Thursday, November 28, 2024
Breaking News

एसडीएम ने झोलाछाप चिकित्सकों के यहां की छापेमारी

सासनी। एसडीएम श्रीमती अंजली गंगवार ने क्षेत्र. के झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की। जिसमें कई चिकित्सकों के अभिलेख पूरे न होने पर खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी को लेकर झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मच गई। कई चिकित्सक अपने क्लीनिकों को छोडकर भाग गये। और कई चिकित्सक अपने क्लीनिकों में बंद हो गये। कुछ ने अपने शटर गिरा दिए। वहीं एसडीएम ने पूर्णानांद आयुर्वेदिक ओषधालय का भी निरीक्षण किया। जहां डा. लोकेश शर्मा द्वारा एसडीएम को अपने सभी अभिलेख दिखाए और कहीं भी कोई त्रुटि नहीं मिली।

Read More »

खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण, मची खलबली

सासनी। कस्बा में डीएम रमेश रंजन के आदेशानुसार अफसरों ने चैकिंग अभियान चलाकर पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तहसील वार बीज निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी नामित कर बीज की दुकानों जांच कराने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में तहसील सासनी में उप कृषि निदेशक हंसराज एवं संतोष कुमार ने खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। बीज की दुकानों पर छापे की कार्यवाही की खबर पाते ही दुकानदारों मे खलबली मच गई।

Read More »

पुलिस ने पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

सासनी। बुधवार को एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव ने मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें। समस्या का समाधान किया जाएगा।

Read More »

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह 

हाथरस। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में बार-बार बुलाये जाने एवं केंद्र सरकार द्वारा अपनी ताकत का दुरुपयोग कर एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाने और केंद्र सरकार द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में किया गया।

Read More »

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ महोत्सव में मिली बिजली की जानकारी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य 2047’ के तत्वाधान में 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की श्रृंखला में 27 जुलाई को उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर, रायबरेली में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व अधीक्षण अभियंता वाई एन राव ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में 75 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुए उपलब्धियों जैसे-वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गईं। साथ ही ऊर्जा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।

Read More »

पटल परिवर्तन के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार

हाथरस। बागला जिला अस्पताल परिसर में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की गई। परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कहना है कि समूचे उत्तर प्रदेश भर में सरकार ने नीति विरुद्ध बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों के पटल परिवर्तन किए हैं।

Read More »

महिला सहित सर्पों ने तीन को डंसा

हाथरस। जनपद में सर्प दंश की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। सर्प दंश की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय किसी के पास नहीं है सिर्फ सावधानी के। आज भी दो महिलाओं सहित तीन लोगों को सर्प ने डस लिया। जबकि एक महिला उपचार के दौरान जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।
जनपद के अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है और इसी क्रम में थाना सासनी के गांव अकबरपुर निवासी किशनलाल पुत्र पीतम्बर सिंह व विवेक पुत्र विनोद कुमार निवासी खोड़ा सहपऊ को सर्प ने डस लिया। जिससे उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका उपचार जारी है।

Read More »

पुत्री की ससुराल में पिता व पुत्री से मारपीट

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी एक पिता आज अपनी पुत्री के ससुराल में जाकर पुत्री की कुशलक्षेम पूछने पहुंचा तो ससुरालियों द्वारा पिता व पुत्री के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और पिता पुत्री को पड़ोसियों ने जैसे-तैसे बचाया। वहीं घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई जिस पर उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र खचेरमल ने अपनी पुत्री काजल की शादी शहर के मोहल्ला रमनपुर निवासी पवन के साथ की थी लेकिन बताया जाता है पवन लगभग 1 साल से लापता है और उनकी पुत्री अपने पति के आने की उम्मीद में ससुराल में बिना पति के ही रह रही है। बताते हैं ससुराल में रह रही पुत्री के साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट आदि किए जाने की जानकारी जब ओमप्रकाश को मिली तो आज अपनी पुत्री के ससुराल पुत्री की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे और पुत्री से मारपीट के बारे में बात की तो आरोप है कि ससुरालियों द्वारा ओमप्रकाश व उनकी पुत्री काजल के साथ लाठी डंडा व लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया तथा उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों द्वारा बचाया गया। वहीं घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया तथा पिता द्वारा घटना की रिपोर्ट हेतु थाना पुलिस को तहरीर दे दी गई

Read More »

प्रधान की दबंगई के विरोध में किसानों का तहसील में धरना

ग्राम प्रधान पर नियम विरूद्ध चकरोड निकलवाने व मनरेगा पैसा दुरूपयोग का आरोप: मांग

हाथरस। तहसील क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ में एक दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक छोटे किसान के खेत में से जबरन चक मार्ग निकाल दिए जाने से किसान की खेती का रकबा जहां कम हो गया है। वहीं किसान द्वारा अधिकारियों के लगातार चक्कर काटने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिलने पर अब किसान द्वारा आज से तहसील प्रांगण में धरना देकर अनशन शुरू कर दिया गया है और इसके बावजूद भी किसान को न्याय नहीं मिला तो किसान ने आमरण अनशन भी किए जाने का ऐलान किया है। धरना एवं अनशन के दौरान किसान के साथ गांव के तमाम अन्य किसान भी मौजूद थे। साथ ही ग्राम प्रधान के मनरेगा कार्यों की जांच कराये जाने की मांग की गई है।

Read More »

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से की गई ठगी

क्राइम ब्रांच की टीम ने एक नाइजीरियन युवक सहित चार को कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से दबोचा
कानपुर, अवनीश सिंह। जाजमऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले दीप मण्डल बीटेक इंजीनियर है जो कि चेन्नई स्थित एक कंपनी में बतौर प्रोडक्शन इंजीनियर के पद में कार्यरत थे। गत वर्ष जून में एक अमेरिकी कंपनी के नाम से जॉब ऑफर ईमेल में आया था। दीप ने उसे नौकरी का ऑफर लेटर समझ कर आगे की प्रक्रिया बढ़ा दी। उसके कुछ दिन बाद अमेरिकी कंपनी के नाम से लूलू एल जॉनसन नामक व्यक्ति से फोन पर बात हुई। वीजा के नाम पर उस व्यक्ति ने दीप से 12800 रुपए की मांग की जिसे दीप ने गौरव उप्रेती नाम के व्यक्ति के आईसीआईसीआई बैंक के खाते में भेज दिए।

Read More »