Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मल्लिका और तन्नू ने एनसीसी बी सर्टिफिकेट में पाया अल्फा ग्रेड

मल्लिका और तन्नू ने एनसीसी बी सर्टिफिकेट में पाया अल्फा ग्रेड

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महाविद्यालय के एनसीसी कैडिट्स ने एनसीसी-बी सर्टीफिकेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं मल्लिका और तन्नू ने बी सर्टिफिकेट में अल्फा ग्रेड प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। कैडिट्स ने यह सफलता एनसीसी अधिकारी डा. शमा बी के निर्देशन में अर्जित की है। जिसमे शाक्षी मिश्रा का भी विशेष सहयोग रहा। एनसीसी अधिकारी डा. शमा बी ने कैडिट्स की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और आरटीसी कैम्प में कैडिट्स को भेजनें के लिए तैयारी भी सुनिश्चित कर ली हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने एनसीसी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।