Friday, November 29, 2024
Breaking News

घर बैठे मतदाताओं को डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा से प्राप्त हो रहे मतदाता फोटो पहचान पत्र

डाकघरों में 4 लाख से अधिक मतदाता फोटो पहचान पत्र की हुई बुकिंग – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनावों में जहाँ युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, वहीं वोटर आईडी कार्ड के आवेदनों की संख्या में भी तेजी से इजाफ़ा हुआ है। निर्वाचन आयोग डाक विभाग के माध्यम से मतदाता फोटो पहचान पत्रों का प्रेषण कर रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि जनोन्मुखी सेवाओं के विस्तार के क्रम में डाक विभाग और निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के बीच हुए बीएनपीएल एग्रीमेंट के तहत मतदाता फोटो पहचान पत्रों की डाकघरों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से बुकिंग और वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मतदाताओं को राहत देने के लिए इस बार मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से सीधे उनके घर भेजे जा रहे हैं।

Read More »

बच्चों पर चढ़ा फ़िल्मी गुब्बार कितना जायज़

आजकल लोगों के दिमाग पर पर फ़िल्मों का ख़ुमार छाया हुआ है। पुष्पा दि राइज़ के गानें बलम सामी और पुष्पा के स्टेप्स और स्टाइल की नकल करते लोग विडियो पर विडियो बनाए जा रहे है। इस गुब्बार ने छोटे बच्चों को भी नहीं बख़्शा है।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ फ़ेमश होने के लिए हर कोई अपनी कला का, अपने हुनर का विडियो बनाकर अपलोड कर देता है। किस्मत चमकी तो कई लोग ज़ीरो से हीरो भी बन जाते है, जैसे “रानू मंडल” और “बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना” वाला लड़का। आजकल आलिया भट्ट की फ़िल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की नकल करती एक छोटी बच्ची का विडियो खूब वायरल हो रहा है। मुँह में बीड़ी दबाए अश्लील डायलाॅग और कामुक अदाओं के साथ वह बच्ची अद्दल गंगुबाई की नकल उतारती है।
उसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, क्या इस उम्र में बच्ची को इस तरह कामुक दिखाना ठीक है? सैकड़ों अन्य बच्चे हैं जिनका इसी तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
सरकार को उन बच्चों के पैरंट्स के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेना चाहिए, जो एक ऐसी फिल्म के प्रमोशन से पैसा कमाने के लिए नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं, जो एक मशहूर वेश्या और उसके दलाल की बायॉपिक है। बच्ची अकेली नहीं है सोशल मीडिया पर इन रील्स और डायलॉग्स पर बच्चों के वीडियोज़ की भरमार है।
कंगना राणावत से लेकर बहुत सारे लोगों ने अपनी राय देते टिप्पणी की है। नो डाउट बच्ची की ऐक्टिंग और स्टाइल सुपर्ब है, पर यहाँ हमें कंगना की बात का सपोर्ट करना चाहिए की इतनी कम उम्र में बच्चों से ये सब करवाना और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना बच्चों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है। बच्चें इतनी सी उम्र में सेलिब्रिटी बनने के ख़्वाब देखने लगते है, जिनका असर उनकी निज़ी ज़िंदगी पर विपरीत पड़ सकता है। कौन बनेगा करोड़पति में बच्चों वाले एपिसोड में एक बच्चा अरुणोदय आया था, जो खुद को अमिताभ बच्चन के आगे प्रस्थापित करना चाहता था। वो भी माना की ऑवर स्मार्ट था, पर ऐसी चीज़ें बच्चों की मासूमियत और बचपना छीन लेती है। उस बच्चे की बातों से साफ़ ज़ाहिर होता है की उसकी अपेक्षाएं कितनी ऊँची है।  उस बच्चे के भी कई सारे विडियोज़ वायरल हुए जिसमें उसके सपने छलक रहे थे, पर मासूमियत गायब थी। ईश्वर करें उस बच्चे के सारे सपने सच हो, पर मानों जो वह सोच रहा है ऐसा कोई प्लेटफॉर्म उसे नहीं मिला, तो उसके नाजुक मन पर क्या बितेगी। हर चीज़ की एक उम्र होती है, वक्त आने पर बच्चों की रुचि समझकर उस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए जिसमें वो माहिर हो।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस बच्ची के वायरल वीडियो पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा की कमाठीपुरा के रेड लाइट एरिया में गंगूबाई काठियावाड़ी वेश्यालय की मैनेजर थीं। वीडियो में दिखने वाली बच्ची को बेशक इस बात की जानकारी नहीं होगी कि उसे क्या पेश करने के लिए कहा जा रहा है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा की मैं फिल्मफेयर से आग्रह करती हूं कि आप बच्चों को जो दिखा रहे हैं और जिस तरह के दर्शकों को आप छोटे बच्चों का उपयोग करके आकर्षित कर रहे हो उसके प्रति थोड़ा संवेदनशील रहें। बच्चों के माता-पिता को ये बात समझनी चाहिए की बच्चों को किसी चीज़ का ऑवर डोज़ न दें, जिनके वो तलबगार बन जाए। पोप्यूलारिटी ऐसा नशा है की एक बार लत लग जाए तो छूटती नहीं। ऐसी चीज़ों से बच्चों को दूर रखना चाहिए। दुनिया में सीखने लायक और बहुत कुछ है, फ़िल्मी माहौल से दूर रखकर उस पर फोकस करवा कर बच्चों का जीवन संवारिए।
भावना ठाकर ‘भावु’ (बेंगलोर, कर्नाटक)

 

 

Read More »

ऊँचाहार में हर चौखट पर कांग्रेस की दस्तक से बना माहौल

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कांग्रेस की दस्तक हर चौखट पर हो रही है। जिससे पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में खासा माहौल तैयार हुआ है। ऊंचाहार विधान सभा ने कांग्रेस उम्मीदवार अतुल सिंह सुदूर ग्रामीण अंचल में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है। समाज के सभी वर्गो का समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से कांग्रेस की नीतियों को लेकर अतुल सिंह की मेहनत रंग भी ला रही है। मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र के गांव बेही , केदार गंज , अलावल पुर , बिलाई , गौरा , बांध , खस्परी , सुल्तानपुर जनौली , साईं , तिकरिया व स्माइल मऊ समेत करीब दो दर्जन गांवों की नुक्कड़ सभाओं में अतुल सिंह ने सपा पर जमकर हमला बोलाा। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां बाहरी उम्मीदवारों को लाकर ऊंचाहार की जनता को ठगने का काम कर रही है।

Read More »

ऊंचाहार क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र गुप्ता ने किया जनसंपर्क

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा ऊंचाहार 183 से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण अंचलों में तूफानी जनसंपर्क किया। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता भी तेजी से क्षेत्र में सक्रिय हैं, जगह-जगह डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है।निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जातिवाद को हावी करके अन्य राजनैतिक दल अपनी-अपनी रोटियां सेंकने में लगे हैं, तो वहीं आपका का बेटा आप सभी के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए चुनावी मैदान में है। शैलेन्द् गुप्ता ने जनता से आह्वान किया कि मुझे अपना आशीर्वाद देकर इस बार जिताएं। इस दौरान लोगों द्वारा भारी समर्थन दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

Read More »

मतदान हमारा अधिकार राष्ट्रहित में मतदान अवश्यक करें-शीतला प्रसाद गौड़

फिरोजाबाद। अधिवक्ता परिषद की एक बैठक का आयोजन मक्खनुपर स्थित शिव वाटिका में किया गया। जिमसें राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान के लिये अधिवक्ताओं से जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का आव्हान किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महामंत्री शीतल प्रसाद गौड़ एडवोकेट ने कहा कि आगामी 20 फरवरी को लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में सभी नागरिकों की सहभागिता आवष्यक है। मतदान हमारा अधिकार राष्ट्रहित में मतदान अवश्यक करें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता बुद्वजीवी है तथा मतदान का महत्व आम समाज को समझाना भी उसका नैतिक दायित्य है।

Read More »

चोरी के आभूषणों सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में एसआरएस मैरिज होम में जेबरात चोरी करनेे वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि  चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से एसआरएस मैरिज होम से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

पुलवामा के शहीदों को जिला विज्ञान क्लब ने किया नमन

फिरोजाबाद। आज ही के दिन तीन वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 में अपराह्न 03 बजे जम्मू कश्मीर में पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर शहीद हुए 40 जवानों को उनके चित्र पर माल्यार्पण करके शत शत नमन किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से सम्पूर्ण देश दहल उठा था। इस हमले में जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी।

Read More »

मण्डलायुक्त व आईजी ने डीएम-एसएसपी संग बैठक कर चुनाव तैयारियों को लेकर की समीक्षा

फिरोजाबाद। आगरा मण्डल आगरा मण्डलायुक्त अमित गुप्ता व आई.जी. नचिकेता झा ने सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व सभी रिटर्निंग ऑफीसर, नोडल अधिकारियों व प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की चुनाव सम्बन्धी सभी तैयारियों की एक-एक कर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होने कहा कि मतदान दिवस के एक दिन पूर्व समय से पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थल मतदान केंद्रोें पर पहुंच जानी चाहिए।

Read More »

चुनावी रूपी हवन में वोट की आहूति देकर भाजपा का जिताएं-दिनेश शर्मा

सपा, बसपा और कांग्रेस की बी टीम के रूप में काम कर रहे ओवैसी
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने जिले की दो विधानसभाओं में जनसभा करने आए डिप्टी सीएम डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने चुनाव रूपी हवन में मतदान रूपी आहुति देकर भाजपा को वोट देने की अपील की। शिकोहाबाद में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक पक्ष की हवा चल रही है। लोगों की उत्कुंठा लोगों के चेहरे पर दिख रही है। जहां पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है। वहां पर बसपा और कांग्रेस के लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं। पहले चरण में विजय यात्रा का जो परचम लहराया है। उससे सपा, बसपा के लोगों की भाषा बदल गई है। बौखलाहट सामने दिखाई पड़ रही है और अर्नगल व अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

Read More »

प्रदेश में कानून का राज कायम है और रहेगा दंगाइयों के लिए जेल या प्रदेश से बाहर:योगी

सादाबाद। छाविमियां के बाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सादाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साथते हुए कहा कि हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है यह काम पिछली सरकारें भी कर सकती थी लेकिन फुर्सत नहीं,हर तीसरे दिन दंगा महीनों महीनों तक कर्फ्यू लगा रहता था आज दंगाइयों को पता है दंगा करेंगे तो क्या हो जाएगा। दंगाइयों को मालूम है कि सरकार एक हाथ में विकास की छड़ी लेकर चलती है और दूसरे हाथ में बुलडोजर का लेबल भी लेकर चलती है।हर घर नल की योजना के साथ हम अलीगढ़ को भी जोड़ रहे हैं हर घर में आरो का पानी पाइप के माध्यम से पहुँचने का काम करेंगे।बिना भेदभाव के जो विकास होता है वही विकास सबका साथ सबका विकास होता है।

Read More »