Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

लखनऊ/मऊ। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह एवं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ग्राम सभा पहाड़ीपुर खिरिया में आयोजित जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जलश् ग्राम संतृप्तिकरण सम्मेलन एवम् संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, साथ ही प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर खिरिया में शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट क्लासेज एवं प्रभावी शिक्षण के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला तथा गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के रसायन प्रयोगशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
इस आयोजन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रयासों की सराहना के साथ मुख्य सचिव के कार्यों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं हर घर जल योजना के कार्यक्रमों की सफलता में मुख्य सचिव का अहम योगदान रहा है। मुख्य सचिव की ईमानदारी एवं सादगी से कार्य करने के कारण ही प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी हमेशा अपनी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में उनका सहयोग लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे 2024 तक हासिल कर लिया जाएगा।जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल ग्राम संतृप्तिकरण सम्मेलन एवं संवाद के आयोजन में अपने संबोधन के दौरान मुख्य सचिव ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नए एवं विकसित भारत के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना, जो पूरे देश में लागू की जा रही है, वह प्रधानमंत्री जी की साहस का ही नतीजा है। मेरा गांव 100ः इस योजना से संतृप्त हो चुका है। इसके साथ ही पूरे जनपद में 75 गांव हर घर जल योजना से संतृप्त हो चुके हैं। अगले डेढ़ साल में पूरा जनपद इस योजना से संतृप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के लागू होने से बहुत लोगों को रोजगार का अवसर भी मिला है। इसके अलावा हर घर जल योजना के तहत हर नल में जल की पहुंच के साथ ही पानी की बचत भी हो रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का पूरा प्रयास है कि जल संरक्षण का कार्य किया जाए। इसके तहत सरकार प्रत्येक गांव में अमृत सरोवर का भी निर्माण कर रही है। अमृत सरोवर योजना भी माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पूरे देश में संचालित की जा रही है। अब तक 10,000 से भी ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका है। जल संरक्षण की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही सरकार वृक्षारोपण को भी बढ़ावा दे रही है, जिससे पर्यावरण की रक्षा के साथ ही साथ लकड़ी उद्योग को भी बढ़ावा मिले।
इसके उपरांत मुख्य सचिव ने प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर खिरिया में शिव नाडर फाऊंडेशन द्वारा स्मार्ट क्लासेज एवं प्रभावी शिक्षण के संचालन के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारियों को साझा किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान राज्यसभा सदस्य नीरज सिंह, संसद सदस्य श्री वीरेंद्र सिंह मस्त एवं क्षेत्रीय विधायक रामविलास चौहान, नमामि गंगे परियोजना के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण बलकार सिंह ने भी जल जीवन मिशन कार्यक्रम जुड़े अपने विचारों को रखा।
इससे पूर्व, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने वहां पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए वहां पर उपस्थित लोगों को जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति से विस्तृत रूप से अवगत कराया। इस दौरान जल जीवन मिशन पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया और जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत संतृप्त गांव के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुख्य सचिव मारूफपुर में स्थित गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में नव निर्मित रसायन प्रयोगशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। यह रसायन प्रयोगशाला विधायक निधि से निर्मित है जिसकी कुल लागत 10 लाख रुपये है। इस रसायन प्रयोगशाला का लोकार्पण कार्य क्षेत्रीय विधायक रामविलास चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान मुख्य सचिव ने इस नवनिर्मित प्रयोगशाला से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को होने वाले लाभों को बताया। साथ ही वहां पर उपस्थित बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए अपने अनुभवों को भी साझा किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त मनीष चौहान, जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित कई अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।