चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवारा खुर्द गांव में एक मकान को लेकर हुए विवाद में मारपीट के दौरान करीब 9लोग घायल हो गये। इस सम्बन्ध में बताया गया कि कल शाम के समय बातचीत के दौरान हल्के विवाद में एक पक्ष की महिला गुड्डी देवी 40, शिवानी 15 व प्रीति 21 वर्ष घायल हो गयी थी, जिनका मेडिकल जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया गया था। जबकी आधी रात में इस पक्ष के लोगों ने इसी बात को लेकर सोते समय दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें रीतू 23, अनुराधा 21, चन्द्रकला 48, संजीव 25,अजीत 24 तथा भगावन 70 वर्ष बुरी तरह घायल हो गये। दूसरे पक्ष के घायलों का मेडिकल मंगलवार को सुबह किया गया। बताया गया कि पहले पक्ष के लोग यहां के निवासी नही है यह लोग अपने रिस्तेदारी में रह रहे है, जिनके घर की तीन महिलाएं घायल हुई है। पुलिस द्वारा समाचार लिखे तक दोनों पार्टियों से तहरीर लेने के बाद एक पक्ष पर ही कार्यवाही की गयी है।
Read More »मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पर स्वंय जिम्मेदार होगें-जिला निर्वाचन अधिकारी
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में नवीन मण्डी परिसर में मतगणना प्रशिक्षण में मतगणना पर्वेक्षक,माइक्रो आब्जर्वर एवं मतगणना सहायको की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होनें सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकी कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता, विवेकशीलता एवं निष्पक्षता करनी ही नही, बल्कि दिखनी भी चाहिए, क्योकि क्षण प्रतिक्षण की सभी घटनाओं की लगातार कैमरे पर अंकित किया जायेगा। कहा कि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता, संदिग्धता तथा संलिप्ता की स्थिति में जं0प्र0अ0 के अन्र्तगत के विधिक कार्यवाही के लिए आप स्वंय जिम्मेदार होगें। कहा कि एक निर्वाचक किसी उम्मीदवार के प्रतीक के सामने एक से अधिक चिन्ह लगा सकता है। उससे न तो मतपत्र अमान्य होगा और न ही प्रश्नगत उम्मीदवार के पक्ष में दिया गया मत अवैध होगा। माइक्रो आब्जर्वर द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र पर स्वतः देखकर मत अंकित करेंगे तथा प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। प्रत्याशियों के मतों को नोट करने के बाद रिजल्ट सैक्शन को पुनः ढक कर बन्द कर दिया जायेगा और पावर स्विच ऑफ कर दिया जायेगा। किसी भी दशा में क्लीयर का बटन नही दबायेंगे इसके लिए सख्त निर्देश दिया। मशीन को पुनः सील करते हुये आर0ओ0 सुरक्षित अभिरक्षा में रखवायेंगे।
Read More »राशन पर तेल के स्थान पर मिलते है उपभोगता को 20 से 30 रूपये
मिट्टी के तेल का राशन डीलर कर रहे है काला बाजारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर में एक राशन की दुकान का मिट्टी का तेल गलाने का कार्य दो लोग कर रहे है। जबकि राशन डीलर उपभोगताओं को तेल के स्थान पर 20 से 30 रूपये देनें का कार्य करता है।
बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र में गोपीनाथ कालेज के समीप एक व्यक्ति अपने पुत्रों की सहायता से आस-पास के राशन डीलरों का मिट्टी का तेज उचित रेट से अधिक मुल्य में खपत करने का कार्य कर रहा है। जिससे राशन डीलर जनता का कम कीमत का तेल अधिक रेट में बाजार में बिचवाते हैै। क्षेत्रीय कुछ उपभोगताओं ने नाम घुपाने के लिए बताया कि राशन डीलर मालवीय नगर का तेल के नाम पर 20 से 30 रूपये देकर इतिश्री कर देता है। विरोध करने पर एक दिन ही तेल बाॅटता है। जिसने लिया उसको मिल गया नही तो घर बैठो , शिकायत करने की बात पर राशन डीलर लोगो को धमकी देता है कि वह बसपा नेता है उसका कुछ भी नही बिगाड सकते है। उसके उच्च अधिकारियों से सम्बन्ध बने हुए है। अवैध कमायी का हिस्सा उच्च अधिकारियों को भी दिया जाता है। कुछ लोगो ने तो इतना तक कह दिया राशन डीलर की शिकायत करने पर उनके राशन कार्ड खारिज करा दिये है। जिसे दिन राशन वितरण किया जाता है उसक दिन छोटे-छोटे बच्चे तोल करते है। जिससे उपभोगताओं को राशन कम मिलता है। घटतोल से भी काफी जनता का शोषण किया जा रहा है।
अभियुक्त रामवीर ने खुद के पैर में गोली मारी पुलिस को फसाने के लिए- एसएसपी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन थाना लाइनपार ने गिरफ्तार किये इनामिया बदमाश का वीडियों बायरल हुआ है। जिसमें एसएसपी ने बताया कि पुलिस को फसाने के उद्देश्य से खुद को पैर में गोली मर ली थी। जिसको आज रिमाॅड पर लेकर न्यायालय में पेश किया गया।
बताते चले कि सोमवार की दोपहर थाना लाइनपार पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र नगला दया निवासी रामवीर पुत्र रामसिंह एक स्थान पर शराब पी रहा है। पुलिस ने अभियुक्त की जैसे ही घेराबन्दी की उसी दौरान वह भाग ने लगा। लेकिन स्वंय को पुलिस से घिरता देख उसने स्वंय के तमंचे से पैर में गोली मार ली। पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया। जिसको उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुची। जहां से आगरा ले जाया गया। आगरा से पुलिस ने उसको रिमाॅड पर लेने के बाद आज न्यायालय में पेश किया। उक्त मामले में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि अभियुक्त का वीडियों वायरल हुआ कि पुलिस को फसाने के उद्देश्य से उसने स्वंय अपने पैर में गोली मार ली। रामवीर पर थाना लाइनपार , थाना बसई मौहम्मदपुर थाना फतेहाबाद जनपद आगरा में काफी अपराधिक मामले पंजीकृत है।
दवा की दुकान से हजारों की चोरी
नगर निगम मार्केट की किसी भी चोरी की घटना का नहीं हुआ खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के नगर निगम मार्केट में विगत रात्रि में अज्ञात चोरो ने एक दवा की दुकान में नकाब लोकर हजारों की चोरी कर ली। पीड़ित दुकान स्वामी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया।
थाना उत्तर क्षेत्र के नगर निगम मार्केट में अजय पोरवाल की दयाल मेडिकल के नाम से दवा की दुकान है। विगत रात्रि में दुकान में ताला लागाकर रोजाना की तरह अपने घर गया हुआ था। मध्य रात्रि में अज्ञात चोरो ने दुकान का सटर उठाते हुए उसके प्रवेश कर गये। जिसमें रखी हजारों की नगदी चाॅदी के सिक्के सामान आदि ले गये। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को आज सुबह उस समय हुई जब पडोसी दुकान स्वामी अपनी दुकान को खोलने के लिए आया था। दयाल मैडीकल का सटर उठा देख उसके होश उड गये। जिसने घटना की जानकारी दुकान स्वामी अजय पोरवाल को दी।
विषाक्त सेवन से अचेत किशोरी की रात्रि में मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव पीथनी निवासी एक किशोरी की उपचार के दौरान विगत रात्रि में मौत हो गयी। जिसने सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त का सेवन कर रखा था।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव पीथनी निवासी श्रीकिशन की 14 वर्षीय पुत्री कु0 प्रीति ने विगत दिन दोपहर के समय अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको देख परिजनों के होश उड गये। आनन-फानन में किशोरी को परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहां से उसकी हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सक ने उसको आगरा भेज दिया। मध्यरात्रि में उसकी मौत हो गयी। किशोरी के शव को परिजन रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी मगलवार को पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी।
एटा के युवक को जहर खुरानी कर लूटा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एटा के युवक को जहरखुरानी का शिकार बनाकर उसके हजारों की नगदी व सामान लूट लिया। जिसको अचेत हालत में टूण्डला पुलिस ने सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया।
बताते चले कि जनपद एटा निवासी 20 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र कुशलपाल सिंह विगत दिन इन्दौर से काम खत्म कर अपने घर के लिए आ रहा था। आगरा से एटा के मध्य रास्ते में उसको किसी ने जहरखुरानी का शिकार बना लिया। जिसको अचेत हालत में टूण्डला क्षेत्र में उतार दिया। सड़क के किनारे अर्ध अचेत पडे युवक को लोगो ने देखा जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहाॅ होश आने पर उसने अपने साथ बीती घटना से अवगत भी कराया। प्रमोद ने कहा कि आगरा के मध्य कुछ लडको ने दोस्ती का झांसा देकर उसके नशीले बिस्कुट खिला दिये। जिससे वह अचेत हो गया उसके पास लगभग पाॅच हजार की नगदी एक मोबाइल सामान आदि था। पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन द्वारा जानकारी भी दी है।
सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
बाइक सवारों को टैम्पों ने मारी टक्कर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव मटामई निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र दौजी राम अपनी माॅ 45 वर्षीय गुड्डीदेवी पत्नी 23 वर्षीय संगीता देवी, दो वर्षीय पुत्री कु0 आराधना मासूम बच्चा अभिनव के साथ बाइक पर सवार होकर सरकारी अस्पताल में आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने के लिए आया हुआ था। जहाॅ से दोपहर बाद बाइक से घर लोट रहा था। उसी दौरान लडूपुरा चकरपुर के समीप एक टैम्पों चालक ने उक्त लोगो को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सभी लोग घायल हो गये। घायलों को मटसैना क्षेत्र की डालय 100 की गाडी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुची। जहां घायलों का उपचार किया गया। अन्य सड़क हादसों में थाना दक्षिण क्षेत्र के मुस्ताबाद निवासी 30 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र विमलकुमार, थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र कुमरचन्द्र सिंह आदि लोग घायल हो गये। जिनको भी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये।
गाजी मियां के मेले में अकीदत मंदो का लगा रहता ताता
खीरो/रायबरेली, सलमान चिश्ती। नगर पंचायत लालगंज में पूरे जबर सिंह धनबाद लालगंज में 50 वर्षों से परंपरागत गाजी मियां का मेला आयोजित किया जाता है। जिसमें दूरदराज से आए हुए जायरीन शिरकत फरमाते हैं और मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी परंपरागत गाजी मियां का मेला पूरे जबर सिंह धनबाद लालगंज में मेला आयोजित किया गया सोमवार रात 9 बजे से मेले का आयोजन किया गया। सोमवार से गाजी मियां की दरगाह पर लगने वाले मेले की तैयारी शुरू हो गई है। और देर शाम तक गाजी मियां का झंडा लेकर अकीदत मन जहां जहां रुकते हैं। वहां वहां श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगता है। और देर शाम तक हिंदू मुस्लिम सभी पहुंचते रहे इस मौके पर रमेश चंद मास्टर, दिलीप कुमार, रशीद कुरेशी, राम आधार पाल, शरीफ कुरैशी, राम लोचन पाल, प्रकाश पाल, मोहम्मद हुसैन उर्फभग्गू, राम मंगल, अशोक, अब्दुल सत्तार, अब्दुल रफीक, अजमत, राजेश पाल, आसाराम, सुरसता पाल, छंगा पाल, मुजावर मुरादी, रज्जब अली, हसन रजा, मोहम्मद इमरान, बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Read More »ओर्गेनिक हार्वेस्ट ने पर्सनल केयर इंडस्ट्री के लिए पेश किया नया इनोवेशन
ब्लू लाईट टेक्नोलॉजी युक्त सनस्क्रीन की नई रेंज का किया लॉन्च
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। हमारी त्वचा हमेशा सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आती रहती है, इसके अलावा हम अपने चारों और मौजूद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ से निकले ब्लू लाईट रेडिएशन के संपर्क में भी रहते हैं। सभी सनस्क्रीन हमें सूरज की हानिकर किरणों से तो बचा सकते हैं लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाले ब्लू लाईट रेडिएशन से नहीं। इसी विषय पर गहन अनुसंधान करने के बाद ओर्गेनिक हार्वेस्ट ने भारतीय बाज़ार के लिए ब्लू लाईट टेक्नोलॉजी से युक्त सनस्क्रीन की एक्सक्लुज़िव रेंज का अनावरण किया है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाईट एवं हानिकर यू वी किरणों से त्वचा को बचाती है। ये प्रोडक्ट नॉर्मल एवं ऑइली त्वचा के लिए एस पी एफ 30, एस पी एफ 50 और एस पी एफ 60 रेंज में उपल हैं।
ब्लू लाईट यू वी ए और यू वी बी की तुलना में त्वचा में गहराई से समा जाती है और समय से पहले एजिंग एवं पिगमेंटेशन का कारण बन जाती है। लंबे समय तक ब्लू लाईट के संपर्क में रहने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है, एवं त्वचा का रंग बदलने लगता है।