मथुरा। आबकारी टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गैर प्रान्त से तस्करी कर लाई जा रही अवैध देशी शराब की 75 पेटियां बरामद की हैं। शराब तस्करी कार इण्डेवर से की जा रही थी। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है। आबकारी निरीक्षक आबकारी क्षेत्र दो मथुरा अंजली शर्मा के मुताविक प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व में थाना कोसीकलां पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ग्राम धानौता से शेरनगर की तरफ जा रही कार इण्डेवर को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर 75 पेटी अवैध देशी शराब की मिलीं। प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अनुज कुमार ने बताया कि ग्राम शेरनगर के बाहर मंदिर के पास चौकिंग के दौरान ग्राम धानौता से शेरनगर की तरफ जा रही एक गाडी इण्डेवर को चेकिंग के लिए रूकने के लिए इशारा किया तो कार इण्डेवर के चालक ने गाड़ी को पुलिस टीम से 100 मीटर पहले रोककर गाडी से उतरकर मौके से भाग गया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के नजदीक पहुंचकर कार इण्डेवर देशी शराब की कुल 75 पेटियां मिलीं।
Read More »पूर्णिमा पर वृन्दावन पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु
मथुरा। रविवार और पूर्णिमा यानी वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ आना सुनिश्चित था। भीडभाड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे खिल जाते हैं लेकिन वृंदावन में इसका उलट देखने को मिल रहा है। यहां दुकानदार अधिक भीड का रोना रो रहे हैं और अव्यवस्था का ठीकरा प्रशासन के सिर फोड़ रहे हैं। कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रशासन के द्वारा कई बार भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्था तैयार की गई है, लेकिन श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ के दबाव के चलते प्रशासन की हर व्यवस्थाएं मंदिर परिसर में फेल नजर आ रही है । जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए भीड़ नियंत्रण को लेकर कई व्यवस्थाएं तैयार की थी, लेकिन ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्त वीकेंड और त्योहारों के समय पर आकर प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल देते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे प्रशासन के द्वारा तैयार की गई व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आती हैं और इस भीड़ के चलते कहीं ना कहीं बांके बिहारी मार्केट के व्यापारियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूला दिए।
Read More »58 प्राइवेट आईटीआई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद किया गया ब्लैक लिस्ट
♦ 22 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले के करण इन संस्थाओं के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद के 58 आईटीआई को ब्लेक लिस्ट किया गया है। छात्र छात्राएं किसी झांसे में न आएं और इन आईटीआई में दाखिला न लें। यह कार्यवाही 22 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में इन संस्थाओं के खिलाफ की गई है। जनपद की ब्लैक लिस्ट की गई संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर पूर्व में ही दर्ज कराई जा चुकी है। निदेशालय समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह को दो जनू को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि काली सूची में दर्ज जनपद के 45 निजी तथा 13 अन्य शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट आर्डर प्राप्त कराये जाएं और निदेशक पवन कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन 58 शिक्षण संस्थाओं को जारी ब्लैक लिस्ट आर्डर की छाया प्रति संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि इन शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट ऑर्डर की छाया प्रति प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद को प्रत्येक दिशा में आठ जून 2023 तक अनिवार्यतः उपलब्ध करान सुनिश्चित करें।
‘OLA’ से हो गई डील! इसीलिये दे दी गई ढील!!
कानपुर: जन सामना डेस्क। ‘ओला’ से हो गई डील ! इसी लिये दे दी गई ढील!! जी हाँ, ये पंक्तियाँ बिल्कुल सही चरित्रार्थ हो रहीं है और सम्भागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों की चुप्पी भी कुछ इसी ओर इशारा कर रही है।
बताते चलें कि ‘ओला’ (OLA) कैब कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं की जानमाल व सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने व फ्राड करने का मामला बिगत दिनों प्रकाश में आया था। वहीं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा पड़ताल करने पर जानकारी मिली थी कि ओला फ्लीट टेक्नॉलॉजी प्रा0 लि0 की 231 गाड़ियाँ अनफिट हैं और इसके सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुधीर कुमार ने 26 अप्रैल 2023 को ओला कैब कम्पनी को ‘एक करोड़ इक्यावन लाख उन्नीस हजार दो सौ तैंतीस रुपये’ 30 अप्रैल 2023 तक जमा करने का नोटिस थमा दिया था। निर्गत नोटिस में यह हिदायत दी गई थी कि अगर नियत तिथि पर बकाया धनराशि को जमा नहीं किया गया जो जिलाधिकारी द्वारा वसूली करवा ली जायेगी।
क्षेत्रीय अधिकारियों की जेबभर किये जा रहे हैं सरकारी जमीनों पर कब्जे !
♦ कीमती सरकारी जमीनों पर टिकी है भू-माफियाओं की गिद्धदृष्टि ?
♦ शिकायतें होने पर ही हरकत में आता है जिला प्रशासन
♦ समय गुजरते ही ठण्डे बस्ते में डाल दिये जाते हैं भू-माफियाओं से जुड़े मामले
कानपुरः जन सामना संवाददाता। सरकारी जमीनों पर भू-माफिया अपनी गिद्धदृष्टि बनाये रहते हैं और मौका पाते ही क्षेत्रीय अधिकारियों से मिली भगत करके उनपर अपना कब्जा जमा लेते हैं। जब शिकायतें होतीं हैं तो अधिकारी हरकत में आते हैं और मामला ठण्डा होते ही उसे दबा देते हैं। परिणाम यह होता है कि भू-माफियाओं के हौंसले बुलन्द रहते हैं।
उदाहरण के तौर पर पिपौरी, बनपुरवा, मर्दनपुर ग्राम समाज की जमीनों पर किये जा चुके देखे जा सकते हैं। सुर्खियों में रही खबरों पर अगर ध्यान दें तो शहर के दक्षिणी क्षेत्र में पिपौरी, बनपुरवा, मर्दनपुर आदि में ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा जमींनों पर अवैध कब्जे किये जा चुके हैं और इस कार्य में कई सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। इन दिनों एक भू-माफिया का नाम चर्चा में आ रहा है।
सोशल मीडिया पर अवैध असलाह का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार
फिरोजाबाद। असलाहों के प्रदर्शन को लेकर फिरोजाबाद पुलिस काफी सतर्क है। 24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली पुलिस ने अवैध तंमचे के साथ युवक का फोटो वायरल होने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसलिए आप भी यदि सोशल मीडिया पर तमंचों का प्रदर्शन करते हैं तो सतर्क हो जाइए। कहीं आप भी पुलिस के हत्थे न चढ़ जाओ।
कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक युवक का फोटो अवैध तमंचे के साथ वायरल हुआ था। पुलिस टीम ने फोटो का संज्ञान लिया और वायरल फोटो की जानकारी शुरू कर दी। जांच पड़ताल में सामने आया कि वायरल फोटो थाना खैरगढ़ क्षेत्र का है और फोटो में नजर आने वाला युवक प्रेमबाबू उर्फ भूरा है। जो अवैध रूप से अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है।
साइकिल चलाकर पर दिया जागरूकता का संदेश
फिरोजाबाद। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय से स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों ने साइकिल रैली द्वारा साइकिल के प्रयोग के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया।
एसीएमओ डॉ अशोक ने कहा कि साइकलिंग अब फिटनेस का कारण बन चुकी है। पहले साइकिल लोगों की जरूरत हुआ करती थी जब अन्य साधन नहीं होते थे। वर्तमान में बच्चों और किशोरों को छोड़कर अधिकांश लोग साइकिल चलाकर फिटनेस बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से घुटने खराब नहीं होते। हमेशा साइकिल चलाने से घुटनों में चिकनाई बनी रहती है। साथ ही साइकिलिंग से दिल को ठीक रखने में सहायता मिलती है। डीपीएम मोहम्मद आलम ने कहा कि आज यह साइकिल यात्रा लोगों को संदेश देने के लिए निकाली गई है। इससे प्रेरणा लेकर भी स्वास्थ्य कर्मी साइकिल का प्रयोग करेंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस की ऑनलाइन क्विज में करें प्रतिभागः अश्वनी जैन
फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद फिरोजाबाद के अतिरिक्त भारत वर्ष एवं अन्य विश्व के प्रतिभागी भी लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि यह ऑनलाइन क्विज निःशुल्क है। इस क्विज में प्रतिभागियों को लिंक पर जाकर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना है। उसके उपरांत क्विज प्रारम्भ हो जाएगी। जिसमें 10 प्रश्नों की क्विज है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 10 अंक निर्धारित हैं। प्रतिभागियों को 100 अंको में से 50 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर उनके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर ई-प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागी अपनी ईमेल आईडी फॉर्म में सही भरें।
हत्याकांड का खुलासा क्यों नहीं कर रही गुजैनी पुलिस ???
♦ न्याय के लिये दर-दर भटक रही है मृतक की पत्नी
♦ 5 माह गुजर गये, नहीं हुआ मामले का खुलासा
♦ मृतक की पत्नी ने पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप
♦ गुजैनी पुलिस पर आरोपियों से साँठगाँठ का आरोप
अवनीश सिंह: कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश नदी के किनारे मिली थी और पुलिस ने शायद मौत के कारणों पर सही तरीके से ध्यान नहीं दिया। जल्दबाजी दिखातेेे हुए कागजी खाना पूर्ति कर दी और अब मृतक की पत्नी ने अपने पति की हत्या होने की बात कहते हुए पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाना शुरू कर दिये हैं। मृतक की पत्नी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच में दिलचस्पी ना लेकर आरोपियों से मिलकर मेरी बात को नजरअन्दाज कर रही है।
बताते चलें कि विगत 25 दिसंबर 2022 को बलवान यादव नामक युवक का शव पांडु नदी व एक गेस्ट हादस के मध्य एक गड्ढे में पड़ा मिला था जिसकी जांच गुजैनी पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले का खुलासा 5 माह बीत जाने के बाद नहीं हो सका है! ऐसा लग रहा है कि हत्याकांड की जांच केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है?
नगर में जोरों से चल रहा अवैध खनन
♦ रात भर सड़क पर घूमते हैं मिट्टी से भरे दर्जनों डंफर
ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र में पुलिस व तहसील प्रशासन की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किये जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन ने एक वाहन को सीज करके कार्यवाही के नाम पर इतिश्री कर ली लेकिन मौके पर खनन कर रही जेसीबी व दर्जन से अधिक वाहन जो खनन में संलिप्त थे तो उन्हें छोड़ दिया गया।
मामला क्षेत्र के सवैया राजे ग्राम पंचायत का है जहां शुक्रवार की देर रात बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था और गंगाएक्सप्रेस वे के निर्माण में लगे डंफरो से मिट्टी ढोने का कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक के रेस्टोरेंट निर्माण कार्य में मिट्टी लायी जा रही थी।