सलोन, रायबरेली। ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह वर्ष 2024/25 का आयोजन मिनी स्टेडियम सलोन में किया गया। जिसमें सभी 13 न्याय पंचायतों के विजेता प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर रस्तोगी, नगर पंचायत अध्यक्ष, रहे। उद्घाटन अवसर पर 100 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। सीमित संसाधनों में जिस प्रकार बेसिक शिक्षकों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, वह बधाई के पात्र हैं।
खेल को संपन्न कराने में निर्णायक मंडल में मोहम्मद सिद्दीक खान, पप्पू रमेश, चांद बाबू, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, वेद प्रकाश, सुनील कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार, खेल प्रभारी कदीर अहमद, जूनियर शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉक्टर साधना शर्मा एवं मोहम्मद वसीम शकील अहमद गौरव शर्मा ने विशेष सहयोग कर कार्यक्रम को सफलता के साथ संपन्न कराया। विजेता छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के महामंत्री मोहम्मद अयूब खान एवं पूर्व प्रधान अध्यापक एहतिशाम अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद जहदी, फैज मोहम्मद, मोहम्मद इस्माइल खान ने नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। बच्चे पढ़ने के समय शिक्षा ग्रहण करें और खेल के समय खेलें।
प्राथमिक बालिका वर्ग में मखदूमपुर की गौरी चैंपियन रही जबकि जूनियर बालक वर्ग में आदित्य पहाड़गढ़ चैंपियन रहे। परिणाम कुछ इस प्रकार रहा:
50 मीटर बालक वर्ग में:
अंकेश बरवलिया: प्रथम
आर्यन पारी: द्वितीय
100 मीटर में:
कार्तिक सांडा सैदन: प्रथम
आर्यन पारी: द्वितीय
200 मीटर में:
सौरभ ममुनी: प्रथम
आर्यन पारी: द्वितीय
400 मीटर में:
अभिषेक ममुनी: प्रथम
सचिन ममुनी: द्वितीय
बालिका वर्ग में: 50 मीटर में:
गौरी (मखदूमपुर): प्रथम
सोनाक्षी (मखदूमपुर): द्वितीय
100 मीटर में:
गौरी (मखदूमपुर): प्रथम
आरुषि (सांडा सैदन): द्वितीय
200 मीटर में:
गौरी (मखदूमपुर): प्रथम
सोनाक्षी (मखदूमपुर): द्वितीय
400 मीटर में:
गौरी (मखदूमपुर): प्रथम
नैंसी (मखदूमपुर): द्वितीय
जूनियर बालिका वर्ग में: 100 मीटर दौड़ में:
अल्फिया (ममुनी): प्रथम
मोनी (पहाड़गढ़): द्वितीय
200 मीटर में:
मोनी (पहाड़गढ़): प्रथम
मुस्कान (पारी): द्वितीय
400 मीटर में:
सोनी (बिजवलिया): प्रथम
मोनी (पहाड़गढ़): द्वितीय
600 मीटर दौड़ में:
मोनी (पहाड़गढ़): प्रथम
श्रेजल (कसिहा): द्वितीय
इसके अतिरिक्त, बालक एवं बालिका कबड्डी वर्ग में टीम पकसरावा विजेता एवं टीम सलोन उपविजेता रही। खो खो के खेल में भी बच्चों ने तन्मयता और लगन के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर साधना शर्मा एवं कदीर अहमद ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।