Sunday, September 22, 2024
Breaking News

समय के साथ बहुत पुराना व दिलचस्प इतिहास है मथुरा वृंदावन रेलवे ट्रैक का

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन से मथुरा तक विकसित किए जा रहे रेलवे ट्रैक को लेकर मथुरा वृंदावन की जनता आंदोलित है। लोगों की दिलचस्पी इस विरोध के कारणो को जानने में भी है। मथुरा वृंदावन रेलवे लाइन का इतिहास बेहद दिलचस्प है। बताया जाता है कि जयपुर घराने के राजा सवाई माधव सिंह (द्वितीय) द्वारा वृंदावन में जयपुर मंदिर (राधा माधव) का निर्माण कराया गया था। इसके लिए 1905 से 1908 के बीच जयपुर और धौलपुर से लाल पत्थरों की ढुलाई के लिए राजा सवाई माधव सिंह द्वारा तत्कालीन ब्रिटिश शासकों से विशेष अनुमति लेकर यह मीटर गेज लाइन बिछाई गई थी। मंदिर परिसर में ही अस्थायी रूप से स्टेशन भी बनाया गया था। राधा माधव मंदिर के निर्माण में रेल से पत्थरों की ढुलाई के कारण मंदिर का निर्माण 23 मई 1917 में पूरा हुआ और इस अवसर पर ठाकुरजी का पाटोत्सव मनाया गया। इस मंदिर के निर्माण में 40 वर्ष का समय लगा था। इस रेल लाइन को अब डेढ़ सौ वर्ष के बाद गेज परिवर्तन करने का काम उत्तर मध्य रेलवे ने शुरू हुआ है। यह रेलवे लाइन मथुरा वृंदावन के बीच 12 किलोमीटर के मीटर गेज रेल ट्रैक के रूप में थी, जिस पर कभी वृन्दावन से बैशाली एक्सप्रेस नोर्थ बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन तक सवारी गाड़ी के रूप में अप एण्ड डाउन किया करती थी तथा मालगाड़ी भी वृन्दावन के कुछ व्यापारियों के लिए नोर्थ बंगाल से कुछ माल लेकर आती व जाती थी।

Read More »

हापुड़ हिंसा के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हापुड़ हिंसा के विरोध में जनपद के अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर किया और पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव के नेतृत्व में वकीलों ने हापुड़ की घटना के विरोध में पैदल मार्च करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। वकीलों की मांग थी कि हापुड़ में वकीलों के साथ मारपीट करने वाले डीएम और एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यालय पर ही वकील धरने पर बैठ गए और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि हापुड़ में पुलिस ने मनमानी करते हुए वकीलों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। जब तक वह मुकदमे वापस नहीं होंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Read More »

शिविर में महिला शक्ति पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा एस.एन. मेडिकल कॉलेज में एक रक्त शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने 10 यूनिट रक्तदान कर लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की।
संस्था की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और कई बीमारियां दूर होती हैं। हार्ट अटैक के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद माना जाता है। इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का जोखिम भी कम होता है।
प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य एक्सीडेंट में घायल मरीजों को ब्लड मिल उपलब्ध हो सके। साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके।
वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने बताया कि ग्रुप की सदस्यों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया गया।

Read More »

भाकियू ने प्रदर्शन कर सरकार पर लगाये गम्भीर आरोप

मथुराः संवाददाता। भाकियू चढूनी के पदाधिकारियों ने सोमवार को आरोप लगाया कि किसान समस्याओं की अनदेखी कर सरकार किसानों को चिढ़ा रही है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
किसान टैंक चौराहे पर एकत्रित हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि किसान लंबे समय से एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। देश में युवाओं के सामने बेरोजगारी की गंभीर समस्या है। किसानों को उसकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है, आलू किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। दूसरी तरफ लागत मूल्य, खाद, बिजली, डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं।

Read More »

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की नवीन जिला कार्यकारिणी गठित

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के निर्देशानुसार व प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिये गए निर्णय अनुसार जनपदीय कार्यसमिति के पुनर्गठन व निर्वाचन का कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हुआ।
चुनाव पर्यवेक्षक यादवेंद्र शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री यूटा उत्तर प्रदेश, चुनाव अधिकारी ओमजी पोरवाल जिलाध्यक्ष यूटा औरैया, केशव दीक्षित जिलाध्यक्ष यूटा आगरा एवं केके शर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष यूटा आगरा के निर्देशन में निर्वाचन का कार्य संपन्न कराया गया।

Read More »

पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्म महोत्सव सम्पन्न

मथुरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम के साथ समापन हुआ। इस पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ मंगल कलश स्थापना से हुआ। तत्पश्चात हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ, श्याम सुंदर लाल का महा अभिषेक, महा आरती, विशाल फूल बंगला एवं 56 भोग, बधाई गीत, नंद महोत्सव, ब्रजमंडल के विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ विशाल नगर संकीर्तन शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
श्री कृष्णा गोपालानंद देव गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में देश ही नहीं अपितु विदेश से भी भक्त अपने आराध्य के महोत्सव में सम्मिलित होने आए हैं। ठाकुर राधा श्याम सुंदर सप्त देवालयों में से एक मंदिर है, जो की अत्यंत प्राचीन है। नगर शोभायात्रा में वृंदावन के सप्त देवालयों के मंदिर की झांकी के साथ साथ गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय के आचार्य पीठ, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अलावा देश के कोने कोने से आए भक्त सम्मिलित हुए।

Read More »

वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद्र जैन का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खॉ ने उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में जैन विद्वान, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी अनूप चंद्र जैन का उनके 82 वें जन्म दिवस पर पगड़ी बांधकर, शॉल उड़ाकर, माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान पार्षद अकरम अंसारी, निर्मल जैन एड, संजय जैन पीआरओ, अमित वार्ष्णेय, शुभम राजपूत, राजू भाई ट्रांसपोर्ट, अनवर हुसैन बबलू, सचिन वार्ष्णेय, सैफ चौधरी मौजूद रहे।

Read More »

महाराजा अग्रसैन जयंती के संयोजक बनाये गये भारतेन्द्र अर्ग्रवाल

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला लोहामंडी पर आयोजित की गई। इस मौके पर सर्व सम्मति से भारतेन्द्र अग्रवाल राजू को वर्ष 2023-24 के लिए महाराजा अग्रसैन जयंती का संयोजक बनाया गया। साथ ही 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसैन की भव्ध्य शोभायात्रा धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया।

Read More »

पंजीकृत मजदूरों को आयुष्मान कार्ड देने की मांग की

रायबरेली। समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक द्वारा जिले के पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा जिला संगठन की समीक्षा बैठक सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आयोजित की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मजदूरों के रोजगार के अवसर भाजपा सरकार समाप्त कर रोजगार छीनने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ करोड़ तीस लाख पंजीकृत मजदूर है, परन्तु उनमें से अधिकांश के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट है। प्रदेश अध्यक्ष ने उ0प्र0 सरकार से मांग की कि पंजीकृत मजदूरों को आयुष्मान कार्ड दिया जाए।
जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूरों के प्रोत्साहन के लिए रोजगार के अवसर के साथ मुुफ्त साईकिल वितरण करने का कार्य किया था। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उन जनहित की योजनाओं को बन्द कर मजदूरों को निराश किया है। मनरेगा जैसी योजनाओ में मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

Read More »

दर्शनार्थ तीर्थयात्रियों का दल रवाना

मथुरा। बालाजी तीर्थ यात्रा मंडल के तत्वावधान में सोमवार को 49 सदस्यीय दल श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन), रामेश्वरम, कन्याकुमारी की यात्रा पर रवाना हुआ। इस दौरान नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने सभी का स्वागत किया। बताया गया कि यह दल 20 सितंबर को कोसी वापस आएगा। मंडल के संयोजक सुभाष गोयल, पदम दलाल ने बताया कि इस दौरान श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन), तिरुपति बालाजी, कांचीपुरम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, कोडाइकनाल में प्रकृति के अनुभवों का आनंद लेगें। मदुरै में प्राचीन स्थलों के दर्शन के बाद कोसी लौटेगें।
इस मौके पर चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि जब किसी की प्रबल पुण्यवानी होती है, तब कहीं जाकर व्यक्ति को तीर्थ यात्रा करने का अवसर मिलता है और यात्रा करने के बाद वह स्वयं को धन्य मानता है। तीर्थ यात्रा करने से धर्म के प्रति आस्था में अभिवृद्धि होती है। निरोगी काया होने के साथ जीवन काल में हुए पापों का प्रायश्चित कर पाप भी धूल जाते हैं।

Read More »