Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

फिरोजाबाद। भारत सरकार, एमएसएमई उद्यम सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा दाऊदयाल महिला कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वीडियो पावर पॉइंट के माध्यम से छात्राओं को लोन के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने लघु उद्योग एवं सूक्ष्म लघु उद्योग के बारे में छात्रो को जानकारी प्रदान की। अभिषेक सिंह सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा ने कहा कि देश में बेरोजगारी के कारण युवाओं में अवेयरनेस की कमी है। वह शिक्षित होने के बाबजूद अपने परिवार का जीवन यापन नहीं कर पा रहे है।

Read More »

रंगभरी एकादशी पर टेसू के फूल से बने रंग से होली खेलेंगे बांके बिहारी लाल

मथुरा। कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में होली का उत्सव एक अलग ही महत्व रखता है। ब्रज मंडल में होली का महोत्सव लगातार 40 दिनों तक मनाया जाता है। यहां पर होली बसंत पंचमी के दिन से ही प्रारंभ हो जाती है और होली तक निरंतर चलती ही रहती है। इस उत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियां प्रारंभ कर जाती है। वही वृंदावन के सुप्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी के दिन से ठाकुर जी अपने भक्तों के साथ टेसू फूल से बने रंगों से होली खेलते हैं। वही इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत नितिन सावरिया ने बताया कि ठाकुर बांके बिहारी लाल मंदिर में वैसे तो होली का आगाज बसंत पंचमी से ही हो जाता है, लेकिन रंगभरनी एकादशी से गीले रंगों का प्रयोग किया जाता है। इस दिन ठाकुर जी अपने कमर में फेटा बांध के गोपियों के साथ होली खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं और पिचकारी भर भर के अपने भक्तों पर प्रसाद रूपी टेसू फूल से बने रंग को उड़ाते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि हर वर्ष रंगभरनी एकादशी से पहले ही बाहर से टेसू के फूलों को मंगाया जाता है और उनको पानी में डुबोकर रखा जाता है।

Read More »

गोवर्धन के कच्चे परिक्रमा मार्ग में नहीं चुभेंगी श्रद्धालुओं के पैरों में कंकडी

⇒कमिश्नर ने किया गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण
⇒परिक्रमा मार्ग में गंदगी मिलने पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
मथुरा। गिरिराज धाम पहुंचे मंडलायुक्त आगरा अमित कुमार गुप्ता ने डीएम पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के साथ गोवर्धन दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी। इसके बाद गिरिराज परिक्रमा मार्ग और बस अड्डे का निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों के साथ आगामी होली को लेकर बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बुधवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बस अड्डे के निरीक्षण के दौरान प्रवेश द्वार पर पेड़ की पेंटिंग बनवाने के निर्देश विप्रा के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप को दिए। उसके बाद बस स्टैंड पर बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग का निरीक्षण किया। वहीं डीएम पुलकित खरे ने बस अड्डे के रजिस्टर को चेक किया और परिक्रमा मार्ग में बिखरी पड़ी गंदगी पर कमिश्नर अमित गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त की।

Read More »

अप्रेंटिसशिप मेला 28 फरवरी को

मथुरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मथुरा का अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 28 फरवरी को राजकीय आईटीआई कैम्पस वृन्दावन रोड मथुरा में आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2018, 2019, 2020, 2021 एवं 2022 आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी एवं अन्य इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी नौकरी करना चाहते हैं वे 28 फरवरी को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं स्वप्रमाणित फोटोप्रति तथा अन्य अभिलेख जैसे शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स प्रातः 10 बजे उक्त संस्थान में उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।

Read More »

डीजे बजाने को लेकर बारातियों व घरातियों के बीच कहासुनी के बाद हुई मारपीट

ऊंचाहार, रायबरेली। बुधवार को गाँव निवासी रामनाथ की बेटी की शादी थी। बारात क्षेत्र के जब्बारीपुर गांव से आई थी। रात्रि में डीजे पर नाचते हुए बाराती दरवाजे पहुंचे और उसी दौरान बताते हैं कि रामनाथ के भतीजे श्याम कुमार से बारातियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना में एक पक्ष से श्याम कुमार व बाराती पक्ष से विकास कुमार 17 वर्ष, आकाश 19 वर्ष निवासी पूरनशाहपुर व अंकित 12 वर्ष निवासी जब्बारीपुर घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने बराती पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
गुरुवार को घायल हुए श्याम कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

Read More »

सम्मेलनः एकता और नियमों के निर्धारण को मंथन करेंगे विप्र

मथुरा। समाज में एकता और समयानुसार बदलावों को नियमबद्ध किए जाने को लेकर 26 फरवरी को विप्र समाज एकता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। जिसमें समाज विभिन्न पहलुओं को लेकर मंथन करेंगे और समाज के विकास के लिए परिणाम देने का प्रयास करेंगे। इसको लेकर तैयारियां की गई हैं। शहर के रामनगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में गुरूवार को पत्रकार वार्ता में विप्र बंधुओं ने विराट विप्र एकता सम्मेलन को लेकर जानकारी दी। पंडित जगदीश शर्मा सुपानियां ने बताया कि 26 की सुबह से हाईवे स्थित होटल दिल्ली दरबार में सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें मथुरा, अलीगढ, फिरोजाबाद, आगरा व हरियाणा व राजस्थान से भी विप्र जन भाग लेंगे। हजारों विप्रों के कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।

Read More »

पांच वर्ष से अधिक लंबित वादों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाएं अधिकारी – डीएम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में चकबंदी का कार्य चकबंदी आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जाए, प्रस्ताव समस्त काश्तकारों को बांटा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में चकबंदी से सम्बन्धित स्पष्ट कार्य योजना तैयार कर शीघ्र उन्हें प्रस्तुत की जाए। उन्होंने चकबंदी अधिकारी सलोन एवं हरचंदपुर के कार्यों में शिथिलता पाये जाने पर जवाब तलब करने तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में चकबंदी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।

Read More »

सपाइयों ने संत गाडगे की 147 वी जयंती मनाई गई

हाथरस। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर स्वच्छता के जनक महामानव और राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज की 147 वी जयंती मनाई गई जिसकी अगुवाई पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके ने की और दर्ज़नों की संख्या में रजक समाज के लोग एकत्रित हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं व रजक समाज के लोगों ने संत गाडगे जी महाराज जी की छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय जसवंत सिंह यादव जी के निर्देश पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर सी लाल प्रजापति ने की वही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके ने बताया कि संत गाडगे महाराज गरीबों व निर्धनों के लिए महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब उन्होंने भीख मांग-मांगकर बनावाया, किंतु अपने सारे जीवन में इस महापुरुष ने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई।

Read More »

ग्रामीण विकास आत्म निर्भर भारत का आधार पर राष्ट्रीय सेमिनार 25 व 26 को

हाथरस। भारत देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी के तहत आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को सफल बनाने के लिए श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा संपोशित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे देश से करीब 200 शोधकर्ता भाग लेंगे और वह ग्रामीण विकास व आत्मनिर्भर भारत का आधार पर मंथन करेंगे।
शहर के आगरा रोड पर नवीपुर रोड स्थित आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर आज आयोजित प्रेस वार्ता में कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर इंदु वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा संपोशित तथा श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 25 व 26 फरवरी को विद्यालय परिसर में आयोजित की जा रही है।

Read More »

आर्य समाज का 69 वां वार्षिक महोत्सव 24 से

हाथरस। आर्य समाज नयागंज का 69 वां वार्षिक महोत्सव 24, 25 व 26 फरवरी को भारी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और वार्षिक महोत्सव की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। वहीं महोत्सव में देश के ओजस्वी एवं क्रांतिकारी वक्ता व भजनोपदेशक आदि भाग लेंगे और उपदेश एवं भजनों के माध्यम से अलख जगाएंगे।
आर्य समाज नयागंज के मंत्री वेदप्रकाश आर्य शास्त्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि आर्य समाज नयागंज का 69 वां वार्षिक महोत्सव 24, 25 व 26 फरवरी को भारी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और वार्षिक महोत्सव में ओजस्वी, क्रांतिकारी वक्ता पं. योगेश भारद्वाज, भजनोपदेशक कैलाश कर्मठ कोलकाता, कन्या गुरुकुल सासनी की मुख्य अधिष्ठात्री पवित्रा विद्यालंकार, स्वामी अमलानंद, स्वामी निर्भयानंद, आचार्य स्वदेश मथुरा, पंडित भीष्म आचार्य बिजनौर आदि अनेक वैदिक विद्वान भाग लेंगे।

Read More »