Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

आखिर क्यों कहते हैं?इसे सम्पूर्ण समाधान दिवस:-कुल २२ शिकायतों में केवल ८ का निस्तारण

ऊँचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें गुणवत्तापरक निस्तारण का भरोसा दिया। इस दौरान कुल २२ शिकायती पत्र आये,जिसमें ८ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र के कंदरावा गांव निवासी अर्जुन ने रास्ते का विवाद बताते हुए शिकायत दर्ज कराई तो वहीं लक्ष्मीगंज निवासिनी अनुसूइया ने मारपीट के बाबत शिकायत की।इसके अलावा पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी राजेंद्र बहादुर सिंह ने कुछ लोगों पर बैनामे की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

Read More »

नगर पंचायत क्षेत्र में अब बेटियों के नाम से होगी आवास की पहचान

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर के जिन घरों में बेटियां है,उन घरों की पहचान बेटी के नाम पर होगी।नगर निकाय इन घरों के बाहर बेटी के नाम से नेम प्लेट लगवाएगी।इस आशय का फैसला शनिवार को निकाय अध्यक्ष और एसडीएम की संयुक्त बैठक में लिया गया है। निकाय अध्यक्ष शाहीन सुल्तान के साथ बैठक में यह निर्णय हुआ है कि मिशन शक्ति के तहत बेटियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से सर्वे कराकर उन घरों का चयन किया जाएगा।जिन घरों में बेटियां हों।उसके बाद बेटियों के नाम से नेम प्लेट बनवाकर उन घरों के सामने लगाया जाएगा।साथ ही बेटियों को आत्मरक्षा,स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया जाएगा।यही नहीं बेटियों को महिला अधिकार और महिला अपराध व उससे बचाव के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ अपने हक के लिए मुखर होने के लिए बताया जाएगा।

Read More »

एनटीपीसी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित की माहवारी स्वच्छता कार्यशाला

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार ने नैगम सामाजिक दायित्व के सौजन्य से मिशन शक्ति के तहत स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उमरन में माहवारी स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य माहवारी के दौरान स्वच्छता से जुड़ी जटिलताओं के प्रति जागरूक करना था।कार्यशाला के दौरान एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल की अत्तिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संगीता शर्मा ने विद्यालय की छात्राओं को माहवारी क्या है?माहवारी के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनकी शंकाओं एवं दुविधाओं को दूर करने के लिए उपाय बताए।माहवारी में उपयोग किए गए सामान का सही तरीके से निष्पादन कैसे किया जाता है।इस विषय पर भी विस्तारपूर्वक बताया गया।

Read More »

हत्याकांड खुलासा:बड़े भाई ने जमीन की लालच में की थी विक्षिप्त भाई की हत्या

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  बड़े भाई को आशंका थी कि उसके विक्षिप्त भाई के हिस्से की भूमि की रजिस्ट्री कोई भी करा सकता है।इतनी सी आशंका के कारण उसने अपने भाई का गला रेत कर हत्या कर दी।मामले का खुलासा शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने किया है।मामला 18 अक्टूबर की रात्रि का है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव नेवादा निवासी दीपक सिंह उर्फ माना का रक्तरंजित शव 19 अक्टूबर की सुबह क्षेत्र के बकिया का पुरवा गांव को जाने वाले मार्ग पर मिला था।युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी।शव के पास ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ था।इस मामले में मृतक की मां ने जमीनी विवाद में हत्या किए जाने की संभावना जताते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई करुणेश सिंह उर्फ बबलू सिंह व उसके रिश्तेदार अभय प्रताप सिंह निवासी गांव शहावपुर कोतवाली कुंडा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है।शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पत्रकारों के सामने दोनों अभियुक्तों को पेश करते हुए घटना का खुलासा किया है।
जमीन के छोटे से टुकड़े की लालच ने बना दिया भाई का हत्यारा
 पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक सिंह मानसिक रूप से कमजोर था और इधर उधर घूमा करता था।बताया जाता है कि मृतक के नाम करीब एक बीघा भूमि थी।यह भूमि कृषि योग्य उत्तम दर्जे की है।मृतक के तीन भाईयों मे बड़ा भाई करुणेश सिंह प्रयागराज में रहकर काम करता है जबकि छोटा भाई धीरज सिंह गांव में खेती का काम करता है।दीपक सिंह मानसिक रूप से बीमार होने के कारण इधर उधर घूमा करता था।पुलिस का कहना है कि करुणेश सिंह को शंका थी कि दीपक सिंह की मानसिक बीमारी का फायदा उठाकर उसके हिस्से की भूमि का कोई भी बैनामा करा सकता है।इसलिए उसने अपने मानसिक बीमार भाई की हत्या की योजना बनाई और अपने रिश्तेदार अभय प्रताप सिंह के सहयोग से 18 अक्टूबर की शाम आठ बजे बाबूगंज बाजार के पेट्रोल पम्प के निकट से पकड़ा।उसके बाद उसको बहला फुसला कर बकिया का पुरवा गांव के पास सुनसान स्थान पर ले गए।जहां पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।पुलिस का कहना है कि तमाम जांच और फॉरेंसिंक व सर्विलांस टीम की मदद के बाद दोनों अभियुक्तों को ऊंचाहार कोतवाली के गोपापुर गांव के पास के मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने एक बाइक और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
हत्याकांड के खुलासे में 17 पुलिस कर्मियों की लंबी टीम
 ऊंचाहार क्षेत्र में दीपक सिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए कुल 17 लोगों की पुलिस टीम लगी थी।पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि इस हत्याकांड के खुलासे में कुल 17 पुलिस कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है।जिसमें ऊंचाहार कोतवाल शिव शंकर सिंह के अलावा एस.ओ.जी. व सर्विलांस टीम के प्रभारी राजेश कुमार सिंह,दो उपनिरीक्षक,पांच मुख्य आरक्षी के अलावा आठ आरक्षी शामिल है।

Read More »

1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 22 अक्टूबर2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त पवन पुत्र सुखई सरोज निवासी ग्राम नेवादा थाना ऊंचाहार,रायबरेली को कुल 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के बहादुर मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

हाजीपुरा बाजार कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल हाजीपुरा बाजार कमेटी का शपथ ग्रहण एवं एक कैमरा शहर के नाम कार्यक्रम का आयोजन हिंदी स्कूल हाजीपुर में किया गया।व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मंडल संविधान की नीतियों के तहत चलने की संस्था है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी देश के प्रति निष्ठा एवं व्यापारियों के आपसी भाईचारे की शपथ दिलाई जाती है। साथ ही बाजारों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की पहल की। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों के द्वारा व्यापारियों के हितों में कार्य किया जा रहा है। कुछ स्वार्थी तत्व अंग्रल दुष्प्रचार की भावना से आरोप लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं जो कि गलत है।

Read More »

 कॉलेज में छात्राओं को बांटे गए टेबलेट

फिरोजाबाद। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान की अध्यक्षा माला रस्तोगी के सौजन्य से इण्टर कॉलेज की कक्षा 4 व 5 की छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने दीप प्रज्जवल कर किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों की डिजीटल शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे है। इसी का ध्यान में रखते हुए संस्थान की अध्यक्षा द्वारा आज छात्राओं को टेबलेट दिए गए है। साथ ही कहा कि हमेशा बच्चों को अपने भविष्य के लिये सदैव एक लक्ष्य बनाकर कार्य करना चाहिये। सदैव उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये आगे बढना चाहिये। सचिव संदीप गोयल ने कहा कि हम सभी के प्रेरणाश्रोत एस.के. अग्रवाल को हम सबको सदैव दिलों में रखकर उनके बताये हुये मार्ग पर सदैव चलना चाहिये।

Read More »

शिविर में 177 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा एवं नेपाल चूड़ी बिक्रेता संघ के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु एक विशाल वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन राजेंद्र विश्राम गृह हनुमान रोड पर किया गया। वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. वीपी. सिंह (नोडल) एवं ब्रज प्रांत महासचिव राहुल गर्ग द्वारा किया गया। वैक्सीनेशन शिविर में 177 लोगों का कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन लगाई गई। इस दौरान पार्षद प्रमोद राजोरिया, हरीओम वर्मा, डॉ. प्रबल प्रताप सिंह,, कु. आरती के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

बीमार बालक की मौत

फिरोजाबाद। थाना नारखी के शेखावतपुर निवासी डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई। परिजनों ने एक प्राइवेट चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।थाना सिरसागंज क्षेत्र के शेखावतपुर निवासी विकास का डेढ़ वर्षीय पुत्र अजय विगत दो दिन से बीमार था। जिसका जलेसर रोड के समीप एक चिकित्सक के यहां चल रहा था। जिसकी आज मौत हो गई परिजनों ने प्राइवेट चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Read More »

हरियाणा के बहादुरगढ़ में सड़क हादसे में फिरोजाबाद के एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

फिरोजाबाद। हरियाणा राज्य में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ कस्बे के पास शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया।. हादसे में फिरोजाबाद जिले का रहने वाला पूरा परिवार काल के गाल में समा गया।. जिसमें एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल घायल हो गया।.हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है। उनमें एक ही परिवार के पति-पत्नी, बेटा, पुत्रवधू और दो बेटियां शामिल है।

Read More »