Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

राधा बल्लभ अकेडमी ने एक विकेट से जीता मैंच

फिरोजाबाद। जिला वैटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला समर क्रिकेट लीग का आयोजन एस.आर. के कॉलेज के ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। सोमवार को समर क्रिक्रेट लींग में राधा बल्लभ अकेडमी टूंडला एवं पीजी बर्नर टीम के मध्य खेला गया।
पीजी बर्नर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में मात्र 95 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा बल्लभ अकेडमी की टीम ने नौ विकेट खोकर 96 रन बनाए। इस प्रकार राधा बल्लभ अकेडमी ने एक विकेट से मैंच अपने नाम कर लिया।

Read More »

जैन आचार्य का सुहागनगरी में हुआ मंगल प्रवेश

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हजारों गुरु भक्तों के गुरु आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मार्ग मे आचार्य श्री का भक्तों द्वारा जगह-जगह पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई।
सोमवार को गुरु आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज प्रातः 5 बजे आईवीं इंटरनेशनल स्कूल से दोनों आचार्यों का बिहार प्रारम्भ हुआ। जहॉ आचार्य श्री भक्तों के साथ पैदल बिहार करते हुए नगर की सीमा मे प्रवेश किया। जहां जैन भक्तों ने रसूलपुर शीतलनाथ जैन मंदिर पर गुरु संघ की अगुवानी की। वहाँ से मंदिर के दर्शन करते हुए अट्टावाला जैन मंदिर, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए बैंड बाजों के साथ महावीर जिनालय पहुंचे। जहॉ आचार्य श्री ने सभी भक्तों को आर्शीवाद प्रदान किया।

Read More »

मल्लिका और तन्नू ने एनसीसी बी सर्टिफिकेट में पाया अल्फा ग्रेड

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महाविद्यालय के एनसीसी कैडिट्स ने एनसीसी-बी सर्टीफिकेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं मल्लिका और तन्नू ने बी सर्टिफिकेट में अल्फा ग्रेड प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। कैडिट्स ने यह सफलता एनसीसी अधिकारी डा. शमा बी के निर्देशन में अर्जित की है। जिसमे शाक्षी मिश्रा का भी विशेष सहयोग रहा। एनसीसी अधिकारी डा. शमा बी ने कैडिट्स की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और आरटीसी कैम्प में कैडिट्स को भेजनें के लिए तैयारी भी सुनिश्चित कर ली हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने एनसीसी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में 35 अभ्यर्थी चयनित

जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। जिले के गोरा बाजार स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल एसोसिएट्स फरीदाबाद के प्रतिनिधि देवेश मित्तल के द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 60 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 35 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया। चयनितो को प्रतिमाह 10713 रुपये एवं कम्पनी की अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर सुरेश कुमार दीक्षित कार्यकेशक, हरिश्चंद्र कार्यदेशक, मोहनलाल कार्यदेशक आईटीआई बछरावां, उमा त्रिवेदी, राकेश कुमार अनुदेशक, विजय सिंह आदि ने रोजगार मेले में उपस्थित रहकर सहयोग किया।

Read More »

केनारा बैंक का कलेक्शन एजेंट सैकड़ों लोगों के पैसे लेकर फरार

मथुरा। कोसीकला में बठैन गेट चौराहा स्थित कैनरा बैंक का कलेक्शन एजेंट सैकड़ों लोगों के पैसे लेकर चंपत हो गया। एजेंट का अता पता नहीं चलने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को दर्जनों पीड़ितों ग्राहक बैंक शाखा पर पहुंचे और अपने पैसे की मांग करते हुए बैंक के सामने हंगामा काटा। हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि कैनरा बैंक का कलेक्श्न एजेंट लोकमणि निवासी बठैन गेट कोसीकलां शहर के सैकड़ों ग्राहकों के लाखों रुपए बैंक में जमा न कराकर उन्हें लेकर गुम हो गया है। ग्राहकों ने बैंक पर हंगामा काटना शुरू कर दिया है। इस मामले में बैंक द्वारा आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन ग्राहकों ने बैंक से अपना पैसा वापस करने की मांग की थी। पिछले दिनों पूर्व भी हंगामा काटा था। सोमवार को इस मामले में पुनः ग्राहक बैंक पहुंच गए।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेल कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

मथुरा। कोसीकलां में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनसीआरएमयू सदस्यों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया। रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। जुलूस शाम के समय नार्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन (एनसीआरएमयू) कार्यालय से शुरू हुआ जो कंट्रोल ऑफिस पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। संगठन के शाखा मंत्री दयाशंकर शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से चली आ रही है लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांग पूरी नहीं कर रही है। कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए हैं।

Read More »

मथुरा वृन्दावन के सड़क चौड़ीकरण के बीच में आ रही एक सदी पुरानी मजार हटाई

⇒प्रशासन को था विरोध का अंदेशा, करीब पांच घंटे तकपूरी तरह रोका यातायात
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव । मथुरा वृंदावन मार्ग के चौड़ीकरण के बीच में आ रही एक सदी पुरानी मजार को सोमवार को लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन ने हटावा दिया। प्रशासन को मजार हटाए जाने पर विरोध की आशंका थी, जिसके चलते किसी भी संभावित विरोध से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। दोनों और से करीब पांच घंटे तक यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया था। यहां तक पैदल निकलने वाले लोगों को भी नहीं गुजरने दिया। हालांकि जिला प्रशासन की आशंका निराधार निकली और किसी तरह से कोई विरोध सामने नहीं आया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर आला अफसर पूरे मामले पर नजर बनाए रहे। मथुरा वृंदावन के लगभग 12 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन किए जाने का कार्य एक वर्ष से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Read More »

दोस्तों के साथ दर्शन करने आये 20 बर्षीय युवक की यमुना में डूब कर मौत

मथुरा । ग्रेटर नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करने वाले चार दोस्त सनी, मनीष, सचिन और विशाल शनिवार की रात वृंदावन दर्शनार्थ करने आए, और रविवार की सुबह बांके बिहारी मंदिर दर्शन कर जुगल घाट पर यमुना स्नान के लिऐ चले गए। यमुना स्नान के दौरान 20 वर्षीय विशाल अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। यह देख उसके साथीयों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया और आसपास के लोगों को जोर जोर से आवाज भी लगाई, लेकिन उस दौरान वहां कोई मौजुद नहीं था। थोड़ी देर बाद आवाज सुनकर वहां के नाविक मौके पर पहुंचें, लेकिन तब तक विशाल यमुना की लहरों में गुम हो गया। वही गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को करीब 10 घंटे बाद यमुना से बाहर निकाल लिया है। डूबे हुए युवक के दोस्तों द्वारा युवक की पहचान विशाल पुत्र श्याम निवासी हाथरस के रूप में हुई, जो इस समय ग्रेटर नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता है।

Read More »

पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग, चरमराई विद्युत व्यवस्था

मथुरा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सि रहा, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सूर्य देव ने तेवर दिखाये तो देहात क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। चिलचिलाती गर्मी में छाता कस्बे की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है दिन में लगभग सिर्फ तीन से चार घंटे ही लाइट लोगों को मिल पा रही है। चिलचिलाती गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। छाता कस्बे में दिन में कई कई बार विद्युत तार टूट जाते हैं तो कहीं कि ट्रांसफार्मर सहित फेस जल जाते हैं जिसको लेकर कस्बा वासी खासे परेशान हैं हर दिन इसी तरह लाइट का काम हो गया है दिन और रात में लोग बिजली आने की रहा देखते रहते हैं कि लाइट आएगी तब से चैन से सोया जाएगा लेकिन लाइट की वजह से बच्चे बुजुर्गों सहित सभी लोग काफी परेशान हैं।

Read More »

हाईवे अंडरपास के नीचे जगह जगह चल रहे अवैध पार्किंग स्टैण्ड

मथुरा। हाईवे पर अंडरपास के नीचे वह उसके आसपास जगह जगह अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहे हैं। थाना जैत पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पार्किंग स्टैंड लगाकर वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा है। भूपेन्द्र पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम विलौडा थाना शेरगढ छटीकरा अंडरपास के पास टैक्सी आदि गाड़ियों को लगवाकर उनसे टैक्सी स्टैंड के नाम पर पैसे ले रहा था तथा कोई रसीद भी नहीं दे रहा था। शिकायत पर पुलिस ने पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष जैत अजय वर्मा के मुताबिक एक गाडी अर्टिगा के चालक ने पूछताछ में बताया कि भूपेन्द्र को 100 रुपये देकर ज्यादा व जल्दी सवारी बैठाने के लालच में गाडी यहां खडी की थी तथा इसने कोई रसीद भी नहीं दी थी।

Read More »