Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

बाइक सवारों को टैम्पों ने मारी टक्कर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव मटामई निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र दौजी राम अपनी माॅ 45 वर्षीय गुड्डीदेवी पत्नी 23 वर्षीय संगीता देवी, दो वर्षीय पुत्री कु0 आराधना मासूम बच्चा अभिनव के साथ बाइक पर सवार होकर सरकारी अस्पताल में आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने के लिए आया हुआ था। जहाॅ से दोपहर बाद बाइक से घर लोट रहा था। उसी दौरान लडूपुरा चकरपुर के समीप एक टैम्पों चालक ने उक्त लोगो को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सभी लोग घायल हो गये। घायलों को मटसैना क्षेत्र की डालय 100 की गाडी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुची। जहां घायलों का उपचार किया गया। अन्य सड़क हादसों में थाना दक्षिण क्षेत्र के मुस्ताबाद निवासी 30 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र विमलकुमार, थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र कुमरचन्द्र सिंह आदि लोग घायल हो गये। जिनको भी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये।