Sunday, December 1, 2024
Breaking News

क्षय रोग उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ डाक विभाग भी निभा रहा अहम भूमिका

डाक विभाग द्वारा टीबी रोगियों के स्पुटम पहुँचाने के साथ-साथ, आईपीपीबी खातों में भेजी जा रही डीबीटी राशि- पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी,जन सामना। टीबी रोग के उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ डाक विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है। डाकिया के माध्यम से टीबी मरीजों के बलगम के नमूने तेजी से स्वास्थ्य विभाग के लैब तक पहुंच रहे हैं। जिससे मरीजों के चिन्हीकरण और उनके त्वरित उपचार में भी तेजी आई है। इसके अलावा तमाम चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को 500 रूपये प्रतिमाह का भुगतान भी डीबीटी के माध्यम से उनके इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खातों में किया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान एसीएफ चल रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर संदिग्ध टीबी मरीजों की खोज कर रहे हैं।

Read More »

तीन गोवंश तस्कर गिरफ्तार, 9 गोवंश बरामद

चकिया/ चन्दौली। पुलिस ने क्षेत्र के बेन गांव के पास से 9 राशि गोवंशों को बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को पकड़ा है। बताया गया कि तस्कर गोवंशों को पैदल ही बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल बध हेतु ले जा रहे थे। पकड़े गये अभियुक्तों को थाने लाने के बाद पुलिस ने मु०अ०सं० 4/2021धारा 3/5ए/8व 11 गोवंश पशु तस्करी पंजीकृत कर विविध कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों का नाम गोरख निवासी केराडीह थाना शहाबगंज, रामपति निवासी केराडीह थाना शहाबगंज तथा संतोष निवासी इमिलिया थाना चकिया चन्दौली बताया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस में चौकी प्रभारी इलिया नसीबुद्दीन, का० नौशाद, का० बच्चा यादव, का० रमेश यादव, का० मुकेश कन्नौजिया, का० रविशंकर गौतम व का० अवनीश कुमार थाना इलिया शामिल रहे।

Read More »

डीएम ने चौपाल में निःशुल्क खतौनी, कम्बल, गोल्डेन कार्ड किये वितरित

डीएम ने बेहमई गांव में चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं विद्युत, आवास, पेंशन, राशन आदि को सुन निस्तारण के दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहमई में ग्रामीणों के साथ आयोजित चौपाल की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं बिजली, पानी, राशन, पेंशन, आवास आदि को ध्यान पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। वहीं जिलाधिकारी ने वरासत अभियान के तहत मृतकों के वारिसानों को निःशुल्क खतौनी वितरित की। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क गोल्डेन कार्ड वितरित किये तथा छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये तथा सर्दी से बचाव हेतु पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये।

Read More »

माटीकला पुरस्कार हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड‘‘ उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा माटीकला पुरस्कार योजना संचालित है इस योजना के अन्तर्गत विभाग से संचालित योजनाओं में जनपद कार्यालय में सूचीगत, पंजीकृत, वित्तपोषित कार्यरत इकाईयों जिसकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष पूर्व हो तथा मिट्टी के अच्छे करीगत, शिल्पी योजना के पात्र हो तो अपना वायोडाटा जिसमें इकाई का नाम, उद्योग, कार्य प्रारम्भ करने का श्रोत बैंक, निजी, उद्योग में व्यय धनराशि, उत्पादन, बिक्री, रोजगार, कार्यरत व्यक्ति की संख्या, मजदूरी, विशेष व फोटोग्राफ के साथ अपना आवेदन पत्र पूर्ण कर दिनांक 11 जनवरी 2021 को कार्यालय दिवस सायं 2 बजे तक जमा करें। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी को

कानपुर देहात। आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2021 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2021 को जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 205- रसूलाबाद (अ0जा0), 206-अकबरपुर रनियां, 207- सिकन्दरा तथा 208- भोगनीपुर के प्रत्येक मतदान स्थलो पर कराया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को जनसामान्य की सुविधा के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसील कार्यालय) तथा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कार्यालय समय में निःशुल्क देखी जा सकती है।

Read More »

आईटीआई में प्रवेश की अन्तिम तिथि 16 जनवरी तक बढ़ी

कानपुर देहात। जनपद में संचालित राजकीय आईटीआई में प्रवेश की अन्तिम तिथि 16 जनवरी 2021 तक विभाग व शासन के निर्देशानुसार बढ़ा दी गयी है। पूर्व से आवेदन किये हुए अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर नियमानुसार प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए प्रवेश ले सकते है। यह जानकारी नोडल प्रधानाध्यापक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्योति किरन टोप्पो ने दी है।

Read More »

गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ निर्मित हो रही हैं PWD की सड़कें

उत्तर प्रदेश सरकार आवागमन हेतु गांव से लेकर हाईवे तक का निर्माण कराते हुए यातायात की अच्छी सुविधा दे रही है। सरकार 250 की जनसंख्या वाले सभी ग्रामों के मुख्य मार्गों से जोड़ रही है, वहीं ब्लाक व तहसील मुख्यालयों की सड़कों को 2 लेन व चैड़ीकरण कर बड़ी सड़क बना रही है। प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग अब तक प्रदेश के 4684 राजस्व ग्रामों बसावटों में 11941 किमी0 सड़कों का निर्माण किया है। उसी तरह प्रदेश के 113 विकास खण्डों व 26 तहसीलों में 1217 किमी0 सड़क को 2 लेन/चौड़ीकरण करते हुए किसानों, आम जनता को आवागमन की अच्छी सुविधा प्रदान की जा रही है।

Read More »

शहर की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कुलदीप गुप्ता जोनू के नेतृत्व में शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा कि स्टेशन रोड पर जाम की समस्या रहती है। क्योंकि तहसील तिराहे से स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ कुछ लोगों द्वारा अपने फड़ लगा लिए हैं। जिससे आए दिन यहां पर जाम की समस्या रहती है। इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि शहर के प्रत्येक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएं। साथ ही व्यापार मंडल ने मांग की कि शहर में नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है। जिसे पुलिस प्रशासन रोकने की कार्रवाई की गई ।

Read More »

कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव में भी चलाया जा रहा संगठन सृजन अभियान-संदीप

फिरोजाबाद,जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक नारखी तथा ब्लॉक हाथवंत मे न्याय पंचायत की बैठकों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिले के कोऑर्डिनेटर एस.आर.एस चंसोरिया ने की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिले के एक-एक गांव में अपने कार्यकर्ता को लोगों से जोड़ रही है। जिससे 2022 में इस जनविरोधी सरकार को हटा कर कांग्रेस की सरकार बन सके। बैठक में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष नारखी धीरेंद्र जुरैल, ब्लॉक अध्यक्ष हाथवंत भीकम सिंह पथरिया, सोनू शर्मा, अर्जुन सिंह राजपूत, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुखलाल, चंद्रपाल सिंह, प्रशांत कुमार, चंद्रपाल, भजनलाल, यशपाल सिंह, गुलाब सिंह, श्रीनिवास, दिलीप सिंह, दाताराम राठौर, अंशुल कुमार, रामवीर सिंह, संदीप कुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

घर-घर तक जाकर कांग्रेस को मजबूत करेगे-साजिद बेग

फिरोजाबाद,जन सामना। संगठन सर्जन अभियान के तहत महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में वार्ड 1, 2 व 3 बैठक आयोजित कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने पर का काम किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला कॉर्डिनेटर स्वरूप राम चंसोरिया जीने ने कहा कि आप संगठन से जुड़े और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा आज तीन वार्डो में बैठक कर लोगों कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम किया गया हैं। जिसमें वार्ड 1, 2 और 3 में वार्ड प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव विद्याराम राजौरिया व चमन राठौर ने आम आदमी को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। इस दौरान प्रकाश निधि गर्ग, संत सिंह, संतोष, राहुल कुमार, आशीष कुमार, कप्तान सिंह, बृजेश कुमार, रमेश चंद्र, वीरेंद्र, सुरेश चंद्र, नुरुल भाई, चाँद कुरैशी, वकार खालिक आदि मौजूद रहे।

Read More »