्यालय में हुई संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक में एसआरजी जया शर्मा ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि भाषा का ज्ञान मौखिक उच्चारित भाषा से ही प्रारम्भ होता है और बच्चा इसे सुनकर-बोलकर सीखता है। हम अपने दैनिक जीवन में मौखिक भाषा का ही अधिकाधिक प्रयोग करते हैं। स्कूली दिनचर्या में प्रवेश के समय हर बच्चे के पास मौखिक भाषा के रूप में एक अनुभवजनित पूंजी होती है। यानी यह स्पष्ट होना चाहिए कि भाषा शिक्षण की कक्षा में बातचीत की प्रक्रियाओं पर ध्यान देना अत्यन्त उपयोगी होगा। ताकि बच्चे विवेकपूर्ण रूप से सुन सकें और प्रभावी रूप से अपनी बात रख सकें। बातचीत, पढ़ना-लिखना सीखने के बुनियादी कौशलों को आधार देती है। साथ ही हमारे सोचने के तरीकों में भी धार लाती है।

Read More »