Saturday, November 30, 2024
Breaking News

माटी कला बोर्ड सुधारेगा कुंभकारों की दशा, निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करने का सुनहरा मौका

विद्युत चालित चाक प्राप्त करने के लिए इच्छुक उद्यमी 20 जून तक जमा करें आवेदन पत्र
प्रयागराज। राम औतार यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला एवं माटी कला शिल्प को बढावा देने के लिये उ0प्र0 माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। मिटटी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां इत्यादि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले ऐसे कुम्हारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराया जायेगा। वित्तीय वर्ष-2021-22 में जनपद प्रयागराज को कुम्हारी कला के अन्तर्गत मिटटी कला से सम्बन्धित कार्य करने वाले प्रजापति समाज के कारीगर एवं शिल्पियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

Read More »

कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग सही प्रकार से न होने पर DM ने कड़ी नाराजगी जाहिर की

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीम-9 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये है कि आरटीपीसीआर की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाये व कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग सही प्रकार से की जाये, वहीं कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग सही प्रकार से न होने पर जिलाधिकारी ने डा0 यतेन्द्र व डा0 चौहान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग सही प्रकार से करने के निर्देश दिये तथा आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या को बढ़ाने के भी निर्देश दिये। वहीं डा0 जतारया ने बताया कि जनपद में वैक्सीनेशन सही प्रकार से किया जा रहा है, कोई समस्या नही है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगायी जाये इसके लिए प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा किया जाये।

Read More »

बाल संरक्षण इकाई समीक्षा में 172 बच्चों को चिन्हित किया गया

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी धमेन्द्र ओझा ने अवगत कराया कि जनपद में कोविड-19 व अन्य में कुल 172 बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिसमें से 29 बच्चे कोविड-19 के दौरान अनाथ पाये गये है, जिसमें किसी के माता व पिता नही है, वहीं सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के 15 वर्षीय कुनाल के दोनो माता पिता नही है, को चिन्हित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दो दिन के अन्दर सभी का सत्यापन कराकर रिपोर्ट शासन को भेजे।

Read More »

जिलाधिकारी ने तिगाई वैक्सीनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम तिगाई में हो रहे वैक्सीनेशन कार्य का भ्रमण कर जायजा लिया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित केंद्र के बनाए गए नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार से वैक्सीनेशन कार्य के मामले में जानकारी ल, जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान 45 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों में मात्र 8 लोगों ने अपना बैक्सीनेशन कराया पाया गया, इस मामले में जिलाधिकारी ने गांव के लोगों व आमजन को प्रेरित कर लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन कराए जाने संबंधी नोडल अधिकारी को निर्देश दिए। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।

Read More »

महिला आयोग की सदस्य 9 जून को महिलाओं की सुनेगी समस्यायें

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर कल 9 जून को जनपद कानपुर देहात का भ्रमण करेगी। इस भ्रमण के दौरान व महिलाओं की समस्यायें व जनशिकायतें सर्किट हाउस माती में सुनेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी जानकारी लिए जाने, महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एवं कोविडकाल में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गम्भीर रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था का अनुश्रवण करने तथा कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण (महिला) की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु जिला महिला चिकित्सालयों एवं जनपद में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण आयोग की पदाधिकारियों के नेतृत्व में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जनपद में महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर कल जनपद में भ्रमण करेंगी तथा महिलाओं की समस्याओं को सुना जायेगा व उसका निस्तारण भी कराया जायेगा।

Read More »

DM ने पशु सेवा केंद्र एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र तिगाई का किया निरीक्षण

पशु सेवा केन्द्र लावारिस हालत में मिला खुला, जिलाधिकारी ने डाक्टर को फोन कर जानी हकीकत
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के पशु सेवा केंद्र एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र तिगाई का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान वहां पर तैनात डॉ0 आर.एस. पाल अनुपस्थित मिले. वही पशु सेवा केन्द्र लावारिस हालत मे खुला मिला, जबकि परिसर में गंदगी का अम्बार दिखा, डॉक्टर साहब के अनुपस्थित के बारे में जिलाधिकारी ने आम नागरिक बनकर अपने निजी नंबर से डाक्टर को फोन कर बताया कि मेरी भैस चारा नही खा रही है, केन्द्र पर खडा हूँ, उपचार चाहता हूँ, तो डॉक्टर साहब ने प्राइवेट इलाज कराने की नेक सलाह दे डाली और जब जिलाधिकारी ने अन्य बातें पूछी तो वह शायद समझ गए की साहब बोल रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि मैं अवकाश लेकर इटावा आया हूं। वहीं निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि डॉ0 आरएस पाल रूरा में मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं, वही प्राइवेट इलाज भी करते हैं, थोड़े बहुत समय के लिए यहां पर आते है, इस मामले में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टर की समुचित कार्यशैली के बारे में जांच रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिये है। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।

Read More »

वैक्सीनेशन सेंटर भिखनापुर में ताला बन्द होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भिखनापुर में बनाए गए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए किया, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय भिखनापुर वैक्सीनेशन सेन्टर में ताला लटकता मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चिलचिलाती धूप में जहां जनपद के वैक्सीनेशन सेन्टरांे की व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर लगातार निरीक्षण किये जा रहे है, पर वहीं आराम तलब अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे, वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये है तथा संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर में लगाये गये कर्मियों से भी स्पष्टीकरण तलब के निर्देश दिये है। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।

Read More »

प्रणय का तीसरा कोण

मौली आज पाँच साल बाद मुस्कुराई थी अपने पाँच साल पुराने प्यार को देखकर, माँ-पापा की इज्जत की ख़ातिर अक्षत से शादी तो कर ली, पर पति की जो छवि मौली के मन मैं थी उस फ्रेम में अक्षत का किरदार फिट नहीं बैठता था। मौली को अपना साथी चंचल, खुशमिजाज, हंसमुख खुलकर प्यार जताने वाला और मजाकिया स्वभाव का पसंद था। उसके विपरीत अक्षत कम बोलने वाला, अकड़ू बात बात पर गुस्सा करने वाला और प्यार जताने में नीरस स्वभाव का था। पर मौली जानती थी अक्षत अंदर ही अंदर मौली पर जान छिड़कता था। पर जो अपेक्षा मौली को पति के किरदार से थी उसमें अक्षत खरा नहीं उतर पा रहा था। मौली ने जो शादीशुदा जीवन की कल्पना की थी वैसा इस ज़िंदगी में कुछ नहीं था। ज़िंदगी जी नहीं रही थी बस काट रही थी।

Read More »

भारी पड़ा सपा नेता का जुलूस; एसएसपी ने की कार्रवाई, सात निलंबित

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष और जिला बदर आरोपी धर्मेंद्र यादव जिला कारागार से रिहा होने के बाद भारी.भरकम काफिले के साथ सड़क पर होता हुआ गुजरा, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको लेकर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया था और धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन जुलूस के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों समेत सिटी पर कार्रवाई की।

Read More »

विधायक ने जिला कारागार में मुलाकात भवन के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद। सदर विधायक ने 71.43 लाख से जिला कारागार में मुलाकात भवन के निर्माण एवं विस्तार के लिए हवन-पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इससे पूर्व एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जेल में बंदियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए इसका जो मुलाकात भवन बना है वो बहुत छोटा है, इसलिए बंदियों से मुलाकात करने आने वाले आगंतुकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। धूप, वर्षा और सर्दी को भी कभी-कभी झेलना पड़ता है। मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कारागार मंत्री जयप्रताप सिंह के समक्ष यह समस्या रखी थी। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार विभाग द्वारा 71 लाख 43 हजार रुपए की ग्रांट स्वीकृत की गई है। जिस कार्य का आज विधिवत हवन-पूजन कर शुभारंभ किया गया है। साथ ही कहा कि यदि जेल के अंदर अन्य कोई ऐसी सुविधा जो मेरे संज्ञान में लाई जाएगी तो उसे भी पूरा कराने का अथक प्रयास करूंगा। जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि थोड़े से समय की मुलाकात में विधायक को जो आवश्यक कार्य मेरे द्वारा सुझाया गया था। उन्होंने एक अभिभावक के रूप में उस कार्य को उम्मीद से पहले करा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

Read More »