Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सिमहैंस हास्पिटल में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को स्थानीय सिमहैंस हास्पिटल, रायबरेली में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया। विश्व मधुमेह दिवस के सन्दर्भ को दृष्टिगत रखते हुये डायबीटीज के मरीजो को हृदय से सम्बन्धित क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। इससे उपस्थित सभी मरीजो को अवगत कराया गया। मेदांता द मेडी सिटी, गुडगांव के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 इमरान खान ने मरीजो का निःशुल्क परीक्षण किया और उन्हे हृदय रोग से बचने के उपायो से अवगत कराया। और यह भी बताया कि अगर आप का ब्लड प्रेशर घटता बढ़ता रहता है, शुगर आपकी कन्ट्रोल नही रहती है तो आपको जांचो के माध्यम से सर्तक रहने की आवष्यकता है। किसी भी हृदय रोग विषेषज्ञ से सलाह लेकर आप संभावित खतरो से बच सकते है।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास फर्जीवाड़े में 22 पर मुकदमा दर्ज, पैसों की होगी रिकवरी

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। खंड विकास अधिकारी ने योजना में हेरफेर करने वाले प्रधान, पंचायत सचिव, लिपिक के अलावा 19 अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी ने पटल लिपिक व डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने में खूब मनमानी की गयी है। तमाम पात्र योजना के लाभ से वंचित हैं, जबकि बहुत से अपात्रों को मकान दिला दिये गये। छतोह विकास खंड की भेलिया ग्राम पंचायत इसका उदाहरण है। यहां पर अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायत हुई थी। खंड विकास अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने जब जांच की तो पता चला कि सूची में जिन लाभार्थियों के नाम दर्ज हैं, उन्हें आवास न देकर अपात्रों को आवास दे दिए गये। जांच में प्रधान चंद्रपाल सिंह, पंचायत सचिव सत्येंद्र मिश्रा व ब्लाक में तैनात लिपिक कमलेश सिंह की मिलीभगत सामने आयीं। धांधली के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ देवेंद्र कुमार पांडे ने अपात्र मिले लाभार्थियों समेत प्रधान, पंचायत सचिव व लिपिक के विरुद्ध दर्ज कराने के आदेश दिये।

Read More »

दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

⇒समारोह में एडी बेसिक ने बच्चों को दिये प्रशस्ति पत्र, किया उत्सहवर्धन
⇒स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता हैः एडी बेसिक
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह स्टेडियम में एडी बेसिक कुवर फतेहबहादुर सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ ही खेलकूद में भी रूचि पैदा करना चाहिए क्योकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्श्तिक का निवास होता है। स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता है। 

Read More »

पुलिस की हैवानियतः मोबाइल चोरी के आरोप में मासूम को पीटा

इटावाः जन सामना ब्यूरो। भले ही उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस बल को सुधरने की लाख कोशिश कर रही हो लेकिन ये पुलिस है जो सुधरने का नाम नही लेती। इसका जीता जागता नजारा इटावा में देखने को मिला। पूरा मामला जिले सैफई थाने का है जहाँ एक पुलिस बाले ने मासूम बालक को जमकर पीटा। पता चला कि सैफई थाने के दरोगा ने एक मासूम बालक को चोरी के आरोप में पकड़ा था लेकिन मासूम की माँ ने बताया कि मेरा बेटा मेरे साथ सैफई पीजीआई में दवाई लेने आये थे तभी दरोगा योगेन्द्र शर्मा ने मेरे बेटे को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ लिया। उसने बताया कि पुलिस मासूम को थाने ले आई जहाँ दरोगा योगेन्द्र शर्मा ने 14 साल के मासूम की तलाशी ली, लेकिन मोबाइल नही बरामद हुआ जिसके बाद दरोगा ने अपनी दबंगई दिखाई और मासूम की पिटाई लगाई। इतना ही नहीं मासूम को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। बताया गया कि रुपये मिलने के बाद मासूम को छोड़ा गया। हालांकि पूरा मामला मीडिया के सामने आने पर दरोगा योगेन्द्र को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए लिया हैं।

Read More »

नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण 20 को

इटावाः राहुल तिवारी। नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन, मतदान अधिकारियों को दि. 20 नवम्बर को दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्वाचन आयेग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित सुविधा केन्द्र पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रत्याशी को अपना मत देने की सुविधा प्रदान की गयी है। निर्वाचन डियूटी में लगे सभी कर्मी अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से कर सकेगें। पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु संबंधित कार्मिक के अपना मतदाता पहचान पत्र एवं मतदान प्रक्रिया में लगाये गये डियूटी आदेश पत्र की छाया प्रति अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में निर्वाचन कार्य ले लगे मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलैट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करने हेतु स्थापित किये गये बूथें का अवलोकन करने के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होने क्रमबद्ध स्थापित किये गये बूथें का अवलोकन कर डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी घनश्याम वर्मा एवं उप निदेशक कृषि ए के सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार मतदान कार्मिको को अपने मत का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान की गयी है।

Read More »

चुनाव को शान्तिपूर्ण कराने के दिए निर्देश

इटावाः जन सामना ब्यूरो। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष, निर्भीक वातावरण में सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका मतदान कार्मिको की होती है। पीठासीन अधिकारी को बूथ के अन्दर बहुत सारी शक्तियां प्रदान की है। बूथ के अन्दर निर्णय लेने का अधिकार केवल पीठासीन अधिकारी को है, मतदान प्रक्रिया हेतु नियुक्त सभी कार्मिक आपस में परस्पर सहयोग कर मतदान को निर्विघ्न सम्पन्न कराये, आप सब अपने-अपने दायित्वों ,कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और प्रशिक्षण को गहनता के साथ प्राप्त कर प्रत्येक कार्य को समझ लें ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में पीठासीन,मतदान अधिकारी को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक निष्पक्ष,स्वतंत्र,शान्तिपूर्ण वातावरण में टीम भावना के साथ इस महापर्व को सम्पन्न कराये ,मतदान निर्धारित समय 7ः30 बजे प्रारभ्भ किया जाये यदि मतपेटी तैयार करने में कुछ विलम्ब हो तो नियत समय पर मतदाताओ को मतदान स्थल पर प्रवेश दिया जाये, मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा उनकी पहचान आदि की कार्यवाही प्रारभ्भ की जायेगी। मतपेटी रखने वाले स्थान के आसपास केई भी व्यक्ति पीने का पानी,इंक वाला पेन अपने साथ लेकर नहीं जायेगा,डियूटी पर तैनात कार्मिक भी अपना पानी खुला न रखे बल्कि सुरक्षित स्थान पर रखें ,किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगें, मतदाताओ की पहचान के लिए राज्य निर्वाचन आयेग द्वारा जो विकल्प निर्धारित किये गये है उसी के अनुसार मतदाता की पहचान अवश्य करें, मतदान प्रारभ्भ होने से पूर्व अपने अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान पेटी व अन्य सामान व्यवस्थित रख ले।

Read More »

मिसाइल क्षेत्र में ताकतवर होता भारत

– डाॅ0 लक्ष्मी शंकर यादव
भारत की प्रथम स्वदेश निर्मित परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का 7 नवम्बर को सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण सुबह 11.20 बजे ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आइटीआर) के लांच पैड-3 से विशेष रूप से डिजाइन किए गए एक मोबाइल लांचर के द्वारा किया गया जो कि सफल रहा। भारत के पास अभी तक 300 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है। इसे भारत और रूस ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है। अब इस नए परीक्षण के बाद भारत के पास लम्बी दूरी तक मार करने में सक्षम निर्भय मिसाइल हो गई है। इसकी मारक क्षमता 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा है। निर्भय मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पूर्णतया अपने दम पर बनाया है। इसके परीक्षण के मौके पर डीआरडीओ एवं आइटीआर से जुड़े अनेक वरिष्ठ अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों का दल मौजूद था। मिसाइल परीक्षण के तुरन्त बाद डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि परीक्षण की सभी शुरूआती प्रक्रिया सफल रही और विस्तृत आॅकलन के लिए ट्रैकिंग प्रणाली से डेटा हासिल किया जा रहा है। इसके कुल तीन परीक्षण किए जाने थे जिन्हें नौ नवम्बर तक पूरा कर लिया गया है।

Read More »

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहियेः मा0 न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना

खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैंः अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा अधिकरण
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। राज्य लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेल अब खेलने मात्र तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि खेलकूद में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगितायें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उपयुक्त अवसर प्रदान करती हैं।
राज्य लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष आज स्प्रिंग डेल काॅलेज की कानपुर रोड शाखा में वार्षिक क्रीड़ा दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

Read More »

छात्र-छात्रायें 22 नवम्बर तक बेवसाइट पर करें आवेदन

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2017-18 में पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/सामान्य वर्ग/अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सम्बन्धित छात्र/छात्रायें 22 नवम्बर 2017 तक सम्बन्धित बेवसाइट डब्लूडब्लूडब्लू. स्कालरशिप.यूपी.एनआईसी.इन पर अपना आवेदन आॅनलाइन कर सकते है।

Read More »

मतदान समाप्त होने के नियत समय से 48 घण्टे पहले से ही बंद रहेंगे मादक पदार्थो की दुकानें

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के दौरान लोक शांति बनाये रखने के उद्देश्य से मतदान समाप्त होने के नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से मतदान दिवस को मतदान की समाप्ति तक तथा मतगणना प्रारंभ होने के दिनांक से पूर्व रात्रि 12 बजे से मतगणना समाप्ति के दिनांक को रात्रि 12 बजे तक मादक पदार्थो की बिक्री तथा आबकारी दुकानें (देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाॅप व भंाग की थोक/फुटकर दुकानें) बन्द रखी जाएं।

Read More »