कानपुरः स्वप्निल तिवारी। मुस्कुराए कानपुर द्वारा जय नारायण विद्या मंदिर में समाज के विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ विजन कानपुर @2047 के अंतर्गत कानपुर का आगामी स्वरूप विषय पर विचार विमर्श कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ उमेश पालीवाल ने विजन कानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने कहा कानपुर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, पीपीपी मॉडल पर कार्य करने की आवश्यकता है। विजन कानपुर @2047 समन्वयक एवं मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य सेवाएं एक बुनियादी जरूरत है।मुस्कुराए कानपुर एक विजन के साथ कार्य करते हुए समाज के हर सेक्टर को जोड़कर शहर को खुशहाल बनाने मे कदम बढ़ाया है। डॉ राय ने बताया इसी कड़ी में मुस्कुराए कानपुर सर्वप्रथम हेल्थ एंबेसडर और यूथ एंबेसडर बना रहा है।
Read More »फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से मचाया धमाल
फिरोजाबाद। नगर के पी.डी. जैन इंटर कॉलेज में आयोजित फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतिया। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
शुक्रवार को फिरोजाबाद महोत्सव में श्रीमती रेवती बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया। वही ए.जी. पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, घर मोरे परदेसिया, वंदेमातरम गीत पर शानदार प्रस्तुतियां दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया अहमद जसराना ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। एस. एच. जे मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत, वृक्ष बचाओ, भारत की बेटी गीत पर शानदार प्रस्तुतियां दी। ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद के छात्र-छात्राओं ने छूना है आसमां, स्वच्छ भारत, राधा-कृष्ण, रामायण आदि पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर ने सभी प्रतिभागियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।
चाइल्ड फंड इंडिया दिशा संस्था ने महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन
फिरोजाबाद। स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा के द्वारा संचालित संगम लोक संघ एवं प्रगति युवा ट्रस्ट के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर, रोजगार स्थापित करने हेतु सिलाई मशीन प्रदान की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेलर आनंद सिंह ने दस महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान करते हुए कहा कि महिलाएं अपने हुनर का प्रयोग करते हुए अपने जीवन स्तर को सुधारने के साथ ही बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करें। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद चहांदे ने कहा कि हमें अपने साथ ही समाज की अन्य बहिनों को भी इस कार्यक्रम से जोड़कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना चाहिए। सरोजनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि चाइल्ड फंड इंडिया संस्था ने अपने परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित कर महिलाओं को स्वरोजगार देने का काम किया है।
वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। जी-20 सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने बताया कि जी-20 देशों का सम्मेलन इस बार भारत की मेजबानी में हो रहा है। जो विश्व पटल पर देश की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में आज वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। जिसमें जनपद के समस्त महाविद्यालयों का नोडल कंेंद्र एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज, को बनाया गया है।
शादी के तीसरे दिन फंदे पर लटक गया युवक
फिरोजाबाद। शादी के तीन बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन-फानन में परिजन उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र में दूसरे युवक ने फांसी लगा ली। चिकित्सक ने दोनों युवकों को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिए।
थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला संतोष नगर निवासी 22 वर्षीय युवक की शादी तीन दिन पूर्व प्रयागराज निवासी युवती से हुई थी। साढ़े दस बजे परिवार वाले खाना खा रहे थे। दुल्हन रिश्तेदारों के बीच बैठी थी। इसी बीच युवक अपने कमरे में गया और साड़ी के फंदे से पंखे से लटक गया। परिजन ने खिड़की से उसे लटका देख चीख निकल गई। आनन-फानन में युवक को फंदे से उतारा और सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया। परिवार वाले घटना की वजह नहीं बता पा रहे हैं। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
यंग स्कॉलर्स एकेडमी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला
शिकोहाबाद। यंग स्कॉलर्स एकेडमी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रजप्रांत के सह प्रचार प्रमुख अंशुमान शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति मॉ की तरह होती है। जिसमें पॉचों तत्व पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु एवं आकाश गर्भस्थ शिशु की तरह होते हैं। उसी तरह बच्चे की परवरिश भली-भॉति करने पर ही बच्चा स्वस्थ रहता है। इसी प्रकार इन पॉचों तत्वों को भी जिनसे जीवन बनता और चलता है। उन्हें शुद्ध एवं स्वच्छ रखना हमारी सबसे बडी जिम्मेदारी है। नेहरू युवा केंद्र के मनीष चौधरी व जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने कहा आज का मनुष्य प्रकृति का अंधाधुुध दोहन कर रहा है।
Read More »यू पी के निकाय चुनाव में फहराएंगे जीत का परचम: विजय शिवहरे
⇒भाजपा सरकार ने प्रदेश से माफियाओं को खत्म करने का काम किया : तेजवीर सिंह
⇒पहले की सरकार में प्रदेश में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार व अराजकता थी चरम पर : मधु शर्मा
मथुरा । शुक्रवार को बलदेव में भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की अद्यक्षता में किया गया भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की अगुवाई में कार्यसमिति में सभी जिला पदाधिकारीयो ने प्रतिभाग किया। जिला कार्यसमिति का उद्घाटन कॉपरेटिव बैंक के चौयरमेन तेजविर सिंह मधु शर्मा विजय शिवहरे पूरण प्रकाश डॉ डी पी गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने राजनेतिक प्रस्ताव व उद्घाटन भाषण से संबोधित किया सभी मुख्य अतिथियो का स्वागत भाजपा नेता यतेंद्र सिकरवार ने शाल ओढ़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया बैठक के द्वितीय सत्र में जिला उपाध्यक्ष विवेक चौधरी ने राजनेतिक प्रस्ताव पढ़ा जिसका जिला महामंत्री अनिल चौधरी मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने समर्थन किया और समस्त कार्यसमिति ने अम्रत काल के बजट पर सरकार को धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया व जिलाकार्यसमिति में राष्ट्रीय अध्य्क्ष जे पी नड्डा जी के कार्यकाल विस्तार पर आभार प्रस्ताव पास किया गया तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी एम एल सी विजय शिवहरे ने कहा की प्रदेश सरकार मथुरा के विकास को पूर्ण समर्पित है आज प्रदेश से जंगलराज माफियाराज गायब है डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से आम जनमानस को पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा दिलाती है पार्टी भविष्य के हिसाब से व संगठनात्मक दृष्टि से सहकारिता व नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगी हैं।
लीडर बैटरी शोरूम का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ
कानपुर। लीडर बैटरी के नये शोरूम कृष्णा ऑटोमोबाइल्स का शुभारम्भ उप्र विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर लीडर बैटरी के वाइस प्रेसिडेंट श्रीश नंदन जी जोनल मैनेजर शिवनाथ बर्नवाल तथा डिस्ट्रीब्यूटर्स अरविन्द द्विवेदी एवं अरविन्द अवस्थी उपस्थित रहे। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि लीडर बैटरी, जिसके प्रबंध निदेशक संजीव अग्रवाल हैं देश की अग्रणी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है।यह कंपनी इ-रिक्शा बैटरी व चार्जर,इन्वर्टर बैटरी व सौर ऊर्जा उत्पादों के क्षेत्र में विगत 53 वर्षों से कार्यरत है।
Read More »जिलाधिकारी ने ली जिला खेल विकास समिति की बैठक
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विगत दिन में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बैठक गणेशरा स्टेडियम में संपन्न हुई। खेल प्रोत्साहन हेतु नये यंत्रों को क्रय करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला क्रीडााधिकारी राकेश कुमार यादव से जानकारी ली कि कितने कितने किस प्रकार के खेल यहां कराये जाते हैं तथा कितने ट्रैनर हैं। जिस पर बताया गया कि स्टेडियम में जिमनास्टिक, जुडों, कुश्ती, फुटबॉल, क्रिकेट, बेडमिटन, बॉलीबॉल आदि खेल कराये जाते हैं। स्टेडियम में एक बड़ा जिम भी है तथा मेम्बरशिप के अनुसार लोग जिम में आते हैं। श्री खरे ने निर्देश दिये कि जिन खेलों में कोच न हो उनकी नियुक्ति की जाये। जिम के लिए ट्रेनर लिया जाये। जिम में एसी लगवायी जाये तथा जहां पर आवश्यकता हो वहां पर इनवर्टर की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने स्टोर रूम देखा और निर्देश दिये कि एक स्टोर रूम बनाया जाये, जिसमें सभी खेलों का सामान रखा जाये। अलग अलग स्टोर रूमों से सामान को एक ही स्टोर रूम में रखा जाये और अन्य को खाली कराया जाये। उन्होंने बेडमिटन कोर्ट देखा और निर्देश दिये कि और अधिक लाईटिंग करायी जाये।
Read More »नोहझील ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 05 फरवरी 2023 को
मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के सहयोग से नोहझील ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 05 फरवरी 2023 को प्रातः 10रू00 बजे से नोहवारी नरवारी कुश्ती अकादमी पर आयोजित की जा रही है जिसमे 35 किलो ग्राम भार वर्ग 40 किलो , 45 किलो ,50 किलो , 55 किलो , 60 किलो , 65 किलो , 70 किलो,75 किलो, 80 किलो, 85 किलो , 90$ प्लस किलो ग्राम भार वर्ग के पहलवान हिस्सा ले सकते है इस प्रतियोगिता में केवल नोहझील ब्लॉक के पहलवान ही हिस्सा ले सकते है सभी बलदेव ब्लॉक के पहलवानों, गुरु , ख़लीपाओ ,व कुश्ती प्रेमियों से अनुरोध है कि समय से पहुंचकर कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद लें यह जानकारी जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने दी ।
Read More »