Monday, September 23, 2024
Breaking News

मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन स्थित कार्यालयों एवं अनुभागों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित कार्यालय एवं अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय एवं सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखें। पत्रावलियों एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए। पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में रखा जाए। जिन दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ है, उनका डिजिटाइजेशन कराया जाए। जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार कार्यालय को भी साफ-सुथरा बनाकर रखें।
उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के समस्त कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए। अग्निशमन विभाग के पास सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिये। कार्यालय में लगे अग्नि शमन उपकरणों की नियमित अन्तराल पर चेकिंग कर इन्हें क्रियाशील रखा जाये।

Read More »

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया दैनिक विश्व परिवार के कैलेंडर का किया विमोचन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिवस पर रायपुर में दैनिक विश्व परिवार के वर्ष 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर महापौर एजाज ढेवर, छत्तीसगढ पाठ्य पुस्तक निगम के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अम्बाडरे, दैनिक विश्व परिवार के संपादक प्रदीप जैन एवं संचालक प्रियेश जैन सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

Read More »

दोस्त की माँ को दोस्त के रक्त सेे मिला जीवनदान

हमीरपुर। निजी नर्सिंग होम में भर्ती बाबूराम की पत्नी मन्नू देवी को पेट में दिक्कत होने के कारण उन्हें खून की कमी हो गई। जिसपर मन्नू देवी के पुत्र के दोस्त, बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य रमन ने 1 यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान करके अपने दोस्त की मां की जान बचाई। रक्तदाता रमन यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी को रक्तदान करना चाहिये। वहीं बुंदेलखंड रक्तदान समिति ने रमन का आभार व्यक्त किया।

Read More »

क्षेत्र पंचायत की बैठक में 18.94 करोड़ रुपये का बजट पास

सुमेरपुर, हमीरपुर। ब्लाक कार्यालय के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में सर्व सम्मति से 18.94 करोड़ रुपए का मनरेगा लेबर बजट स्वीकृत किया गया। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में अन्य तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा करके विकास का खाका तैयार करके स्वीकृत किया गया।
शनिवार को ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में ध्वनिमत से 18.94 करोड़ रुपए का मनरेगा योजना का लेबर बजट स्वीकृत किया गया। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बाल विकास, पशुपालन, सिंचाई आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में कुंडौरा प्रधान ने अवगत कराया कि प्रधान बनने के 16 माह गुजर जाने के बाद एएनएम व आशा बहुओं के साथ उनका खाता नहीं खोला गया है। बोर्ड के पदेन सदस्य ग्राम प्रधानों ने एकमत होकर बेसहारा गोवंश संरक्षण में भेदभाव करके धन आवंटित करने का आरोप लगाया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पत्योरा पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल अंजनी यादव पर खुलेआम अवैध खनन कराने का आरोप लगाया। बोर्ड ने इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर कार्यवाही के लिए शासन को भेजने के लिए ब्लॉक प्रमुख को अधिकृत किया।

Read More »

वर्ष की अंतिम सुबह छाई कोहरे की चादर

राठ (हमीरपुर)। तीखी और तेज धूप देखकर बीते दिवस शुक्रवार तक लोग कह रहे थे कि ठंड का नामोनिशान नहीं है लगता इस बार सर्दी पड़ेगी ही नहीं। वहीं किसान भी तीखी धूप को देखकर अपनी फसलों को लेकर चिंतित दिखाई दे रहा था। मगर अचानक बीती रात बदले फिर मौसम ने आज शनिवार को लोगों के सामने दिक्कत पैदा कर दी और मोटे कोहरे की चादर से ढंका आसमान सर्द हवाओं के थपेड़ों ने लोगों के कामकाज प्रभावित कर दिये।
पिछले तीन चार दिन से तीखी धूप सर्दी के मौसम में लोगों को राहत दिये थी और ठंड का अहसास देरशाम के बाद ही होता था। बीते मंगलवार को ठंड ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया था और घने कोहरे के बीच हुई मंगलवार की सुबह तो दिक्कत भरी रही मगर दोपहर बात धूप निकलने से लोगों को राहत मिल गई थी बुधवार को तीखी धूप ने मौसम को फिर बदल दिया और गुरुवार की तेज धूप को देखकर लोगों के बीच ठंड न पड़ने की चर्चा होने लगी थी किसान के माथे पर तीखी धूप देखकर चिंता की लकीरें दिख रही थी।

Read More »

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन

फिरोजाबाद। माँ सेवार्थ संस्थान द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुषमा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्तिका जैन ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। रूपाती भटनागर ने दीप पुज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि कल्पना राजौरिया ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। बताते चलें कि इस संस्थान द्वारा बच्चों को निःशुल्क सिलाई, ब्यूटीशियन मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चों ने सरस्वती वंदना, बेटी बचाओ, भजन डान्स के द्वारा अपनी प्रतिभा दर्शाई। बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका हटाओ पर भी लघु नाटिका प्रस्तुत की। पॉलीथीन पर नाटिका प्रस्तुत कर वातावरण शुद्ध व पशुओं की सुरक्षा का संदेश दिया गया।

Read More »

मुख्य सचिव ने कर्मियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सर्वाेदय नगर स्थित विकास भवन में जनपद लखनऊ के बहुमुखी विकास के दृष्टिगत विभिन्न क्रिया कलापों में कार्य कर रहे कर्मियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने उन्नति पुस्तिका ‘ग्राम्य विकास प्रबोधिनी’ एवं ‘अवध ग्राम्या पुस्तिका’ का विमोचन किया।
मुख्य सचिव के समक्ष 10 ग्राम पंचायत में गौ-आश्रय स्थलों से गोबर उठान के लिए स्टार्टअप फेबैटो इकोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर भी किये गये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आज विकास भवन आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई। वर्ष 1992 के दौरान जब वह यहां के सीडीओ थे, उस वक्त किसानों के हित के लिए किसान सेवा केंद्र प्रारंभ किया था। विकास भवन की दीवारों पर सूचना लिखी रहती थी। उन्होंने अपेक्षा की योजनाओं की जानकारी संक्षेप में विकास भवन की दीवारों पर लिखी जाये।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन जिलाधिकारी अशोक प्रियदर्शी की प्रेरणा से ‘ग्राम्य विकास प्रबोधिनी’ पुस्तिका का प्रकाशन कराया गया था, जो तत्समय अत्यन्त उपयोगी सि( हुई थी। हर्ष का विषय है कि लगभग 30 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त पुनः मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ‘ग्राम्य विकास प्रबोधिनी’ का प्रकाशन किया जा रहा है।

Read More »

गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान भगवती प्रसाद पुत्र कमलेश मिश्रा निवासी कोटिया चित्रा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना ऊंचाहार पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

बार एसोसिशन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील बार एसोसिएशन ऊंचाहार के कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुनः तहसील बार एसोसिशन ऊंचाहार की नई कार्यकारिणी गठित हुई। निर्वाचन कार्य संपन्न होने के उपरांत शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। शपथ गृहण समारोह के मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार अवस्थी एडवोकेट लखनऊ पूर्व अध्यक्ष/ सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवम विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी ऊंचाहार, कोतवाल बालेंदु गौतम की मौजूदगी में शपथ गृहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय बहादुर मौर्य एडवोकेट, महामंत्री अवधेश कुमार यादव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष चंद्रमणि त्रिपाठी एडवोकेट को मुख्य अतिथि द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

Read More »

ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खोजनपुर प्रधान प्रतिनिधी सुधीर गुप्ता एवं भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता, नगर पंचायत ऊंचाहार द्वारा ग्राम पंचायत खोजनपुर में जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कंबल वितरित किया गया। खोजन प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि ऊंचाहार नगर सहित अपनी ग्राम सभा के जरूरतमंदों की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है, समय-समय पर हमारे द्वारा जनमानस की जरूरत हेतु प्रयास किए जाते रहे हैं चूंकि अब इस समय ठंड काफी बढ़ रही है, इसलिए ग्राम सभा में जरूरतमंदों की आवश्यकता को देखते हुए इस शीतलहर ठंड से बचाव हेतु, उन्हें कंबल वितरण किया गया।

Read More »