Thursday, November 28, 2024
Breaking News

108 एंबुलेंस सेवा बनी महिलाओं के लिए वरदान, रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म

सिकंदराराऊ ।एंबुलेंस सेवा पर सूचनाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। आए दिन एंबुलेंस में अस्पताल लाते समय प्रसूताओं द्वारा बच्चे को जन्म दिया जा रहा है। इससे पहले एंबुलेंस अथवा वाहन के अभाव में प्रसूता और उनके बच्चों की समय पर इलाज न मिलने के कारण मौत हो जाती थी । शुक्रवार को एक और महिला ने 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। गांव गिरधरपुर निवासी रीना पत्नी हरिओम ने गांव छीतीपुर के पास सरकारी अस्पताल ले जाते समय 108 एंबुलेंस में ही बच्चे को सकुशल जन्म दिया । प्रसव पीड़ा बढने पर ईएमटी भानु प्रताप एवं पायलट सतेंद्र द्वारा प्रसव कराया गया ।

Read More »

स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ाजी की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन,लगभग 26000 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा

रायबरेली सहित 7 राज्यों में लगे 140 निशुल्क मेडिकल कैंप

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा जी की स्वर्गीय पत्नी श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की सातवीं पुण्य तिथि देश भर में मनाई गई। वही जनपदों में निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित कर ब्लडप्रेशर शुगर जांच सहित बड़े बड़े डॉक्टरों ने मरीजो को सेहत सम्बन्धी निःशुल्क परामर्श दिये और डॉक्टरों ने खुशी जताई कि पंजाब केसरी के बैनर तले विजय चोपड़ा जी की स्वर्गीय पत्नी स्वदेश चोपड़ा पुण्यतिथि पर गरीब मरीजो को निःशुल्क इलाज करने का मौका मिला। जनपद रायबरेली में भी ब्लाक खीरो कस्बे में अग्निहोत्री क्लीनिक में डॉक्टर अग्निहोत्री के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। लगभग एक दर्जन मरीजो की शुगर व ब्लडप्रेशर जांच की गई। वही एक दर्जन से ज्यादा मरीजो को जांच के बाद उचित दवाये व उपचार कर परामर्श देकर बेहतर इलाज की सलाह दी गयी।

Read More »

डीएम व एसपी ने आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत भवरेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा आगामी श्रावण मास की कावड़ यात्रा के अवसर मे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बछरावाँ क्षेत्र स्थित भवरेश्वर मंदिर परिसर एवं घाट का निरीक्षण किया गया तथा आगामी श्रावण मास कावड़ यात्रा को सकुशल/शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु मन्दिर को जाड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर कावड़ियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

Read More »

परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनेगा विश्व जनसंख्या दिवस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है| इस साल यह दिवस जिला चिकित्सालय सहित सभी 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों(सीएचसी), 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), 327 उपकेन्द्रों और 189 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया जाएगा | इस दिन मुख्यमंत्री प्रदेश के किसी भी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम आशा कार्यकर्ता और परिवार नियोजन की सेवा ले चुके या लेने वाले लाभार्थी से वर्चुअल माध्यम से रूबरू होकर परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में बात करेंगे | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने दी | उन्होंने बताया कि इस साल विश्व जनसंख्या दिवस “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय-लिखो तरक्की का नया अध्याय” थीम के साथ मनाया जाएगा |

Read More »

आशा बहुओं ने सीएचसी के अधिकारियों पर लगाई आरोपों की झड़ी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । सीएचसी में आयोजित क्लस्टर बैठक में आशा बहुओं ने जमकर हंगामा काटा और सीएचसी के अधिकारियों पर आरोपों की झड़ी लगा दी, हालांकि अधीक्षक ने काफी देर समझाने के बाद आशा बहुओं को शांत कराया,उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।सभागार में सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल की अध्यक्षता में क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें एएनएम व आशा बहुएं मौजूद थी। बैठक की शुरुआत में ही आशा बहुओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया, जिस सभागार में बैठक आयोजित की गई थी। वहां आशा बहुओं को भीषण गर्मी के बीच फर्श पर बिठाया गया था ।आशा बहुओं का आरोप था कि उनसे लगातार काम लिया जा रहा है, यहां तक कि अवकाश के दिन रविवार को भी उन लोगों की किसी न किसी कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन पिछले पांच महीने से उन लोगों द्वारा किये गए किसी भी कार्य का भुगतान नहीं किया गया।

Read More »

भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे स्थानीय अधिकारी शिकायतकर्ता ही हो रहा प्रताड़ित

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे अचली ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से ग्रामीणों द्वारा की गई थी। बताते चलें शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जांच कर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिया था। जिसमें अधिकारियों की सांठगांठ से उसी ग्राम पंचायत अधिकारी को जांच सौंपी गई जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। ग्रामीणों का कहना हैं जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही हैं भ्रष्टाचारियों को बचाने में स्थानीय अधिकारी लगे हुए हैं उल्टा शिकायतकर्ता को प्रताड़ित किया जा रहा हैं।

Read More »

मुख्य लाइन से काटकर जर्जर लाइन से सप्लाई देने पर सैकड़ों घरों की आपूर्ति हुई बाधित

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिजली विभाग के कर्मचारियों के अजीब अजीब कारनामे सामने आते हैं । उनके कारनामों से जनता परेशान है । ताजा मामला कंदरावा क्षेत्र का है । जहां मुख्य लाइन से तार काटकर जर्जर बिजली लाइन से आपूर्ति दी जा रही है। जिससे निर्बाध आपूर्ति बाधित हो गई है ।क्षेत्र के गंगा कटरी क्षेत्र के करीब एक सौ गांवों के लिए कंदरावा फीडर नाम से विद्युत लाइन है । यह लाइन ऊंचाहार नगर स्थित उपकेंद्र से जुड़ी हुई है । इधर कुछ दिन पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस फीडर की मुख्य लाइन को काट दिया गया है । उसके स्थान पर पुरानी जर्जर विद्युत लाइन से क्षेत्र को आपूर्ति चालू की गई है ।

Read More »

बरसात व बाढ़ सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम व बाढ आदि से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां को पूरी व दुरूस्त रखे। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, समस्त एसडीएम जलभराव जल जमाव आदि के प्रति सतर्क व संवेदनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे। बाढ़ व जल भराव, सुखे तालाब आदि पर नजर रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करे। तालाबों व पोखरों को साफ-सुथरा करवा ले ताकि बरसात के पानी से तालाब भी भर जाए तथा पानी साफ-सुथरा रहे।जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा ने बाढ़/अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव व राहत कार्यो के प्रबंधन एवं बाढ़ राहत के लिए जनपद स्तर पर कार्यरत धीरज कुमार श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी (बाढ़) नामित किया गया है तथा बाढ़ कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसका संचालन प्रतिदिन 24 घंटे के आधार पर किया जायेगा। कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या- 0535-2203320, 9454418979, 9454418981 तथा नोडल अधिकारी का मो0नं0 639490333 है।

Read More »

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाल संरक्षण समिति की बैठक में दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विकास खण्ड राही के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गई। अध्यक्ष द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक के सम्बन्ध में विशेष रूप से एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा कर अपने सुझाव दिये। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल द्वारा अवगत कराया गया कि सीपीएस योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं ग्राम स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है उनके कार्यो एवं दायित्वों के बारे में समिति को विस्तार से बताया गया है। बाल कल्याण समिति रायबरेली में अध्यक्ष व सदस्यों की पूर्व में नियुक्ति की गई है। जो अपने कार्यो का भली-भांति निर्वहन कर रहे है।

Read More »

दीवानी न्यायालय में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में 13 अगस्त 2022 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अभिनव जैन द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन मामले, बीमा से सम्बन्धित मामले, राजस्व से संबंधित मामले, विद्युत से संबंधित मामले, जल से संबंधित मामले, सर्विस में वेतन एवं भत्ते से सम्बन्धित, श्रम से सम्बन्धित, मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित, पारिवारिक मामले एवं अन्य छोटे-मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

Read More »