Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जैन आचार्य का सुहागनगरी में हुआ मंगल प्रवेश

जैन आचार्य का सुहागनगरी में हुआ मंगल प्रवेश

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हजारों गुरु भक्तों के गुरु आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मार्ग मे आचार्य श्री का भक्तों द्वारा जगह-जगह पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई।
सोमवार को गुरु आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज प्रातः 5 बजे आईवीं इंटरनेशनल स्कूल से दोनों आचार्यों का बिहार प्रारम्भ हुआ। जहॉ आचार्य श्री भक्तों के साथ पैदल बिहार करते हुए नगर की सीमा मे प्रवेश किया। जहां जैन भक्तों ने रसूलपुर शीतलनाथ जैन मंदिर पर गुरु संघ की अगुवानी की। वहाँ से मंदिर के दर्शन करते हुए अट्टावाला जैन मंदिर, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए बैंड बाजों के साथ महावीर जिनालय पहुंचे। जहॉ आचार्य श्री ने सभी भक्तों को आर्शीवाद प्रदान किया। वहीं सेंट्रल सिनेमा चौराहे पर आचार्य आदित्य सागर एवं प्रभाव सागर तथा छुल्लक सिद्ध सागर दोनों ही आचार्यों से वात्सल्य मिलन हुआ। समिति के अध्यक्ष अंशुल जैन ने बताया कि हिरनगांव मे 26 मई से नवनिर्मित जैन मंदिर मे विराजमान नव निर्मित विशालकाय भगवान महावीर की प्रतिमा के पंचकल्यानक महोत्सव दोनों ही आचार्यों के सानिध्य मे संपन्न होने जा जा रहा है। छह दिनो तक सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोनों आचार्यों के सानिध्य मे ही संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव मे भव्य घटयात्रा एवं भगवान की जन्मकल्याणक रथयात्रा निकाली जाएगी। जिसमे घटयात्रा मे जो भी महिला श्रद्धालु भाग लेना चाहते है। वह प्रीति जैन, सोनम जैन जैन नगर खेड़ा, सरिता जैन, रेखा जैन, सीमा जैन एवं पूनम जैन से सम्पर्क कर सकते हैं। मंगल प्रवेश कार्यक्रम में अरुण जैन पीली कोठी, चंद्रप्रकाश जैन, अंशुल जैन, नीरज जैन, संजीव जैन एडवोकेट, मनोज जैन दद्दा, निमिष जैन, शैलेन्द्र जैन, जीतू जैन, पारस जैन, मोहित गर्ग, अतुल जैन, राहुल जैन, सोनू जैन, प्रीति जैन, आदीश जैन आदि मौजूद रहे।