Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारंभ 

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारंभ 

हाथरस। जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 का शुभारम्भ विधायक सदर अंजुला माहौर जी द्वारा विकास खंड सासनी में फीता काटकर किया गया।महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी आर के सिंह द्वारा विधायक सदर  अंजुला माहौर जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी  धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा ब्लॉक प्रमुखप्रतिभा कमल माहौर  को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। विधायक सदर एवं ब्लाक प्रमुख महोदया ने आईसीडीएस विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल का निरीक्षण किया एवं रेसिपी के विवरण के विषय मे भी संबंधित आंगनवाड़ियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एक विशेष स्टाल राजकीय हाइस्कूल कोका की छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक  विमला भारत के निर्देशन में सेल्फ मेड आइटम की लगाई गई जिसमें उन्होंने साबुन एवं मोमबत्ती बनाने की विधि के विषय में बताया। कार्यक्रम में कन्या इंटर कॉलेज एवं केएल जैन इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नाट्य प्रस्तुतीकरण एवं भाषण भी प्रस्तुत किए गए एवं आंगनबाड़ियों द्वारा स्वागत गान व पोषण एवं महिला सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक सदर  अंजुला माहौर ने बेटियों के महत्व एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में बताया कि बेटियां दो कुलों की लाज होती हैं। किसी भी परिवार की खुशी इस बात पर निर्भर करती है कि उस परिवार की मां बेटी पत्नी के रूप में प्रत्येक स्त्री प्रसन्न एवं संतुष्ट रहनी चाहिए। साथ ही महिलाओं को अपने लिए समय निकालते हुए अपने स्वास्थ्य एवं सेहत का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि महिलाएं ही क्रांति का बीज बोती हैं परिवार के साथ-साथ स्वयं की देखभाल भी करनी चाहिए।साथ ही उपश्थित जनसमूह को समस्त सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक प्रमुख सासनी प्रतिभा माहौर,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी  धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा सम्बोधित किया |कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा मिशन शक्ति में अब तक कराई गई गतिविधियों के विषय मे विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए समस्त विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर ध्रुव शर्मा मंडल अध्यक्ष,  भूप्रकाश शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  सुशील प्रभाकर भाजपा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सासनी  धीरेंद्र उपाध्याय, सुपरवाइजर  उषा रानी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी दीपक चौहान, केंद्र प्रशासक मनीषा भारद्वाज पटल सहायक राम जी वर्मा, कनिष्ठ सहायक अमृता तिवारी ज्योति तोमर सीमा, प्रवीण, अरविंद, नीलम, शिवप्रसाद, कैलाश , ललिता बीएमएम रुचि सिंह, रेनू रावत प्रेमवती मंजू देवी धर्म कुमारी रेखा देवी सपना पाठक पिंकी रत्नेश कुमारी आदि आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ती एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।