Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह 

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह 

हाथरस। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में बार-बार बुलाये जाने एवं केंद्र सरकार द्वारा अपनी ताकत का दुरुपयोग कर एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाने और केंद्र सरकार द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में किया गया।
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास संघर्ष, बलिदान, कुर्बानी, त्याग, तपस्या से भरा हुआ है। देश की आजादी से लेकर आज तक गांधी परिवार ने देश हित के लिए कार्य किया है। पंडित नेहरू ने शाही विलासताओं को छोड़ जेल की यात्राएं सहीं। इंदिरा गांधी के खून का एक-एक कतरा इस भारत की माटी में मिला। राजीव गांधी ने अपने प्राणों को इस देश के ऊपर न्योछावर कर दिया और आज ऐसी त्यागी देवी जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री पद को त्याग दिया हो, उनके खिलाफ भाजपा षड्यंत्र रचती है। देश के प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी को बचाने के लिए अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हैं। अरे सोनिया गांधी ने तो उस कुर्सी को त्याग दिया था जिस कुर्सी को देश के प्रधानमंत्री बचाना चाहते हैं। केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। क्योंकि आज हर मोर्चे पर सरकार विफल है। इसलिए सही व जनहित के मुद्दों पर चर्चा न कर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और यदि इसी प्रकार सरकार के गलत मानसिकता वाले निर्णय रहे तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी। कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यकर्ता जेल जाने से नहीं डरता। अंत में सीओ के पहुंचने पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य व कांग्रेसियों ने उन्हें राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सत्याग्रह में शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम, सेवादल जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट, ेब-ेज
विभाग के प्रदेश सचिव योगेश कुमार ओके एवं जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह, सिकन्द्राराऊ विधानसभा प्रत्याशी डॉ. छवि वार्ष्णेय, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौतम एडवोकेट, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अविनाश चंद्र पचौरी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, सिकन्द्राराऊ नगर अध्यक्ष अखलाक भारती, मैंडू नगर अध्यक्ष साबिर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष नावेद खान, सत्य प्रकाश शर्मा, जैनुद्दीन जैन एडवोकेट, नारायण प्रसाद पिप्पल, जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्निहोत्री, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशिक, जेपी पांडे, मुन्ना लाल शर्मा, मुबीन खान, बबलू, कपिल नरूला, चौधरी उदल सिंह, जिला सचिव हरी शंकर वर्मा, संदीप कश्यप, सत्यपाल सिंह माहौर, सेवादल न्यूज जिला अध्यक्ष ठाकुर आकाश सिंह पौरुष, कस्तूरी देवी, लता, शब्द रूप, बबलू, मोहम्मद तौसीफ, अंकित, अमित कुमार, बबलू, अर्जुन, लव कुश, कालीचरण बघेल, रामचंद्र आदि मौजूद थे।