सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर नगर के पंत चौराहे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से दहेजहत्या के मामले में वांछित चल रहे एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 2 मार्च को डालचन्द्र पुत्र ल्होरे सिंह निवासी गांव भेमती थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़ ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने अपनी पुत्री सरिता देवी की शादी क्षेत्र के गाँव बारमऊ निवासी राहुल कुमार पुत्र अमर सिंह के साथ दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ 10 मार्च 2016 को की थी। शादी के कुछ दिन तक ससुरालीजनों का व्यवहार बढ़िया रहा। बाद में ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक स्विफ्ट कार की मांग करने लगे।
Read More »किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित भाइयों को भेजा जेल
सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली में पीड़िता किशोरी की मां ने दो सगे भाइयों पर नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने कहा था कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री गुरुवार की सुबह 9 बजे करीब सामान खरीदने को गई थी। उसी दौरान पुत्री को घर ले जाकर उसके साथ दोनो ने दुष्कर्म किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी सौरभ व जसवंत उर्फ छोटू पुत्रगण कृष्ण कांत निवासी मोहल्ला ललता गेट पुरदिलनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
Read More »नूरानी मस्जिद में अलविदा के दिन इफ्तार पार्टी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। गंगा जमुनी तहजीब रायबरेली की हमेशा से विरासत रही है। यहां की परंपराएं पूरे विश्व को संदेश देती हैं। रमजान के महीने में जिले के कभी हिन्दू तो कभी मुस्लिम भाईयों की ओर से इफ्तार पार्टी के आयोजन किये जाते है।शहर के इंद्रानगर निकट नूरानी मस्जिद में अलविदा के दिन रोजा इफ्तार पार्टी को आयोजित कर सरवर भाई ने यादगार बना दिया। रमजान के महीने में अलविदा के दिन शाम को मस्जिद में इफ्तार पार्टी का आयोजन आगे भी करते आये है। वही इस शुक्रवार की शाम को हुए इफ्तार में सैकड़ो लोग इस रोज इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। रोजेदारों के इफ्तार के लिए तरह तरह के व्यंजन तैयार किए गए थे। शाम को सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने इफ्तार के बाद एकता के साथ देश मे अमन चैन के लिए दुआ की।
Read More »किसानों को प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की दी गई जानकारी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिले के रोहनिया ब्लाक के रायपुर गांव में शनिवार को आयोजित कृषि पाठशाला में किसानों को प्रधान मंत्री कृषि बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई है।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को रोहनिया ब्लाक के ग्राम पंचायत रायपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमे किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा , बीमा लाभार्थी , बीमित राशि , देय प्रीमियम दर , जोखिम, के बारे में बिंदुवार चर्चा की गई है।
Read More »क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, परिसर में गंदगी दिखने पर लगाई फटकार
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।वार्षिक निरीक्षण के दौरान कोतवाली में गंदगी को लेकर सीओ ने कड़ा रुख अपनाया हैं, उन्होंने नसीहत के साथ मातहतों को फटकार लगाई है। दोपहर बाद क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह वार्षिक निरीक्षण के लिए कोतवाली पहुंचे । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और कोतवाली स्टाफ को जमकर फटकारा । जिसके बाद कोतवाल शिवशंकर सिंह से कोतवाली परिसर की सफाई कराने के निर्देश दिए। सीओ ने कहा कि सुबह पुलिसकर्मियों को एकत्रित कर प्रतिदिन सफाई का कार्य कराया जाना चाहिए। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित पुलिस आरक्षी गुड्डी देवी, पिंकी देवी से सीओ ने फरियादियों की फीडबैक मांगी। जिस पर महिला कर्मी अवाक रह गई।
Read More »बिजली कमी के बीच एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना का बेहतर प्रदर्शन
बिजली संकट के समय बड़ी बिजली उत्पादक के रूप में ऊंचाहार ntpc परियोजना उभर कर आई सामने
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।देश में जब जब बिजली संकट की स्थित बनी है, तब तब एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया है। एक बार फिर ऊंचाहार परियोजना बिजली संकट के समय बड़ी बिजली उत्पादक परियोजना के रूप में सामने आई है और अपनी पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन किया है।
इस समय उत्तर भारत में भारी बिजली संकट है। देश के करीब एक चौथाई पावर प्लांट बंद हो गए है। उत्तर भारत में करीब दस हजार मेगावाट की बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे समय में उत्तरी ग्रिड ने ऊंचाहार परियोजना की ओर आशा भरी निगाहें देखी तो ऊंचाहार परियोजना ने भरपूर मदद शुरू कर दी है। ऊंचाहार परियोजना ने 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक इस समय मरम्मत के लिए बंद चल रही है। इसके बावजूद चल रही कुल पांच इकाइयों को पूरे भार पर चला दिया गया है। कुल 1550 मेगावाट की ऊंचाहार परियोजना में एक यूनिट बंद होने के कारण वर्तमान में कुल उपलब्धता 1340 मेगावाट है। इसके सापेक्ष शुक्रवार को परियोजना को 12 सौ से अधिक मेगावाट के भार पर चलाकर बिजली समस्या से निपटने में सरकार को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इस समय सभी यूनिटों को पूरे भार पर चलाया जा रहा है , जबकि एक नंबर यूनिट में मरम्मत का काम चल रहा है
ईद से पहले चलाया गया सफाई अभियान
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान की सख्ती रंग लाई है। निकाय ने अभियान चलाकर नगर के गली कूचों तक की सफाई की है।नगर पंचायत अध्यक्ष ने त्योहारों पर नगर की विशेष स्वच्छता को लेकर पहले भी कई बार सख्ती दिखाई थी। अब ईद से पहले उन्होंने इस बारे में जिम्मेदार कर्मचारियों को शनिवार की सुबह न सिर्फ दिशा निर्देश दिए थे अपितु जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद पूरे नगर में सफाई अभियान चला ।चेयरमैन शाहीन सुल्तान नगर पंचायत ऊंचाहार के निर्देश के अनुपालन में ईद के त्यौहार को देखते हुए ईदगाह के बाहरी सहन के साथ-साथ ईदगाह जाने वाले समस्त रास्ते में युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्य कराया गया। जिसमें नगर पंचायत के समस्त सफाई कर्मचारियों ने बहुत ही लगन और मेहनत से कार्य किया है।
Read More »मौसम प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
चंदौली। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मौसम आजीविका महिला संकुल समिति काँटा द्वारा संचालित मौसम प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू सिंह द्वारा मुख्यालय स्थित सदर कचहरी परिसर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कैंटीन के खुलने से यहां तहसील व कचहरी में आने वाले आम जनता के साथ अधिवक्ता बंधुओं को शुद्ध एवं किफायती रेट में नाश्ता एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों एवं स्थानों पर जहाँ अधिक लोगों का आवागमन हैउन जगहों पर प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जा रहा है। ग्राहकों के आर्डर पर गुणवत्तापूर्ण एवं स्वादिष्ट व्यंजन अलग-अलग भी बनाया जाएगा।
Read More »मजदूर भी इंसान है
क्या एक दिन पर्याप्त होगा किसीकी मेहनत और पसीने की कीमत चुकाने के लिए? नहीं पर साल में एक दिन सम्मानित करने से मजदूरों को हिम्मत और हौसला जरूर मिलता है। लगता है की हाँ हम भी इंसान है हमारे काम को भी सराहना मिल रही है।
1 मई को मनाए जाने वाले मजदूर दिवस की शुरुआत तब हुई जब पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में लोगों ने काम की अवधि को अधिकतम 8 घंटे प्रति दिन निर्धारित करने के लिए हड़ताल शुरू की थी। जिसके बाद 4 मई को शिकागो के हैमार्केट स्क्वायर में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।।अखिल राष्ट्रीय संगठन ने इस घटना में मरने वालों की स्मृति में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाने और पूरे विश्व में श्रम कल्याण को बढ़ावा देने के लिए की थी।
दुन्यवी हर शै में मजदूर के पसीने की उर्जा बसी है, मजदूर के लोखंडी जिस्म की तनतोड़ मेहनत से रचा बसा है हमारा संसार। सोचो मजदूर नहीं होते तो हम कितने बेबस होते। घर के निर्माण से लेकर घरकाम तक हम निर्भर होते है। पर क्या हमने कभी सोचा है मजदूर की निज़ी ज़िंदगी के बारे में मेहनत के बदले में कितनी कम मजदूरी मिलती है, मुश्किल से परिवार निर्वाह चलता है। बड़े लोगों को साहिब क्यूँ फ़र्क पडेगा आज कौन सी तारीख़ है, मज़दूर तलबगार होते है पहली तारीख़ के। मनाते है बड़े लोग जब मन चाहे जश्न लूटाकर लाखों रुपये मजदूर की पहली तारीख को मनती है होली, दीवाली।
कब सुबह करवट बदलकर ढ़ल जाती है रात में मज़दूर को कहाँ फुर्सत अपनी पूजा काम से, तन-मन से वो वफ़ादार है अपने मालिक भगवान से।
सी आई एस एफ की मौजूदगी और सुरक्षा उपकरणों के साथ झाड़ियों में आग बुझाने का हुआ रिहर्सल
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शुक्रवार की दोपहर बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सीआईएसफ की स्थानीय यूनिट ने परियोजना संयंत्र क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को लेकर रिहर्सल शुरू किया। शुक्रवार की दोपहर बाद सीआईएसफ की अग्नि शमन यूनिट ने परियोजना के छठवीं इकाई के पास झाड़ियों में आग बुझाने का रिहर्सल शुरू किया। इस दौरान वहां पर पर दमकल की गाडियां लगाकर चारो तरफ से पानी की बौछार की जा रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी व अग्निशमन कर्मचारी भी मौजूद रहे। इतनी भीड़ और दमकल वाहन द्वारा रिहर्सल को देखकर अन्य कर्मचारियों व श्रमिकों में भ्रम पैदा हुआ और उन्हें लगा कि परियोजना संयंत्र क्षेत्र में आग लग गई है। आग की सूचना पर पूरे संयंत्र क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान रिहर्सल का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसको लेकर आसपास के क्षेत्र में भी भ्रम फैला।
Read More »