Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पुलवामा हमले के अमर शहीदों को किया गया याद

हमीरपुर। गुरुकुलम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कैण्डल जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों की बस में आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें हमारे चालीस जवान शहीद हो गए थे। इसी की बरसी पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के जवानों हमला हुआ था। जिसमें लगभग हमारे चालीस वीर जवान शहीद हो गए थे,उन सभी मां भारती के लालों को याद करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

मथुरा भार्गव सभा के पाँचवी वार अध्यक्ष बने श्याम बिहारी भार्गव

जन सामना संवाददाता : मथुरा। ऋषि कुमार भार्गव (एडवोकेट) मुख्य चुनाव अधिकारी एवं श्रीमती मालती भार्गव चुनाव अधिकारी की देख रेख में मथुरा भार्गव सभा के सत्र 2023-25 हेतु चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव, उपाध्यक्ष अमित भार्गव (राधा वेली), सचिव सुनील भार्गव, उप सचिव ऊषा भार्गव, भंडारी रवि दत्त भार्गव व सदस्यगण कुँज बिहारी भार्गव, विवेक भार्गव, अशोक कुमार भार्गव, कविता भार्गव मनोनीत हुए। इसके साथ ही अखिल भारतीय भारतीय भार्गव सभा हेतु भरत भार्गव व सुनील भार्गव मनोनीत हुए।

Read More »

ब्रज तीर्थ विकास परिषद की टीम पहुंची लहचोर वन

⇒सोनई को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में शामिल करने की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोग
⇒लहचोर वन में दसवें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का धरना
मथुरा । सोनाई में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर चल रहा धरना दसवें दिन भी जारी रहा। धरने के दसवें दिन ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, नागेंद्र प्रताप व मान मंदिर बरसाना के सुनील सिंह सर्वेक्षण टीम के साथ धरना स्थल लहचोर वन पहुंचे। यहां बडी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने टीम का स्वागत किया। शैलजा कांत मिश्र ने भी पुष्प वर्षा कर अनशन कारियों का सम्मान किया। महिला संघर्ष समिति की अध्यक्ष प्रभा पाराशर ने श्री मिश्रा को राखी बांधी और उसके एवज में परिक्राम मार्ग का नेग मांगा।

Read More »

डरा रहीं चौबिया पाड़ा में मकानों आई दरारें

⇒अंडर ग्राउंड पानी की पाइप लाइन को लोग मान रहे इसके लिए जिम्मेदार
⇒स्थानीय निवासी बोले अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन डालने की नहीं थी जरूरत
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। चौबिया पाडा क्षेत्र का दौरा कर फटे मकानों को देखा। चौबिया पाड़ा स्थित गली महोली की पौर में मकानों के फटने का सिलसिला लम्बे समय से चल रहा है। गली महोली की पौर में नए मकानों में दरार आ रही है। महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर महासचिव सुनील चौधरी का कहना है कि महोली की पौर में मकान एक के ऊपर एक आ चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने नए मकानों में मरम्मत भी कराई लेकिन मकानों का फटना बंद नहीं हुआ। इस गली में मकान बुरी तरह से फट रहे हैं। जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी का कहना है कि चौबिया पाड़ा क्षेत्र में अंग्रेजों के जमाने की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन पड़ी हुई है। वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है पाइप लाइनों का पानी जमीन में मरता है। चौबिया पाडा क्षेत्र की गलियों में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन के लिए खुदाई की गई थी, इसके बाद हालात और खराब हुए हैं।

Read More »

पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

⇒किसान संगठन, अभाविप ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की श्रीजी नगर इकाई द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को गांव सतोहा में मंगलवार को देर रात्रि शांतनु कुंड पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थी परिषद श्रीजी नगर की इकाई के कार्यकर्ताओं ने वीर सपूतों की याद में कैंडल मार्च निकालकर एवं मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अभाविप तहसील संयोजक गौरव सैनी,महानगर सहमंत्री महेश शर्मा, संजय सैनी, रवि पंडित, राम सिंह, चीनू सैनी, अभिषेक, सौरभ, संजय, रवि शर्मा, रवि, नीतेश सैनी, देवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

सीसीटीवी कैमरे के सहारे लखन के हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस

⇒चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा। वृंदावन में रतन छतरी वृन्दावन निवासी 32 वर्षीय लखन की रात के समय गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने पुलिस को मामले के खुलासे में मदद की। आरोपितों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस, चाकू, मोटरसाइकिल आदि इनके पास से बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में एक ई रिक्शा चालक भी शामिल है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत

बछरांवा, रायबरेली । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर सुदौली के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनोज कुमार पुत्र रामखेलावन ने रस्सी में झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बीती रात की बताई जा रही है। जफर खेरा उन्नाव निवासी मनोज कुमार पिछले 7 माह से रामपुर सुदौली निवासी कमलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार उम्र 35 के साथ रह रहा था। कमलेश कुमारी के पहले पति का देहांत 5 वर्ष पूर्व हो गया था। पहले पति से कमलेश कुमारी की एक 10 वर्षीय पुत्र भी है जो अपनी नानी के यहां रह रहा था। मृतक मनोज कुमार के भाई व माता-पिता सभी जाफर खेड़ा उन्नाव में रहते हैं। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया गांव में एक तिलक समारोह चल रहा था। जिससे गांव के ज्यादातर लोग उसमें मशगूल थे। सभी गांव वालों को सुबह के समय ही इसकी सूचना प्राप्त हुई।

Read More »

कानपुर देहात की घटना के विरोध में मथुरा में कांग्रेस का प्रदर्शन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कानपुर देहात इलाके के गांव चालहा में मंगलवार को हुई घटना के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने मथुरा में प्रदर्शन किया। सरकार पर अहंकारी होने का आरोप लगाया और सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं रह जाने की बात कही। घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया। राष्ट्रपति के नाम उत्तर प्रदेश सरकार को अति शीघ्र बर्खास्त किए जाने हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा कहा गया के एक तरफ तो सरकार नारा देती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वहीं दूसरी ओर मां बेटी की हत्या हो रही है। यह सरकार गरीब, ब्राह्मण, पिछड़े, दलित व महिला विरोधी है। चाहे हाथरस का प्रकरण हो, चाहे उन्नाव का प्रकरण हो या फिर कानपुर का प्रकरण हो हर जगह मां बेटी की ही हत्या हुई है।

Read More »

मंदिरों में चल रही महाशिवरात्रि की तैयारियां, निकाली जाएगी शिव बारात

हमीरपुर। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिरों की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी मंदिरों में साफ-सफाई बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यालय स्थित संगमेश्वर मंदिर पकाना पातालेश्वर मंदिर चौरा देवी मंदिर सहित सभी मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है। मंदिर के जिम्मेदार संचालकों व पुजारियों ने शिवरात्रि को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां की गई हैं। प्रशासन ने मंदिर तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्गों तक चूना डलवा कर साफ सफाई की व्यवस्था की गई है। नगर के संगमेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए आती है। इस मंदिर को भक्तों द्वारा भव्य तरीके से सजाया जाता है। मंदिर प्रांगण के बाहर मैदान में मेला लगता है। इसमें बाहर से हर दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। शिवरात्रि के दिन भव्य शिव बारात का आयोजन भी किया जाता है। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा कार्यों की समीक्षा

⇒विकास खण्ड अकबरपुर एवं डेरापुर के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के दिए निर्देश
⇒अपूर्ण कार्यों में विकास खण्ड मलासा व सरवनखेड़ा के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी दी गई
⇒मनरेगा कार्यों में शीघ्र ही सुधार किया जाए अन्यथा संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं लेखाकार पर की जाएगी कार्यवाही-मुख्य विकास अधिकारी
सुधीर कुमारः कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में मनरेगा योजन्तर्गत मानव दिवस सर्जन, 2021-22 तक के अपूर्ण कार्य, विलंबित भुगतान, आधार सीडिंग, अमृत सरोवर निर्माण, एरिया ऑफिसर ऐप्प से निरीक्षण एवं सोशल ऑडिट की ए टी आर अपलोडिंग आदि बिन्दुओ की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की। जिसमें परियोजना निदेशक/ उपायुक्त मनरेगा,खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर/ लेखासहयक मनरेगा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Read More »