Sunday, December 1, 2024
Breaking News

शराब की दुकानों से लाखों की चोरी

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना दक्षिण के क्षेत्र परमेश्वर गेट पर अज्ञात बदमाशों एक बार फिर से दो शराब के ठेकों को निशाना बनाते हुए ताला चटका का लाखों की चोरी कर ले गये।  विगत रात्रि में अज्ञात चोरों ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों से लाखो रुपये की शराब ले उड़े। घटना की जानकारी दुकान स्वामियों को आज सुबह दुकान खोलने के दौरान हो सकी। पीड़ित दुकान स्वामियों द्वारा घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।

Read More »

वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद,जन सामना।  नारखी पुलिस ने सुरक्षा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त वाछित चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा चेकिंग वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी टूण्डला देवेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत की पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना नारखी पर पंजीकृत मु0अ0स0 11/2021 धारा 376 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 67/67ए आई0टी0एक्ट में नामित वांछित अभियुक्त भूरी सिहं उर्फ करुआ पुत्र विजेन्द्र सिहं निवासी मुईउद्दीनपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को कपावली चनौरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. तिवारी थाना नारखी व0उ0नि0 सौरभ शर्मा, का0 509 मुरारी चौधरी, का0 193 श्रीपाल सिहं थाना नारखी आदि थे।

Read More »

सट्टे की पर्ची सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 02 सटोरियों अभियुक्तगण को 4300 रूपये, पर्चा सट्टा नाजायज व 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद सहित गिरफ्तार किया ।
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा करहल रोड एनएच-2 से चेकिंग के दौरान अमन गुप्ता पुत्र रामचन्द्र निवासी शंकर कालोनी कस्बा सिरसागंज थाना सिरसागंज, यशपाल पुत्र वीर सिंह निवासी नगला गडरिया थाना सिरसागंज को 4300 रूपये व दो अदद पैन व पर्चा सट्टा व एक मोटरसाइकिल चोरी की सहित बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ थाना सिरसागंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में .एसएचओ ग्रीशचन्द्र गौतम, उ0नि0 अंकित मलिक, का0 1015 विजय कुमार, का0 439 मृत्युंजय, का0 952 रामजीलाल थाना सिरसागंज आदि थे।

Read More »

सड़क हादसे में युवक की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना।  टूण्डला क्षेत्र राजा के ताल स्थित जलोपुर के समीप सड़क हादसें में एक युवक की मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। टूण्डला क्षेत्र के आलमपुर जारखी निवासी 22 वर्षीय शिवकुमार पुत्र सुगड़ सिंह सड़क पार कर कही जा रहा था। उसी दौरान रात्रि में अज्ञात वाहन के रौदने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

शराब के शौकिन व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना।  दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित आईसीसीआई बैक के समीप अचेत हालत में पडे व्यक्ति की अस्पताल लाते समय मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था।  दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित आईसीसीआई बैक के समीप एक व्यक्ति अचेत हालत में लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी, उन्ही में से किसी ने व्यक्ति की पहचान नई बस्ती यकूब गली निवासी 45 वर्षीय नसीरउद्दीन पुत्र शमशुद्दीन के रूप में कीं मौके पर पहुंचे |परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों में रूधन मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था, संभवतः उसकी शराब का अधिक सेवन करने से हुई होगी।

Read More »

संदिग्ध हालत में किसान की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना। फरिहा क्षेत्र के गांव लखऊआ में खेत पर काम कर रहे एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फरिहा क्षेत्र के गांव लखऊआ निवासी 29 वर्षीय वीरपाल पुत्र करन सिंह विगत देर सांय अपने घर से खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था। जहाॅ उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

सिर विहीन लाश मिलने से मचा हड़कंप

फिरोजाबाद,जन सामना।  शिकोहाबाद क्षेत्र में सिर विहीन शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि मैनपुरी रोड स्थित माडई गांव के समीप सूखी नाली में लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली है। घटना की जाॅच करायी जा रही है। सिर मिलने पर ही पता चल सकेगा कि शव किसका है। फिलहाल बिना सिर के ही शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया है। वही परिजनों के बारे में जाॅच की जा रही है।

Read More »

कर्बला बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद,जन सामना। उद्योग व्यापार मंडल महानगर के अंतर्गत मोहल्ला कर्बला बाजार समिति का शपथ ग्रहण एवं व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन राठौर धर्मशाला किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा एवं संचालन ओम प्रकाश राठौर ने की।  कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चंद्र मिश्र ने व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी हेलमेट का प्रयोग करेंगे, तो आपको कोई भी परेशान नहीं करेगा। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होगा। कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष व्यापार मंडल ने कहा की बलिदान देकर व्यापारियों ने व्यापार मंडल का गठन किया है और व्यापारी कभी भी सड़क पर आ कर आंदोलन करने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता। लेकिन प्रशासन हमारी सुनने का काम नहीं करेगा। तो हमें विरोध करने पर भी उतरना पड़ेगा। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने कहा कि मैं व्यापारियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और करते हैं और करेंगे। जिलाध्यक्ष रविन्द्रलाल तिवारी ने व्यापारियों को शपथ दिलाई।

Read More »

दाऊदयाल गर्ल्स इंटर काॅलेज में आयोजित हुई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

फिरोजाबाद,जन सामना। समग्र शिक्षा अभियान में अंतर्गतं जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद के निर्देशन में दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 69 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी अशोक अनुरागी, जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन,  भारती शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या  अंजुमन रियाज ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसकेे बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्याक्रम आगाज किया गया। अशोक अनुरागी ने छात्राओं के मॉडलों की सराहना करते हुए उन्हें विज्ञान के अभिशाप एवं वरदान को समझाया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने छात्राओं के मॉडलों का अवलोकन करने के उपरांत उनमें नवाचार उत्पन्न करने के विचार दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक विषय को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ने का आह्वान किया।

Read More »

किसानों को विपक्षीय पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत-सांसद

फिरोजाबाद,जन सामना। फिरोजाबाद ब्लाक में बुधवार को किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन एवं सीडीओ चर्चित गौड ने माॅ सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस दौरान 20 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों, 10 महिला समूहों को सामुदायिक शौचालय हस्तान्तरण, 28 विकलांगों को ट्राई साइकिल, 10 किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को सांसद द्वारा लाभान्वित किया गया ।सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने किसान मेला को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों की आय दो गुनी करने के लिए दृण संकल्पित है। किसान कंपोस्ट खाद, ऑरगेनिक खाद का प्रयोग कर फसल को कई गुना बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कृषि कानूनों की वकालत करते हुए कहा कि तीनों कानून किसानों के लाभ के लिए ऐतिहासिक होंगे। उन्होनंे किसानों को विपक्ष की चाल से सावधान रहने के लिए आगाह किया।

Read More »