Sunday, November 17, 2024
Breaking News

दोहरे हत्याकांड में आरोपी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की

हाथरस, जन सामना संवाददात। शहर के दिल्ली वाला मौहल्ला निवासी मनोज कुमार कौशिक ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार से शिकायत करते हुये कहा है कि उनके बेटे अंशुल कौशिक व उसके दोस्त केशव की हत्या का आरोपी प्रवक्ता कुर्की आदेश होने के बावजूद भी कालेज में डयूटी कर रहा है।
श्री कौशिक ने कहा है कि पुलिस ने कई बार प्रवक्ता की तलाश करने का खोखला दावा किया है। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुये कहा है कि पुलिस ने प्रवक्ता की गिरफ्तारी की कोशिश ही नहीं की। फर्जी दबिश दिखाकर आरोपी प्रवक्ता के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया, मुनादी भी कराई गई। अब कोर्ट ने आरोपी के घर की कुर्की करने के आदेश भी दे दिये हैं। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराते हुये मुरलीधर गजानन्द पौलीटैक्निक कालेज के प्रवक्ता बांकेलाल यादव को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। पुलिस ने बाद में एफआर लगाकर आरोपी प्रवक्ता को रिहा कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी की ओर से दाखिल आपत्ति भी निरस्त कर दी थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आरोपी के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिये हैं। आरोपियों के विरूद्ध नोटिस चस्पा व कुर्की करने के वारंट भी जारी किये हैं, लेकिन पुलिस ने इन वारंटों की तामील नहीं की है। मनोज कौशिक ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग की है।

Read More »

जनपदों में गौ मंत्रालय बनवाये जाने से गायों की दुर्दशा होगी बंद

हाथरस, जन सामना संवाददात। बहुउद्देश्यीय आदर्श शिक्षा एवं स्वयंसेवी संस्थान के संस्थापक सुनील कुमार टाईगर ने देश में हो रही गायों की दुर्दशा को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, न्यायाधीश, प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, सांसद राजेश दिवाकर आदि को पत्र भेजकर देश में गायों की सुरक्षा हेतु गौपालकों का पंजीकरण कराने व गौहत्या पर रोक लगाने के लिये सभी प्रांतों में समान व सख्त कानून बनवाये जाने के साथ-साथ सभी जनपदों में अलग विभाग व गौ मंत्रालय बनवाये जाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि गांवों में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सैक्रेटी, ग्राम विकास अधिकारियों एवं प्रधानों के माध्यम से तथा शहर में सभासदों के माध्यम से नगर पालिका द्वारा गाय पालने वाले गौपालकों का पंजीकरण होना चाहिये। गौपालक अगर गाय को बेचता है या दान में देता है तो गाय खरीदने वाले व्यक्ति का पंजीकरण फोटो व आधार कार्ड पर होना चाहिये। मृत गाय को दफनाने का प्रावधान भी निर्धारित होना चाहिये। जो गौपालक सुबह व शाम को गायों का दूध निकालकर उन्हें खुला छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये। आवारा घूमने वाली गायों की सुरक्षा के लिये जनपद स्तर पर गौशालाओं का निर्माण सरकारों को कराना चाहिये। गायों से उत्पन्न गोबर व गौमूत्र को अनुसंधन केन्द्रों के माध्यम से उपयोगी बनाने तथा दूध के क्रियान्वयन के लिये भी उचित व्यवस्था हेतु प्रावधान निर्धारित करने चाहिये। अन्य धर्म के अनुयायियों के लिये भी स्वेच्छा से गाय रखने का प्रावधान तय करना चाहिये। प्रतिवर्ष प्रधान, सेक्रेटियों, सभासदों या फिर किसी सक्षम एजेन्सी द्वारा गायों का सत्यापन होना चाहिये।

Read More »

नया सवेरा नगर विकास योजनान्र्तगत पात्र लोगों से मांगे आवेदन

हाथरस, जन सामना संवाददात। जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा जलेसर रोड हाथरस स्थित मा.काॅशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना संशोधित नया सवेरा नगर विकास योजनान्र्तगत पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जलेसर रोड हाथरस में शहर के गरीब आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने हेतु 952 आवास बनाये गये हैं। अद्यतन प्राप्त आवेदन पत्रों की जाॅच जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा की जा रही है। उन्होंने नगर पालिका परिषद हाथरस की सीमान्र्तगत निवास करने वाले गरीब लोगों, जिनके पास अपना आवास नहीं है, को डूडा कार्यालय में अपना आवेदन करने को कहा है। उन्होंने आवेदन करने के लिये निर्धारित अर्हताओं की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक संबंधित निकाय या शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिये। आवेदन के साथ मतदाता सूची/राशनकार्ड/पहचानपत्र संलग्न करना होगा। आवेदक को बीपीएल कार्ड नहीं होने पर गरीबी की रेखा से नीचे का आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। विकलांग होने पर आवेदक को विकलांगता प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रति परिवार 30 वर्गमीटर मानक मानते हुए योजनान्र्तगत आवास आबंटित किया जा सकता है। आवास आबंटन में निराश्रित वृद्ध, विधवा, विकलांग लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी।

Read More »

असेण्ट स्कूल में पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित असेण्ट पब्लिक स्कूल मे शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तिम दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संजय सचान नगर पालिकाध्यक्ष व स्कूल चेयरमैन रमेश वर्मा द्वारा विद्यालय में दिनाँक 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चल रही इस प्रतियोगिता मंे प्रतिभाग करने वाले पी0जी0 से कक्षा-12 तक के सभी कक्षा वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता छात्रो को पुरूस्कृत किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत श्री गणेश व सरस्वती वन्दना के गायन और नृत्य के साथ हुयी। कक्षा-10 की छात्रा शैली वर्मा और शिवांगी शर्मा, सजल त्रिपाठी ने नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि संजय सचान का स्वागत विद्यालय चेयरमैन रमेश वर्मा व निदेशक मुकेश कुमार माथुर एवं प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी द्वारा फूलमाला व बैज लगाकर किया गया। अतिथि द्वारा विद्यालय वैण्ड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की और अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पी0टी0आई0 भूपेन्द्र सचान, नवीन प्रजापति, मनीष बघेल एवं स्कूल परिवार के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नृपेन्द्र सचान द्वारा किया गया।

Read More »

पालिका पुलिस ने हटाया अतिक्रमण

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मुख्य मार्गों में फैले अमिक्रमण से जूझ रही स्थानीय जनता व राहगीरो को राहत दिलाने के लिये शुक्रवार दोपहर कस्बा चैकी पुलिस व नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कस्बे के मुख्य चैराहा से पोस्ट आफिस रोड तक दोनों साइडो मे नाले तक के अवैध कब्जो को नगर पालिका सफाई दस्ते ने जे0सी0बी0 मशीन, लोडर ट्रैक्टर व डी0सी0एम0 के सहयोग में ध्वस्त कर दिये। मुख्य चैराहे से जहानाबाद रोड की तरफ बढ़े अभियान को भारतीय स्टेट बैंक के ए0टी0एम0 के पास वरिष्ठ नेता विजय सचान ने रोक दिया। उनका कहना था कि पहले मुनादी कराकर व नोटिस देकर फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी उसके बाद कार्यवाही करो। तीन दिन के लिये अभियान रोका गया है। इस मौके पर नगर पालिका बाबू पप्पू दीक्षित, सुधीर सचान, बदरूद्दीन, बाबूराम, बल भद्दर व एक सैकड़ो सफाई कर्मियो के अलावा कस्बा चैकी इंचार्ज दिनेश मौर्य व पुलिस बल मौजूद रहा।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में ग्रामीण की मौत।

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। तेज रफ्तार डग्गामार वैन की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को परीक्षण के लिये भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम भाट निवासी राम आसरे यादव का पुत्र उदय यादव शुक्रवार सुबह जानवरों को चराने जा रहा था। हाइवे रोड पार करते समय कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार वैन ने युवक के टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली, घायल युवक को पतारा स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

Read More »

तलबारबाजी प्रतियोगिता हुई आयोजित

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान के जिला खेल कार्यालय फिरोजाबाद के द्वारा दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम फिरोजाबाद के जिला स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिकाओं की तलबारबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हरीहरनाथ वर्मा, जिला समन्वय अधिकारी नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला क्रीड़ाधिकारी रानी प्रकाश द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के 57 बालक एवं 34 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नरेंद्र उपाध्याय सचिव जिला जूडो संघ, शैलेंद्र पालीवाल सचिव जिला ओलम्पिक संघ, अनिल लहरी सचिव जिला महिला क्रिकेट संघ, महेंद्र तैलंग, रामबाबू कुशवाहा, प्रखर पटेल, सुमन सिंह, गौरव पाराशर, सागर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Read More »

हिन्दू हित चिन्तक सदस्यता अभियान को प्रभारी नियुक्त

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मक्खनपुर स्थित रामश्याम मंदिर पर बजरंग दल की समीक्षा बैठक महन्त मनमोहन पचैरी एवं विभाग संयोजक पं. वीनेश भाई की देखरेख में हुई। जिसमें हिन्दू हित चिन्तक सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिये प्रभारी नियुक्त किये गये। बैठक में प्रखंडों से आये बजरंगियों ने सदस्यता अभियान का ब्यौरा विभाग संयोजक को दिया। विभाग संयोजक पं. वीनेश भाई ने कहा कि जनपद में 50 हजार हिन्दू हित चिन्तकांे के लक्ष्य के सापेक्ष 40 प्रतिशत सदस्य बन चुके हैं। 15 जनवरी तक चलने वाले अभियान को गति प्रदान करने के लिये प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। जिससे समय के सापेक्ष लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने पं. हरीश राजौरिया को टूण्डला प्रखण्ड ब्लाॅक, संजय लाला नारखी प्रखण्ड, सुनहरी लला जाटव एका प्रखण्ड, आचमन उपाध्याय मदनपुर प्रखण्ड, दिनेश तिवारी शिकोहाबाद प्रखण्ड, अनिल वाल्मीकि जसराना प्रखण्ड, बन्टू राठौर को फिरोजाबाद प्रखण्ड का प्रभारी घोषित किया गया। बैठक में निशान्त यादव, रामनिवास गुर्जर, रवी गर्ग, उमेश यादव, विकास शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने बीती देर रात कई स्थानों का किया निरीक्षण

2016-12-30-01-ravijansaamnaनगर मजिस्ट्रेट-एसडीएम संग बांटे गरीबों को कंबल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कडाके की सर्दी व शीतलहर से बचाव के लिए गुरूवार रात्रि 11 बजे जिलाधिकारी राजेश प्रकाश, नगर मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग की टीम ने सुभाष चैराहा, बस स्टेंड, स्टेशन रोड व स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले निराश्रत व असहाय 165 लोगों को कम्बल वितरण किए गये। कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जलने वाले अलावों का निरीक्षण कर देखा कि जलने वाले अलावों पर पर्याप्त लकडी है या नहीं उन्होंने अलावों पर हाथ सेकते लोगों से पूरी जानकारी प्राप्त की । जिलाधिकारी ने सुभाष चैराहे पर रिक्शा चालक किशोरी लाल, सर्वेश, रघुवीर, महावीर, गुडडू, सुरेंद्र व अलाव पर हाथ सेकते अन्य असहाय लोगों को अपने स्थिलों से कम्बल उढाये इसी क्रम में बस स्टेंड पर बाहर लेटे बुधिया, छक्क्न लाल, रामजी लाल आदि एवं रेलवे स्टेशन पर मीना देवी, गोपाल, राजपाल, रामवती सहित स्टेशन पर खुले में लेटे अनेकों लोगों को कम्बल वितरण किए।
कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टेशन रैन वसेरा के चैकीदार ओमप्रकाश को निर्देश दिए कि जब तक रैन वसेरे में जगह रहे तब तक किसी भी असहाय को लेटने से मना न किया जाये । उन्होंने रैन वसेरों के ठेकेदारों से बात कर उन्हें फटकार लगाई कि वह सघन निरीक्षण कर रैन वसेरों की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त रखें। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त दो लोगों को मौके पर ही प्रभारी निरीक्षक उत्तर श्री प्रकाश को बुलाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निराश्रत व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किए जा रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव हेतु राजस्व विभाग को 2.50 लाख धनराशि का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसे जनपद की पांचो तहसीलों फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूण्डला, जसराना व सिरसागंज में 50 हजार प्रति तहसील कि हिसाब से वितरित किया गया है ओर सभी उपजिलाधिकारियों को व नगरायुक्त एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायतों को निर्देश दिए गये हैं कि वह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाना तथा अच्छी गुणवत्ता व आवश्यक सुविधाओं के साथ रैन वसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Read More »

जसराना से रामवीर सिंह यादव प्रत्याशी घोषित होने पर हर्ष

सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने किया मिष्ठान वितरण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा जसराना क्षेत्र से छठवीं बार विधायक रामवीर सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया। यह खबर जैसे ही उनके समर्थकों को मिली, उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी। सपा कार्यालय पर उपस्थित जसराना विधायक के पुत्र सपा जिलाध्यक्ष अमोल यादव ने कहा कि जनपद में सबसे पहले जसराना क्षेत्र से टिकट घोषित होने से यह साबित हो गया पार्टी एवं जनता एवं वरिष्ठ सम्मानीय नेताओं को उनके परिवार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा जनपद की सभी पांचों सीटों पर सपा का परचम लहरायेगा। सपा जिला उपाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने जनपद फिरोजाबाद से घोषित पार्टी प्रत्याशियों के प्रति आस्था व्यक्त करते हुये पार्टी कार्यालय पर मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर शराफत अली, जितेंद्र यादव, अनीप यादव, नितिन वर्मा, मधुकर वर्मा, विनय वाल्मीकि, अनिल यादव, दीपू यादव, हसन ईसार रिजवी, इंद्रवती यादव, कृष्णमुरारी यादव, आरिफ अब्बासी, धर्मेंद्र यादव, प्रेमपाल यादव जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड, डा. ब्रजेश यादव, अवधेश यादव सीटू आदि उपस्थित रहे।

Read More »