पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। बीती रात पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व अशरफ की हत्या हो जाने से सरकार व प्रशासन ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर रखा है जिसके चलते जनपद रायबरेली में भी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के विभिन्न चौराहों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व मिश्रित आबादी में आमजनमानस से वार्ता की। प्रशासन ने क्षेत्र में भ्रमण किया तथा सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु आसपास की गतिविधियों पर नजर बना रखी है। किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने, बैरियर प्वाइंट्स लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की प्रभावी चेकिंग करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Read More »प्रेस पर कुठाराघात एवं पत्रकारिता के मानकों का उल्लंघन सम्बन्धी मामलों की सुनवाई 17 व 18 अप्रैल को
मुम्बई/नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद् की जांच समिति-2 की बैठक का आयोजन 17 व 18 अप्रैल को महराष्ट्र राज्य के मुम्बई में बी जी खेर रोड, बलकेश्वर मालाबार हिल स्थित ‘सहयाद्री अतिथि गृह’ में परिषद् की अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता व जाँच समिति-2 के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की जायेगी।
Read More »पुलिस कस्टडी में अतीक व असरफ की गोली मारकर हत्या
प्रयागराजः जन सामना डेस्क। बाहुबली अतीक अहमद व उसके भाई असरफ की गोली मारकर हत्याकर दी गई। बताते चलें कि दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिये पुलिस कस्टडी में लाया गया था। दोनों से पत्रकार जवाब सवाल कर रहे थे, इसी दौरान हमलावरों ने दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी। पता चला है कि तीनों हमलावरों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उप्र पुलिस की कड़ी सुरक्षा में क्या कोई चूक हो गई ? इस दौरान जब पुलिस अधिकारियों से मीडियाकर्मियों ने सवाल दागे तो सब चुप्पी साधे रहे!
Read More »ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
लखनऊ/मऊ। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह एवं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ग्राम सभा पहाड़ीपुर खिरिया में आयोजित जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जलश् ग्राम संतृप्तिकरण सम्मेलन एवम् संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, साथ ही प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर खिरिया में शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट क्लासेज एवं प्रभावी शिक्षण के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला तथा गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के रसायन प्रयोगशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
इस आयोजन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रयासों की सराहना के साथ मुख्य सचिव के कार्यों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं हर घर जल योजना के कार्यक्रमों की सफलता में मुख्य सचिव का अहम योगदान रहा है। मुख्य सचिव की ईमानदारी एवं सादगी से कार्य करने के कारण ही प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी हमेशा अपनी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में उनका सहयोग लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे 2024 तक हासिल कर लिया जाएगा।
तीन माह बाद नर्मदा नदी की परिक्रमा देकर लौटे घर तो अपनों को देख झलके आंसू
हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर ब्राह्मणान निवासी एवं जेपीजीडी कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक रमेश कौशिक गत 5 जनवरी को नर्मदा नदी की परिक्रमा देने गए और सौ दिन बाद परिक्रमा देकर वापस अपने गांव लौटे तो परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया है।
परिजन व ग्रामीण उन्हें ढोल बाजे के साथ घर ले गए। सौ दिन बाद परिजनो से रमेश कोशिक मिले तो परिजनों के आंसू झलक उठे। रमेश कौशिक को देख सभी की आँखे नम हो गईं और सभी खुशी से रो पड़े। रमेश कौशिक से हुई वार्ता में बताया कि नर्मदा यात्रा भक्ति भाव में सबसे बड़ी है और वर्ष में एक बार होती है। जिस पर नर्मदा मय्या की कृपा होती है वही भक्त परिक्रमा को पूरी कर पाते हैं। समुद्र तट से 3000 किलोमीटर ऊपर है नर्मदा की परिक्रमा।
सपा की महापौर प्रत्याशी ने नामांकन किया दाखिल
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महापौर पद के लिए सपा प्रत्याशी मशरूर फातिमा ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। जिला मुुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोर्स तैनात रहा।
फिरोजाबाद नगर निगम से सपा की महापौर पद की प्रत्याशी मशरूर फातिमा ने अपने पति नौशाद अली सिद्दीकी, सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव एडवोकेट, महासचिव मीना राजपूत, महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद राजू, महानगर महासचिव कमलेश यादव एवं जगमोहन यादव सहित अन्य नेताओं के अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपना नामांकन आरओ के समक्ष दो सैटों में दाखिल किया। इसके साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर पार्षद पद के नामांकन दाखिल करने का क्रम चलता रहा।
महिला शक्ति ने 12 लोगों का कराया मोतियाबिंद ऑपरेशन
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा शनिवार को 12 लोगों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन स्वशासी मेडिकल कॉलेज में कराया गया।
महिला शक्ति की अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया आज स्वशासी मेडिकल कॉलेज में 12 लोगों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कराया गया है। मेडीकल कॉलेज के नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश यादुवेन्दु तथा डॉ जुनेद आलम के द्वारा मरीजों को सफल ऑपरेशन किया गया। साथ ही कहा कि हमने अब तक 27 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा चुके हैं। हमारा लक्ष्य 70 का है, जो जल्दी ही पूरा होगा। इस अवसर पर मधु गर्ग, शीनू अग्रवाल, गौरी बंसल, राधिका अग्रवाल, मोनिका, रानी वाला आदि मौजूद रहे।
सुहागनगरी में गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज हुआ भव्य मंगल प्रवेश
फिरोजाबाद। शनिवार को जैन आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज का सुहागनगरी में धूमधाम से मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य श्री का जिनभक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शनिवार को गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज प्रातः काल मक्खनपुर से बिहार कर दबरई, मोड़ा, कनेटा होते हुए नगर में प्रवेश हुआ। जहॉ से आसफाबाद, रसूलपुर, अटावाला जैन मंदिर, चंद्रप्रभु जैन मंदिर, सदर बाजार होते हुए सेठ छदामीलाल जिनालय पहुंचे। जहॉ पर जिन भक्तों द्वारा श्रद्वा भाव से जैन आचार्य की आगवानी की गई। आचार्य पुष्पदंत सागरा महाराज का 108 जोड़ो द्वारा 108 कलशों से चारणाभिषेक किया गया। छदामीलाल जैन मंदिर पर आचार्य आदित्य सागर महाराज व गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज का मंगल मिलन हुआ। आचार्य श्री के महामिलन को देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में जिन भक्त मौजूद रहे। गणाचार्य ने सभी भक्तजनों को प्रवचन द्वारा मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
सताक्षी ने वनस्पति विज्ञान में पाया स्वर्ण पदक
-प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद। आगरा में आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्याल के 88 वें दीक्षांत समारो में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल में फिरोजाबाद की सताक्षी को विश्वविद्यालय स्तर पर वनस्पति विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया है। सताक्षी उपाध्याय ने सफलता श्रेय अपने माता-पिता के साथ भाई एवं गुरूजनों को दिया है। शताक्षी ने स्वर्ण पदक प्राप्त फिरोजााबाद का नाम रोशन किया है।
डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन
फिरोजाबाद। डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन टूंडला स्थित राधा एनक्लेव में किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
विराट कवि सम्मेलन का शुभारम्भ डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यर्पण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन प्रदीप कालीचरण ने आगंतुक कवियों एवं कवित्रियो ने फूलमाला, पगड़ी आदि पहना कर भव्य स्वागत किया। कवि सम्मेलन में सरोज सौदामिनी, संयोजक के.के. आमद साडू पुरी, रामसनेही रजत, आचार्य देवी सिंह, सुनीता बौद्ध आदि कवियों ने श्रोताओं को कविता के माध्यम से भाव विभोर कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार ने किया।