Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारह बीघा पर होगा चार दिवसीय उर्स का आयोजन

बारह बीघा पर होगा चार दिवसीय उर्स का आयोजन

फिरोजाबाद। अलहाज ख्वाजा सूफी अनवार हुसैन शाह अबरारी हसनी अबुलउलाई चिश्ती कादरी रह अलैह का दसवां सालाना उर्स 3 से 6 नवम्बर तक दरगाह अनवारूल औलिया मुर्शिद नगर आकलाबाद हसनपुर बारह बीघा पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुशायरे का भी आयोजन किया जायेगा।
उर्स की जानकारी देते हुए दरगाह अनवारूल औलिया के सज्जादा नशीन सूफी हुसैन शाह अनवारी ने बताया कि दस वर्ष से हर साल बडी ही धूमधाम के साथ उर्स का आयोजन किया जाता है। उर्स में देश के कोने-कोने से मुरीदीन व जायरीन एवं शहर की आवाम शिरकत करती है। तीन नवम्बर को मजार शरीफ पर चादर पेश कर रात नौ बजे से मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। चार तारीख को कव्वाली एवं पांच नम्वबर को कुरान ख्वानी एवं छः तारीख को सन्दल शरीफ का जुलूस निकाल कार उर्स का समापन होगा। इस दौरान सूफी कमाल अनवर, सूफी हिलाल अनवर, सूफी, राशिद अली, जुलफिकार हुसैन, अबसार हुसैन, हादी जावेद, इरशाद अली, दानिश अली, लारेब कमाल अदीब, हिलाल आदि मौजूद रहे।