आखिर क्यों कहते हैं?इसे सम्पूर्ण समाधान दिवस:-कुल २२ शिकायतों में केवल ८ का निस्तारण
ऊँचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें गुणवत्तापरक निस्तारण का भरोसा दिया। इस दौरान कुल २२ शिकायती पत्र आये,जिसमें ८ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र के कंदरावा गांव निवासी अर्जुन ने रास्ते का विवाद बताते हुए शिकायत दर्ज कराई तो वहीं लक्ष्मीगंज निवासिनी अनुसूइया ने मारपीट के बाबत शिकायत की।इसके अलावा पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी राजेंद्र बहादुर सिंह ने कुछ लोगों पर बैनामे की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान,मो.फारूक आदि लोग उपस्थित रहे। जनपद भर में चलने वाले इस सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में आने वाली शिकायतें और निस्तारण हुई शिकायतों के आंकड़े चौंकाने वाले होते हैं।बताते चलें कि कोतवाली ऊंचाहार में आज एसडीएम की अध्यक्षता में होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों में 50% भी शिकायतों का समाधान नहीं हो सका।इस आंकड़े के विषय में जब उपजिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समाधान दिवस में आने वाली शिकायतें अलग-२ विभागों से संबंधित होती हैं और हमारी कोशिश यह रहती है कि अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण किया जाए।फिर भी अन्य शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए संबंधित विभागों की टीम गठित की गई है जल्द ही उनका भी निस्तारण किया जायेगा।हालांकि भले ही इस समाधान दिवस के आयोजन का उद्देश्य नागरिकों के अंदर कानून के प्रति विश्वास पैदा करना हो लेकिन शिकायतों के निस्तारण के यह आंकड़े केवल चर्चा के विषय बने हुए हैं।