Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दोहरे हत्याकांड में आरोपी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की

दोहरे हत्याकांड में आरोपी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की

हाथरस, जन सामना संवाददात। शहर के दिल्ली वाला मौहल्ला निवासी मनोज कुमार कौशिक ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार से शिकायत करते हुये कहा है कि उनके बेटे अंशुल कौशिक व उसके दोस्त केशव की हत्या का आरोपी प्रवक्ता कुर्की आदेश होने के बावजूद भी कालेज में डयूटी कर रहा है।
श्री कौशिक ने कहा है कि पुलिस ने कई बार प्रवक्ता की तलाश करने का खोखला दावा किया है। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुये कहा है कि पुलिस ने प्रवक्ता की गिरफ्तारी की कोशिश ही नहीं की। फर्जी दबिश दिखाकर आरोपी प्रवक्ता के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया, मुनादी भी कराई गई। अब कोर्ट ने आरोपी के घर की कुर्की करने के आदेश भी दे दिये हैं। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराते हुये मुरलीधर गजानन्द पौलीटैक्निक कालेज के प्रवक्ता बांकेलाल यादव को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। पुलिस ने बाद में एफआर लगाकर आरोपी प्रवक्ता को रिहा कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी की ओर से दाखिल आपत्ति भी निरस्त कर दी थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आरोपी के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिये हैं। आरोपियों के विरूद्ध नोटिस चस्पा व कुर्की करने के वारंट भी जारी किये हैं, लेकिन पुलिस ने इन वारंटों की तामील नहीं की है। मनोज कौशिक ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग की है।