Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मौसम प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

मौसम प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

चंदौली। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मौसम आजीविका महिला संकुल समिति काँटा द्वारा संचालित मौसम प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू सिंह द्वारा मुख्यालय स्थित सदर कचहरी परिसर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कैंटीन के खुलने से यहां तहसील व कचहरी में आने वाले आम जनता के साथ अधिवक्ता बंधुओं को शुद्ध एवं किफायती रेट में नाश्ता एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों एवं स्थानों पर जहाँ अधिक लोगों का आवागमन हैउन जगहों पर प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जा रहा है। ग्राहकों के आर्डर पर गुणवत्तापूर्ण एवं स्वादिष्ट व्यंजन अलग-अलग भी बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहां की मानक व गुणवत्ता का हर समय विशेष ध्यान रखा जाना सुनिश्चित हो।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री श्याम बाबू सिंह ने कहा कि पहले बाजार से लोगों को चाय, नास्ता मंगाना पड़ता था लेकिन अब कैंटीन खुलने से चाय, नास्ता एवं अन्य अलग-अलग व्यंजनों की घर के तरह स्वाद मिलेगी। समूह की महिलाओं से कहा सुरक्षा से संबंधित कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराया जाय जिसका समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर डीसी एन0आर0एल0एम0 आर राम्या, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित माधुरी मोदनवाल, शिल्पा देवी, अंशु देवी, इंदु देवी एवं अन्य समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।