Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत निकली गयीं वाहन रैली

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। पुलिस लाइन से मिशन शक्ति अभियान मे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से वाहन रैली को हरी झंडी रवाना किया गया। रैली ने शहर में विभिन्न स्थानों जाकर जन जागरुकता की इसका समापन विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा पर किया गया। इस अवसर पर नोडल प्रभारी देहात त्रिगुण बिसेन सह नोडल प्रभारी सीओ लाइन श्रेता सिंह ने कहा की महिला शक्ति अभियान द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से लाइव प्रसारण किया गया जिसमें महिलाओं को अपनी सुरक्षा पर जोर दिया गया है और 1090 और 112 पर पुलिस उपलब्धि पर जोर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत करते हुये कहा कि राज्य सरकार हर बेटी-हर महिला का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है. यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं।

Read More »

लखनऊ जीपीओ में आयोजित की गयी ग्राहक संगोष्ठी

लखनऊ। डाक सप्ताह के अन्तर्गत को लखनऊ जीपीओ में सुशील कुमार तिवारी, चीफ पोस्ट मास्टर लखनऊ जीपीओ की अध्यक्षता में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसके सापेक्ष लखनऊ जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थान / प्रतिष्ठान, विभागों, वेयरहाउसों आदि के सम्मानित ग्राहक सम्मिलित हुये।
उक्त संगोष्ठी में चीफ पोस्टमास्टर महोदय के द्वारा डाक विभाग की डाक राजस्व से संबंधित सेवाओं जैसे स्पीड पोस्ट, बिजनेस पार्सल, डाक निर्यात केन्द्र, सेल्फ बुकिंग कियोस्क, मीडिया पोस्ट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी व साथ ही ग्राहकों से सुझाव/समस्याओं पर चर्चा की गयी एवं सम्मिलित सभी ग्राहकों का धन्यवाद किया गया।

Read More »

ट्रैक्टर ठीक कराकर वापस लौटते समय सड़क हादसे में मौत

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव ईशेपुर निवासी एक युवक की ट्रैक्टर ठीक कराकर वापस लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन बाईक को टक्कर मार कर फरार हो गया। युवक की मौत से गांव में मातम छा गया। गांव ईसेपुर निवासी शैलेश तिवारी 42 वर्ष पुत्र रमाशंकर तिवारी की कल रात कासिमपुर शाहगढ बिजलीघर के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से पूरे गाँव में शोक के चलते चूल्हे नहीं जले। पूरे गांव में मातम पसर गया। सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव ईसेपुर के शैलेश तिवारी बुधवार सुबह पिलखना चौराहा पर ट्रैक्टर ठीक करवाने गये थे। शाम को वहां से अकेले ही बाइक से वापस घर आ रहे थे। शाहगढ कासिमपुर बिजलीघर के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे शैलेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

Read More »

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष को मानहानि का नोटिस

हाथरस। सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कौशिक उर्फ जिम्मी ने नगर पालिका हाथरस के पूर्व अध्यक्ष पर मान हानि का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया है। प्रशांत कौशिक द्वारा नोटिस के माध्यम से कहा है कि,उनके द्वारा जो भी वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी, वह सही पाई गई, व इससे पालिका को क्षति पहुंची, जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, नोटिस में कहा गया है कि उनकी और उनके परिवार की छवि धूमल करने हेतू पूर्व अध्यक्ष ने एक प्रेस नोट जारी कर, उन पर दूषित मानसिकता का पेशेवर शिकायतकर्ता सहित अन्य भी आरोप लगाये है, जिससे उनकी व उनके परिवार की सार्वजनिक रूप से छवि धूमल हुई है।

Read More »

उप जिलाधिकारी ने रामलीला मैदान पर अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

सिकंदराराऊ। गुरुवार को उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने मंडी गांधीगंज में अतिक्रमण का जायजा लिया और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि वे अपना आक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त करा दिया जाएगा। बता दें कि 14 अक्टूबर से नगर में रामलीला का आयोजन शुरू होने जा रहा है। मंडी गांधीगंज स्थित रामलीला मैदान पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कच्चा पक्का अतिक्रमण कर रखा है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद मंडी गांधीगंज के अतिक्रमण का जायजा लेने के लिए पहुंचे।

Read More »

त्योहारों को लेकर कोतवाली में हुई शांति शौहार्द की बैठक

सासनी। सासनी कोतवाली में आज श्री रामलीला श्री रामबारात तथा दशहरा एवं नवदुर्गा महोत्सव त्यौहारों को लेकर सीओ सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा ने कोतवाली स्टाफ एवं धर्मगुरूओं के साथ मिलकर मिलकर शांति व्यवस्था हेतु पीस कमेटी की एक बैठक आहूत की। बुधवार को पर्वों को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। जिसे लेकर सीओ सुरेन्द्र सिंह ने इन सभी पर्वों को हर्षाेल्लास पूर्वक व शांति पूर्वक ढंग से मनाने की अपील किया। इस मौके पर सीओ सिटी ने कहा कि आने वाले पर्वों के दौरान अगर किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है या फिर किसी भी व्यक्ति से इस त्योहार में खलल उत्पन होने की आशंका दिखाई दे तो इसकी सूचना आप तुरंत अपने नजदीकी पुलिस चौकी व थाने पर दे। जिससे समय रहते इस पर्व के दौरान होने वाले अराजक तत्वों से निपटा जा सके।

Read More »

दानघाटी मंदिरः गोवर्धन उठाते कान्हा के साथ शरणागत इंद्रदेव आएंगे नजर

मथुरा। गोवर्धन पर्वत उठाते कान्हा, पर्वत के नीचे ब्रज के ग्वाल और ग्वालिन, कान्हा के समीप गोवंशी और मोर, हाथ जोड़े शरणागत इंद्रदेव, दानघाटी मंदिर इन 22 मूर्तियों से ब्रज भूमि के आकर्षण को अपने आंगन में समेटे है। दानघाटी मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के ऊपर सजी क्षतिग्रस्त मूर्तियों को हटाकर, नई मूर्तियां लगवा दी हैं। जल्द ऐरावत हाथी की मूर्ति भी इस भव्यता का हिस्सा बनेगी। दानघाटी गिरिराज जी के मंदिर पर सजी ये मूर्तियां गोवर्धन के इतिहास का यशोगान करती नजर आती हैं। पूर्व में मूर्तियां तो लगी थीं, परंतु मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। इंद्रदेव के बिना गोवर्धन की तस्वीर भी अधूरी नजर आती थी। मंदिर प्रबंधन से जुड़े ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि खंडित मूर्तियों को हटाकर नई मूर्तियां लगवा दी गई हैं। यह कार्य कोलकाता की एजेंसी से कराया गया है। जिसमें करीब 18 लाख रुपये की लागत आई है। पहले इंद्रदेव की मूर्ति नहीं थी। इस बार शरणागत इंद्रदेव की मूर्ति भी लगाई गई है। कान्हा की गोवर्धन लीला ऐरावत के बिना अधूरी है। इस लिए भक्तों के सुझाव पर ऐरावत हाथी भी जल्द लगाया जा रहा है।

Read More »

शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ेः देवेंद्र शर्मा

मथुरा। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित शिशु विद्यार्थियों का रंगमंचीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश ने कहा कि अब मैं बच्चों की चिंता करने का काम कर रहा हूं। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को योगी सरकार चार रुपये प्रतिमाह दे रही है। बेटी पैदा होने पर 25 हजार रुपये देते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़े। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी बताया। शिशु विद्यार्थियों का रंगमंचीय कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर ग्रामवासी देशभक्ति और समाज सेवा के रंग में रंग गए। पंडाल भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो गया और हर ओर उल्लास छा गया। लोकनृत्य ने सबको मोह लिया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों समिति की ओर से स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

Read More »

किशनपुर में रामलीला के आयोजन की तैयारियां तेज

फतेहपुर। किशनपुर का रामलीला वार्षिकोत्सव अपने आप में अनोखा है। राम लीला के सभी कलाकार नगर के ही होते हैं और अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हैं। यहां का कवि सम्मेलन भी बहुत मशहूर है। अध्यक्ष उत्तम सिंह के नेतृत्व में मेले की व्यवस्थाओं के लिए व्यापक रूप से तैयारियां चल रही हैं। किशनपुर के ऐतिहासिक श्री रामलीला का 240वां वार्षिकोत्सव 17 अक्टूबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगा। यह मेला उत्तर भारत के बड़े मेलों में शामिल है। रामलीला मैदान की यमुना तट की प्राकृतिक मनमोहिनी छवि एवं पारस्परिक मिलन, लांग, स्वांग एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का दिग्दर्शन, 21 अक्टूबर को धनुष यज्ञ का विशेष आयोजन, 22 अक्टूबर को राम वनवास की लीला में खेल तमाशे का विशेष प्रदर्शन कलाकारों द्वारा, 28 अक्टूबर को रामगढ़ी एवं हनुमानगढ़ी का वृहद जुलूस, 30 अक्टूबर को घायल तथा विराट कवि सम्मेलन एवं फाल्गुन गिरि बाबा कुटी की मनमोहिनी छवि मेला के विशेष आकर्षण हैं। मेला कमेटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर मुकुट पूजन से रामलीला महोत्सव का प्रारंभ होगा।

Read More »

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेले का हुआ आयोजन

मथुरा। पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं, ऐसे में यदि पुस्तक मेले से छात्र-छात्राओं को रूबरू होने का सुअवसर मिले तो इससे अच्छी बात दूसरी हो ही नहीं सकती। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले मथुरा जनपद के राजीव इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। एक ही छत के नीचे हजारों तरह की पुस्तकें पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेले के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अध्ययन-अध्यापन के प्रति रुचि जागृत करना था। इस पुस्तक मेले में आगरा और दिल्ली के प्रकाशकों ने अपने-अपने स्टॉलों में ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का संग्रह रखा। पुस्तक मेले में पुस्तकों की प्रदर्शनी के साथ-साथ उनकी बिक्री की भी व्यवस्था की गई थी। पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग के विद्यार्थियों को अपनी-अपनी पसंद की पुस्तकें देखने और खरीदने का सुअवसर मिला।

Read More »