Monday, November 25, 2024
Breaking News

समाधान दिवस में सुनीं गई शिकायतें

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सलोन तहसील में जनता की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 68 मामले आए जिनमें 8 का मौके पर निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसका समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत, नलकूप, वन विभाग और समाज कल्याण विभाग के मामले जिलाधिकारी के सामने आए।
जिलाधिकारी ने पैमाइश एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका-मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। समय से हर किसी की शिकायत का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें। उन्होंने पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की।

Read More »

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

चन्दौली। जिले की बलुआ थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक डीसीएम से कुल 190 पेटी में 1700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड, हरियाणा निर्मित बरामद करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बताया गया कि थानाप्रभारी बलुआ डॉ. आशीष कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम के उ.नि. तरुण पाण्डेय को मय हमराह द्वारा मजिहदां पुलिया पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी जो कि गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते आ रही है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है, जो कि चन्दौली के रास्ते बिहार जाने वाली है।
इस सूचना पर मजिदहां पुलिया पर थाना बलुआ व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व सहचालक वाहन खड़ा करके भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेन्द्र राय पुत्र स्व दशही राय निवासी ग्राम नगवा थाना भगवानपुर द्वारा जिला सिवान (बिहार) व शैलेन्द सिंह पुत्र रघुवीरसिंह निवासी ग्राम पुणरी पोस्ट पुणरी थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद उ.प्र. के रूप में हुई है।

Read More »

दिवाली आनंद महोत्सव में टीवी कलाकार तृप्ति शाक्य व राहुल जैन देंगे प्रस्तुति

फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा 10 नवंबर को सांय चार बजे से तिलक इंटर कॉलेज में होने वाले दिवाली आनंद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह होंगे।
दिवाली आनंद महोत्सव को और ज्यादा से ज्यादा भव्य एवं व्यवस्थित बनाने के लिए शिवम होटल में संस्कार भारती के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें दीवाली आनंद महोत्सव का कार्यक्रम सयोजक प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन व संजीव जैन विक्की को बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रख्यात टीवी कलाकार एवं भजन गायिका तृप्ति शाक्य और राहुल जैन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सहित रंग बिरंगी आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा।

Read More »

सड़क पर ई रिक्शा पलटने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल

ऊंचाहार, रायबरेली। रिश्तेदारी से ई रिक्शा द्वारा अपने घर लौट रही दो महिलाएं सड़क पर ई रिक्शा पलटने से घायल हो गई। उन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिसमें एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह हादसा रविवार को अपराह्न लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के गांव सवैया हसन गांव के पास हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जसौली निवासिनी महिलाएं सायरा बानो (65 वर्ष) और शाहजहां (40 वर्ष) सवैया हसन गांव रिश्तेदारी आई हुई थी। रविवार को अपराह्न दोनों महिलाएं ई रिक्शा से वापस अपने घर लौट रही थी। वह जैसे ही सवैया हसन गांव से आगे बढ़ी अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे दोनों महिलाएं ई रिक्शा में दब गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में सायरा बानो की हालत नाजुक बनी हुई है।

Read More »

एनटीपीसी के आवासीय परिसर के दो घरों से हुई लाखों की चोरी में एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ऊंचाहार, रायबरेली। एक माह पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर के दो घरों से हुई लाखों की चोरी में पुलिस के हाथ खाली है। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चोरी की बड़ी वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे पुलिस की काबिलियत पर सवाल खड़ा हो रहा है।
ज्ञात हो कि बीते सितंबर माह की 28 तारीख की रात एनटीपीसी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात सतीश कुमार के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया था। घटना के समय सतीश रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे। सुबह जब वह ड्यूटी समाप्त करके अपने आवास पहुंचे तब मामले की जानकारी हुई थी। इससे एक दिन पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर में रहने वाले नागेंद्र सिंह के यहां भी ताला तोड़कर चोरी हुई थी। उस समय नागेंद्र सिंह विभागीय कार्य से बाहर गए हुए थे।

Read More »

श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मिल जाती है पाप से मुक्तिः आचार्य महेंद्र कृष्ण कन्हैया

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के मनीरामपुर रविवार से श्री मद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथावाचक परमश्रद्धेय आचार्य महेंद्र कृष्ण कन्हैया ने प्रथम दिन की कथा में बताया कि श्रीमद् भागवत की कथा को सुनने मात्र से प्राणियों को जीवन भर के पाप से मुक्ति मिल जाती है। कथा के मुख्य यजमान शिवमोहन सिंह भदौरिया हैं, उनके अपने निवास मनीरामपुर मजरे गोपालपुर उधवन में श्री मद्भागवत की कथा की शुरुआत 03 नवंबर दिन रविवार से हुई। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जो कि गांव की गलियों से होते हुए कथास्थल तक पहुंची। श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहूति 11 नवंबर को हवन पूजन के साथ होगी। साथ ही विशाल भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। कथावाचक ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन के लिए अमृत के समान है, क्योंकि श्रीमद्भागवत कथा में मनुष्य जीवन के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है।

Read More »

हर्षाेल्लास के साथ मनाया भैया दूज का पर्व

हाथरस। भैया दूज का पर्व जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जिसमें बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक करके उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति प्रेम का इजहार किया।
जनपद में इस पर्व की धूम सुबह से ही देखने को मिली। बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनके लिए प्रार्थना कर रही थीं, और इस परंपरा के अनुसार उन्होंने भाइयों को गोला और मिठाइयां भी भेंट कीं। त्योहार का उल्लास हर घर में दिखाई दिया, और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति था, जिसके माथे पर लाल रंग का तिलक न हो।

Read More »

ट्रक से तेल चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। टूंडला टोल प्लाजा के पास खड़े हुए ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस उनमें से एक आरोपी को तेल की बरामदगी के लिए लेकर पहुंची तो वहां पहले से छिपाकर रखे तमंचे से आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर की रात्रि टूंडला टोल प्लाजा के पास खड़े हुए ट्रक के टैंक का ताला तोड़कर चोर 300 लीटर तेल चोरी कर ले गए थे जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Read More »

सड़क हादसे में इंस्पेक्टर घायल, सैंफई पीजीआई में रेफर

» दीपावली की छुट्टी मना कर घर से ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा
» आईटीबीपी के एसआईने दिखाई मानवता, अपनी गाड़ी रोक कर इंस्पेक्टर को कराया भर्ती
शिकोहाबाद। इटावा जनपद के बढ़पुरा थाने में तैनात दरोगा राजेंद्र सिंह दीपावली पर ही प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने हैं। इंस्पेक्टर बनने की खुशी और दीपोत्सव के त्योहार पर घर आए हुए थे। शनिवार को वह अपनी पल्सर बाइक से थाना बढ़पुरा जा रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र अंतगर्त नौशहरा ओवर ब्रिज के समीप पुहंची, तभी तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये। उनके पीछे आ रहे आईटीबीपी के एएसआई चंद्रकांत यादव ने उन्हें सड़क पर पडा छटपटाता हुआ देखा तो उन्होंने बाइक रोककर उनकी मदद की। उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ वह घायल इंस्पेक्टर को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें परिजन सैंफई पीजीआई हॉस्पीटल ले गए।
मूलरूप से अताउल्लापुर थाना जलसेर जनपद एटा निवासी दरोगा राजेंद्र सिंह इटावा के थाना बढ़पुरा में दारोगा के पद पर तैनात हैं। उनका दीपावली से पूर्व आई लिस्ट में उनका प्रमोशन हो गया। अब वह इंस्पेक्टर बन गये हैं।

Read More »

बारह बीघा पर होगा चार दिवसीय उर्स का आयोजन

फिरोजाबाद। अलहाज ख्वाजा सूफी अनवार हुसैन शाह अबरारी हसनी अबुलउलाई चिश्ती कादरी रह अलैह का दसवां सालाना उर्स 3 से 6 नवम्बर तक दरगाह अनवारूल औलिया मुर्शिद नगर आकलाबाद हसनपुर बारह बीघा पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुशायरे का भी आयोजन किया जायेगा।
उर्स की जानकारी देते हुए दरगाह अनवारूल औलिया के सज्जादा नशीन सूफी हुसैन शाह अनवारी ने बताया कि दस वर्ष से हर साल बडी ही धूमधाम के साथ उर्स का आयोजन किया जाता है। उर्स में देश के कोने-कोने से मुरीदीन व जायरीन एवं शहर की आवाम शिरकत करती है। तीन नवम्बर को मजार शरीफ पर चादर पेश कर रात नौ बजे से मुशायरा का आयोजन किया जायेगा।

Read More »