Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालय में ‘दीपांजलि’ उत्सव का किया आयोजन

विद्यालय में ‘दीपांजलि’ उत्सव का किया आयोजन

कानपुर। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी में शनिवार को दीपावली से पहले उत्सव का शानदार माहौल देखने को मिला। विद्यालय में ‘दीपांजलि’ उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारत के सबसे बड़े पर्व दीपावली का भव्य स्वागत करना था।
इस कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों के लिए रंगोली एवं बंदनवार प्रतियोगिता, फैशन शो, फ्लैश मॉब, तंबोला और कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर का मुख्य आकर्षण गरबा रहा, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दीपांजलि उत्सव में खाने-पीने के लिए भी कई स्टॉल लगाए गए थे। डांस कॉर्नर पर सभी ने जमकर नृत्य किया, जबकि सेल्फी कॉर्नर पर तस्वीरें खींचने की होड़ लगी रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि दीपावली रोशनी का त्योहार है और हमें सभी के जीवन में प्रकाश लाने की आवश्यकता है। यह कार्यक्रम बच्चों में दूसरों के जीवन को रोशनी से भरने की सामुदायिकता की भावना विकसित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि नई पीढ़ी को हमारे पर्वों के बारे में जानकारी देना और खुशियों को साझा करना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर म्यूजिकल डांस ड्रामा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुपरहाउस के प्रबंध निदेशक मुख़्तारूल अमीन, सह-निर्देशिका शाहिना अमीन, जफरुल अमीन, सह-निवेशिका फिरदौस अमीन, निषेध कटिहार, लवकेश और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।