सिकंदराराऊ। शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में विकासखंड सिकंदराराऊ में स्कूल चलो अभियान चला जा रहा है।जिसमें विद्यालय स्तर पर हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से बच्चों का चिन्हांकन एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का नामांकन करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा तथा एबीएसए उदित कुमार के नेतृत्व में अमान्य रूप से सिकंदराराऊ क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। प्रशासन की कार्यवाही से अमान्य स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
Read More »बिना अनुमति न निकालें शोभायात्रा व जुलूस
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहारों एवं जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्रीय व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंगों का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान सभी क्षेत्रीय लोगों व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथाआगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी ।मीटिंग के दौरान लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी शोभायात्रा, जुलूस बिना अनुमति के न निकाले जायें तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें।
Read More »बार व बेंच का बनायेंगे सामंजस्य-एसडीएम सदर
हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीशचंद्र गौड़ एड की अध्यक्षता में सादाबाद से स्थानांतरित होकर आए उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे पी.सी.एस का स्वागत समारोह सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसका संचालन मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी एड ने किया। रेवेन्यू बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे पहले भी सदर तहसील में बतौर उपजिलाधिकारी रह चुके हैं और अब पुनः जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सदर तहसील का चार्ज देने पर स्थानीय अधिवक्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Read More »पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नये पुलिस कप्तान से मिले शहर के सम्पादक, ज्ञापन सौंपा
हाथरस। जिले में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सम्पादक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शहर के तमाम पत्रकार एवं सम्पादक नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य से उनके कार्यालय पर जाकर मिले और पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य को कार्यभार ग्रहण करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये जिले में पत्रकारों तथा सम्पादकों को होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया और समस्याओं का तत्काल समाधान करवाये जाने की मांग भी की।
Read More »महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारंभ
हाथरस। जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारम्भ विधायक सदर अंजुला माहौर जी द्वारा विकास खंड सासनी में फीता काटकर किया गया।महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी आर के सिंह द्वारा विधायक सदर अंजुला माहौर जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा ब्लॉक प्रमुखप्रतिभा कमल माहौर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। विधायक सदर एवं ब्लाक प्रमुख महोदया ने आईसीडीएस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल का निरीक्षण किया एवं रेसिपी के विवरण के विषय मे भी संबंधित आंगनवाड़ियों से जानकारी प्राप्त की।
Read More »तालाबों को चिन्हित करके सुंदरीकरण कराने में लापरवाही बरत रहा तहसील प्रशासन
< तालाबों पर अतिक्रमण अब भी पहले जैसा, कब्जा मुक्त और स्वच्छ नहीं हो सके तालाब
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रदेश सरकार के मुखिया के आदेश के बावजूद तालाबों पर अतिक्रमण अब भी बना हुआ। लेखपाल सेक्रेटरी या फिर यूं कहें कि पूरा का पूरा तहसील प्रशासन अवैध कब्जे दारों से तालाब को मुक्त कराने में लापरवाही बरत रहा है। सूत्रों की मानें तो ग्राम प्रधान और सचिव से मिल रहे प्रसाद को चखकर लेखपाल सेक्रेटरी भी अपने कार्य का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं कर रहे हैं। जबकि ऊंचाहार ब्लॉक के अंतर्गत कई तालाब और भी हैं जो कि अतिक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें कई ग्राम सभा के कब्जा युक्त तालाब भी शामिल है। दूसरी तरफ इन तालाब की जानकारी तो तहसीलदार, हल्का लेखपाल और सेक्रेटरी के पास भी है।
Read More »खबर चलने के बाद नगर पालिका ने नालियों की कराई सफाई, पानी का रिसाव अब भी जारी
≈नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिना बरसात के शहर की गलियों व आवागमन के रास्तों पर कीचड़ व गंदगी जमा होने से नगर वासियों में अच्छा खासा आक्रोश बना हुआ था। नगर पालिका रायबरेली के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण स्वच्छता अभियान में लापरवाही की पोल खुल कर सामने आ रही थी। बीते दिन ही उक्त समस्या से जन सामना संवाददाता द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया गया था और उन्होंने कहा भी था कि हम कर्मचारियों को भेजकर समस्या का निदान कराते हैं जिसके बाद उन्होंने मौके पर कर्मचारियो को भेजकर मौके का मुआयना कराया, जिससे प्रतीत होता है कि रायबरेली की नगर पालिका नगर वासियों की समस्या को दूर करने के लिए हर समय तैयार है और सजग है।
Read More »भ्रमण पर निकले डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के अंदर शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आज डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार ने ऊंचाहार क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान आगामी ईद पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए कस्बे इत्यादि जगहों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही डीएम और एसपी ने जिले की एक चर्चित घटना के पीड़ित परिवार से भी मिले और उन्हें आश्वस्त भी किया।
⇒पीड़ित परिवार से मिली डीएम व एसपी
बीते दिनों कोतवाली जगतपुर क्षेत्र में दलित किशोर के साथ हुए अमानवीय कृत्य के मामले में बुधवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मुलाकात करके पूरा प्रकरण जानने की कोशिश की है।जिले के दोनो आला अफसरों ने गोपनीय तरीके से पीड़ित किशोर विपुल व उसकी मां को एनटीपीसी के अति विशिष्ट अतिथि गृह में बुलाया था। जहां पर दोनो अधिकारियों ने पीड़ित मां बेटे से अकेले में बात की है। अधिकारियों ने पीड़ित किशोर से पूरा घटनाक्रम जाना है। उसके बाद पीड़ितों को पुलिस द्वारा उनके घर भेज दिया गया है।
Read More »पेड़ की डाल काटने का विरोध करना मां बेटे को पड़ा महंगा
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के पूरे भीम मजरे अरखा गांव में पेड़ की डाल काटने का विरोध करना मां बेटे को महंगा पड़ गया। दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।गाँव निवासी राजाराम के यूकेलिप्टस के पेड़ में पड़ोस का एक व्यक्ति डाल काट रहा था, जिस पर उसकी पत्नी यशोदा 50 वर्ष ने जब डाल काटने के लिए मना किया, तभी आरोप है कि दो लोगों ने महिला को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया और बीच बचाव करने आये बेटे विक्रम को भी मार पीटकर घायल कर दिया।
Read More »संयुक्त सचिव शिक्षा ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण
चंदौली। संयुक्त सचिव शिक्षा, भारत सरकार कामिनी चौहान रतन द्वारा जनपद भ्रमण के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संयुक्त सचिव द्वारा यहां नीति आयोग के फण्ड से मरम्मतीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर कराए जा रहे टाईलीकरण व अन्य सिविल वर्क को पूरे मानक व गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चल रहे मरम्मतीकरण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराकर चिकित्सालय को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाय। उन्होंने चिकित्सालय की साफ सफाई के साथ ही पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। मरीजों के अच्छे आए अच्छे इलाज के साथ ही पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे।संयुक्त सचिव द्वारा यहां ऑपरेशन कक्ष, लेबर रूम, पीकू वार्ड,नीति आयोग के फण्ड से क्रय किये गए रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीनें, निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस, ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Read More »