Monday, November 25, 2024
Breaking News

धनतेरस एवं दीवाली की तैयारियों के लिए सजा बाजार, ग्राहकों का इंतजार

फिरोजाबाद। धनतेरस को पांच दिचवसीय दिपावली महोत्सव शुरू हो जायेगा। जिसको लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में विभिन्न प्रकार के आर्टिफिशियल फूल, ज्वैलरी, कपडा, बर्तन बाजार, इलैक्ट्रोनिक बाजार सज गया है। धनतेरस की पूर्व संध्या पर शहर का प्रमुख बाजार से लेकर विभिन्न बाजारों में दुकाने सज गई है। मंगलवार को धनतेरस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसको लेकर इलैक्ट्रोनिक्स, फर्नीचर के अलावा सोने-चॉदी की दुकानों पर ग्राहकों को लेकर आकर्षण उपहार देकर उनको लुभाया जायेगा। जिससे धनतेरस पर अच्छी ब्रिकी हो सके। इसके अलावा भी आर्टिफिशयल ज्वैलरी, फूल आदि की दुकानें भी सज गई है। दीपावली पर घर को सजानें के लिए विभिन्न प्रकार के सजावट का सामान उपलब्ध है। जो कि अलग ही छटा बिखेरेगा। बाजारों में बंदनवार, बिजली के दीपक, रंगोली के अलावा सजावट के अन्य सामान उपलब्ध है।

Read More »

लोक निर्माण विभाग ठेकेदार एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

हाथरस। लोक निर्माण विभाग, हाथरस के ठेकदारों बन्धुओं की मीटिंग का आयोजन जैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट में किया गया। जिसमें पी० डब्लू० डी० हाथरस के ठेकेदार एसोसिएशन के मनोनीत अध्यक्ष अनिल कुमार एवं अलीगढ़ मण्डल के अध्यक्ष किशन कुमार सारस्वत को ठेकेदार एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसमे हाथरस जनपद के उपाध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा, राजकुमार पोनिया को कोषाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा को व सचिव चिंतन पाठक को व महामंत्री राजेश सारश्वत (मीडिया प्रभारी) मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी व एटा ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।

Read More »

आरेडिका में सर्तकता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024 की शुरूआत सोमवार की गई। इस अवसर पर सतर्कता प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने नीतिपरक कार्य पद्धतियों को अपनाने, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देने तथा रिश्वत न लेने और न देने की नीति संहिताओं का अनुपालन करने के लिए शपथ दिलायी। इसी के साथ ही अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर शपथ ग्रहण की।
प्रशासनिक सभागार में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राजीव खण्डेलवाल ने ‘‘गुणवत्ता में सुधार और सर्तकता पहलुओं ‘‘ पर एक प्रजेण्टेशन के माध्यम से समझाया कि हम किस प्रकार एक गुणवत्ता में सुधार के लिए एक लिखित योजना बना सकते हैं जिससे बड़ी आसानी से गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है।

Read More »

हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रहित में हिंदू सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें राष्ट्रहित में हिंदू सनातन बोर्ड का गठन करने, मंदिर के महंत को प्रतिमाह वेतन देने, उ.प्र. के जनपदों में चोरी छिपे चल रहे अवेध बूचड़खाने को पूर्णतह बंद कराये जाने, अवैध पशुओ की कटान पर रोक लगाने, गौकशी करने वालों के खिलाफ हत्या की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर एनएसस की कार्यवाही करने, मंदिर पूजा स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किये जाने के साथ धर्म न्यास बोर्ड का गठन कर उनके सुपुर्द किये जाने की मांग की है।

Read More »

महफिल कव्वाली में देश के मशहूर कव्वालों ने पेश किये कलाम

फिरोजाबाद। हजरत सूफी सय्यद मखदूम अबरार हसन शाह हसनी रहमतुल्लाह अलैह के 45 वें उर्स के तीसरे दिन कुल शरीफ का आयोजन किया गया।
देश के कोने-कोने से आए हुए हिंदू और मुस्लिम जायरिनो, मुरीदन, बुजुर्ग, महिलाएं, नौजवान एवं बच्चों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर चादर चढ़ाकर अपनी-अपनी मुरादे मांगी। उसके बाद महफिल कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर कव्वालों ने अपने कलाम पेश किया। जो कि देर रात तक चलता रहा। रविवार को सुबह नौ बजे अबरारी मुसाफिर खाना इमामबाड़े से सदल का जुलूस निकाला जायेगा। जो कि शीशग्रान, झमैया टोला, नालबंद चौराहा, सदर बाजार, इमामबाड़ा चौराहा, घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सेंट्रल चौराहे से कटरा पठानान ज्वेलरी मार्केट होता हुआ शाही मस्जिद, दरगाह अबरारिया पर समाप्त होगा।

Read More »

खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा छोटे व्यापारियों का किया जा रहा उत्पीड़न

मोदनवाल महासभा ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय श्री कान्यकुब्ज वैश्य (हलवाई) मोदनवाल महासभा द्वारा रमेश मोदनवाल की अध्यक्षता में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया गया कि नमूने एवं अनुज्ञप्ति के नाम पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा मिष्ठान एवं अन्य व्यापारियों का दोहन किया जा रहा है। जिससे सम्पूर्ण व्यापारी समाज आर्थिक प मानसिक रूप से तनाव में है। पत्र में सीएम से व्यापारी हितों कि रक्षा करने के लिए कहा गया है।
व्यापारियों ने कहा कि नमूने एवं अनुज्ञप्ति के नाम पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा छोटे-छोटे व्यापारियो (मिष्ठान आदि) पर वास्तविक बिक्री से अधिक के श्रेणी का अनुज्ञा पत्र बनवाने हेतु दबाव बनाकर उत्पीडन किया जा रहा है।
नगर निगम, पालिका परिषद एवं नगर पंचायत आदि में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की हर घर को स्वच्छ नल से पानी पहुँचाने की योजना है।

Read More »

पंडित सुरेशदत्त गौड़ की मनाई गई 34 वीं पुण्यतिथि

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ नगर पंचायत कार्यालय में 1962 से 90 तक के अध्यक्ष रहे पूर्व अध्यक्ष स्व. पंडित सुरेशदत्त गौड़ की 34वीं पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत स्वामी दिव्यानंद गिरि ने कहा कि अदम्य साहस और कार्य कुशलता के रूप में स्व. सुरेश दत्त गौड़ डलमऊ के नागरिकों के हृदय में आज भी जीवंत हैं। आज उनसे प्रेरणा लेकर ऐसे ही समाज सेवा सब को करनी चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि पूज्य पिता हमेशा से गरीब एवं असहायों की मदद के लिए रात दिन तत्पर रहते थे और किसी असहाय एवं गरीब व्यक्तियों के लिए हर स्तर पर सदैव संघर्ष किया करते थे।

Read More »

विद्यालय में ‘दीपांजलि’ उत्सव का किया आयोजन

कानपुर। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी में शनिवार को दीपावली से पहले उत्सव का शानदार माहौल देखने को मिला। विद्यालय में ‘दीपांजलि’ उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारत के सबसे बड़े पर्व दीपावली का भव्य स्वागत करना था।
इस कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों के लिए रंगोली एवं बंदनवार प्रतियोगिता, फैशन शो, फ्लैश मॉब, तंबोला और कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर का मुख्य आकर्षण गरबा रहा, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दीपांजलि उत्सव में खाने-पीने के लिए भी कई स्टॉल लगाए गए थे। डांस कॉर्नर पर सभी ने जमकर नृत्य किया, जबकि सेल्फी कॉर्नर पर तस्वीरें खींचने की होड़ लगी रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि दीपावली रोशनी का त्योहार है और हमें सभी के जीवन में प्रकाश लाने की आवश्यकता है। यह कार्यक्रम बच्चों में दूसरों के जीवन को रोशनी से भरने की सामुदायिकता की भावना विकसित करेगा।

Read More »

ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया आयोजन

सलोन, रायबरेली। ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह वर्ष 2024/25 का आयोजन मिनी स्टेडियम सलोन में किया गया। जिसमें सभी 13 न्याय पंचायतों के विजेता प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर रस्तोगी, नगर पंचायत अध्यक्ष, रहे। उद्घाटन अवसर पर 100 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। सीमित संसाधनों में जिस प्रकार बेसिक शिक्षकों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, वह बधाई के पात्र हैं।
खेल को संपन्न कराने में निर्णायक मंडल में मोहम्मद सिद्दीक खान, पप्पू रमेश, चांद बाबू, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, वेद प्रकाश, सुनील कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार, खेल प्रभारी कदीर अहमद, जूनियर शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉक्टर साधना शर्मा एवं मोहम्मद वसीम शकील अहमद गौरव शर्मा ने विशेष सहयोग कर कार्यक्रम को सफलता के साथ संपन्न कराया। विजेता छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया।

Read More »

घनी आबादी में बन रहा था नकली घी, जिला प्रशासन ने दो मकान किये सील

हाथरस। शहर में नकली देशी घी बनाने का अवैध धंधा भी काफी फल फूल रहा है। शुक्रवार को नकली देशी घी बनने की सूचना पर शहर के बीचों बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने कई स्थानों पर छापेमारी की। प्रशासन ने दो स्थानो पर नकली देशी घी बनाने की काफी सामग्री कुछ कंपनियों के रैफर और अन्य सामान बरामद किया। आपको अवगत करा दंे कि शहर के बीच घनी गलियों में छोटे छोटे मकानों में यह अवैध धंधा चल रहा है। दोनो मकानों को जिला प्रशासन ने सील किया है। सूचना पर अपर जिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने पुलिस फोर्स के शहर के चौबे वाली गली बजरिया, जैन गली में छापेमारी की। जिसमे वहा छोटे छोटे मकान में नकली घी बनाने की सामग्री और काफी सामान बरामद हुआ।

Read More »