Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ओडीएस प्लस मॉडल ग्रामों की मांगी जांच आख्या सोमवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ओडीएस प्लस मॉडल गांवों की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोमवार तक वह अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करें। शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ओडीएस प्लस मॉडल ग्राम बनाये जाने के लिए चयनित ग्रामों में एसएलडब्लूएम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की कार्य योजना के अनुसार कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता एवं तकनीकी सत्यापन के लिए नामित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किये गये सत्यापन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य, जिला बचत अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य उद्योग अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी मथुरा उपस्थित रहे।

Read More »

आग से गृहस्थी राख, लाखों की क्षति

हमीरपुर। मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गाँव सिसोलर में आज सुबह एक घर में आग लगने से यहाँ रखा जेवरात तथा नगदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गये।
थाना क्षेत्र के गांव खैर निवासी रीता यादव बेवा भगवानदास विगत लगभग एक वर्ष से अपनी पांच वर्षीया पुत्री के गाँव सिसोलर में एक घर खरीदकर रह रही है। उसके घर में आज सुबह लगभग 5 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जब तक वह कुछ समझ पाती कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीखपुकार सुनकर गाँव के लोग घटना स्थल पर भागकर पहुंचे और अग्नि समन दल को सूचना देकर स्वयं आग पर काबू पाने में जुट गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड एवं ग्रामीणों की कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया जा सका है। आग से लगभग दस लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया।

Read More »

उपजिलाधिकारी ने किया विद्या भवन के छात्रों को सम्मानित

बागपत: विश्व बंधु शास्त्री। जनपद के खेकड़ा नगर स्थित विद्या भवन पब्लिक स्कूल के बच्चों को उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों को यह पुरस्कार तहसील प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर दिया गया है।
गौरतलब है कि देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील कम्पाउंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें अनेक छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर विद्या भवन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में लहर – लहर लहराये तिरंगा…, और ‘ये दुनिया एक दुल्हन, दुल्हन के माथे की बिंदिया, ये मेरा इंडिया’ गीतों पर डांस कर सभी का मन मोह लिया। मां तुझे सलाम.., गीत की प्रस्तुति व डांस की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
गरिमा, अनुष्का, सिमरन, यूस्पी, पलक, तनिष्का, आंचल, भारती, अक्षत, मांशी, दिव्यांशी, अंशिका, तनवी कौशिक ने देशभक्ति के गीतों पर खूब वाहवाही लूटी।

Read More »

फर्जी तरीके से जान से मारने का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। पुलिस ने फर्जी तरीके से जान से मारने का प्रयास (307) के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी आगरा बाह क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं और इन पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण रणविजय के निर्देशन में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 227/22 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राघवेन्द्र पुत्र जगदीश सिंह व सहदेव पुत्र जगदीश सिंह निवासीगण ग्राम विक्रमपुर थाना बाह जनपद आगरा को थाना बाह आगरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण थाना बाह आगरा के मजारिया हिस्ट्रीशीटर हैं। घटनाक्रम के अनुसार थाना बाह में सहदेव की पत्नी की लिखी गुमशुदा रिपोर्ट की बात छिपाते हुए अपने दोस्त सोनू यादव पुत्र महावीर सिंह निवासी गुमानी का बांस थाना बरहन जनपद आगरा व उसके तीन अन्य सगे भाईयों के विरुद्ध षड़यन्त्र के तहत झूठी सूचना देकर जान लेवा हमले की धारा 307 भादवि में पंजीकृत कराया गया था। जबकि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई।

Read More »

सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल-काॅलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
गुरूवार को किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. जगदीश मित्तल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने बच्चों को आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके दिए गए बलिदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रशासक डा. मयंक भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर, कुशल भटनागर, मानसी भटनागर आदि मौजूद रहे। वहीं आईवी इंटरनेशनल स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस पर स्कूल की डायेक्टर श्रीदेवी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Read More »

बसंत पंचमी पर श्याम बाबा का किया आलोकिक श्रंगार

शिकोहाबाद। नगर के वडा बाजार फूला पुरिया गली मे स्थित सर्वेश्वरनाथ मंदिर पर बसंत पंचमी उत्सव की धूम रही। मंदिर प्रांगण मे विराजमान खाटू श्याम का मंत्र उच्चारण के साथ पूजन अर्चन कर बाबा का बसंती पुष्पों द्वारा आलोकिक श्रंगार किया गया। सभी भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया। कलाकारो द्वारा बाबा को सुन्दर-सुन्दर भजन सुनाये। साथ ही भक्तो को भी भजनो पर थिरकने को मजबूर कर दिया। श्याम भक्तों द्वारा कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्याम सखा परिवार के सभी सदस्यों के साथ सभी भक्त गण उपस्थित थे।

Read More »

नगर में 74 वां गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया

शिकोहाबाद। इस बार नगर में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सामाजिक संस्थाएं, विद्यालय व युवा उत्साहित दिखे। साथ ही इसी दिन बसंत पंचमी होने के चलते इस दिन का महत्व दोगुना हो गया। सरकारी इमारतों से लेकर विद्यालय कॉलेज व सड़कों पर हर जगह तिरंगा ही लगा नजर आ रहा था। साथ ही ज्दातर लोगों को बसंती परिधानो मे देखा गया।
नगर मे गणतन्त्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी को भी मनाया गया। सभी विद्यालयों में देशभक्ति के गीत व संस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जिसमें जेएस यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति डा. सुकेश यादव व डायरेक्टर गौरव यादव ने ध्वजारोहण किया, एल.एन. कॉलेज नगला पोहपी पर डॉक्टर अरविंद यादव ने, ओमवीर सियाराम महाविद्यालय नगला धर्म पर विनोद यादव व अजय यादव ने, व्रह्मा देवी महाविद्यालय मे नेता विजेन्द्र यादव व विकास यादव ने, शान्तीदेवी आहूजा गर्ल्स महाविद्यालय मे डा.अजय आहूजा ने, संतजनू बाबा स्मारक महाविद्यालय मे डा. रामकैलाश ने, यंग स्कोलर स्कूल मे डा. संजीव अहुजा ने, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल मे डा. रजनी यादव ने, विवेकानंद विद्यापीठ मे विकास यादव ने, संत जे.वी. ग्लोवल अकेडमी मे डा. रामकैलाश यादव ने, न्यू सिटी पब्लिक स्कूल मे दरमन सिंह यादव ने, डी आर इण्टर कालेज मे ओम प्रकाश यादव ने, देहली पब्लिक स्कूल मे डा. गीता यादव ने, शिकोहाबाद पब्लिक स्कूल मे के डी शर्मा ने, मधु माहेश्वरी वालिका विद्यालय मे रेखा गुप्ता ने, गार्डेनियां इण्टर कालेज मे भूपेन्द्र यादव ने, वीडीएम महाविद्यालय मे गीता यादवेन्दु ने, डीसेन्ट पब्लिक स्कूल मे प्रियव्रत ने, संत रामास पब्लिक स्कूल मे झण्डारोहण कर राष्ट्र गान गाया गया।

Read More »

श्रमायुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज और दिलायी संविधान की शपथ

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रम आयुक्त कार्यालय में श्रमायुक्त शकुन्तला गौतम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ की गई। इस मौके पर श्रमायुक्त महोदया ने कार्यालय के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई और अपने उद्वबोधन में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्यवन हेतु कर्तव्य व निष्ठा के साथ काम करने के लिये प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रमायुक्त ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के पूजन व अर्चना के साथ किया। कार्यालय के उच्च अधिकारियों में अपर श्रमायुक्त अंजू लता, अपर श्रमायुक्त डी0के0 सिंह, अपर श्रमायुक्त, सरजू राम, उप श्रमायुक्त श्री बी०एम०शर्मा, उप श्रमायुक्त आरपी गुप्ता, उप श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव, उप श्रमायुक्त अजय कुमार मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त राजीव मिश्रा, जय प्रताप, अविनाश चन्द्र तिवारी को पुष्प गुच्छ भेंट किये गये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर श्रमायुक्त डी0 के0 सिंह ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी का मन मोह लिया, उप श्रमायुक्त बीए शर्मा ने अपनी गजल, शहीद जंग में होते हैं जो वतन के लिये… वहीं उप श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने गीत, सत्यम शिवम सुन्दरम व सुन्दर कविताओं द्वारा समस्त अधिकारियों एव कर्मचारियों का मन मोह लिया। इस मौके पर साँस्कृतिक झलकियाँ भी प्रस्तुत की गई।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया गया। मनमोहक अन्दाज में सजे स्टेडियम परिसर में परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने ध्वज फहराकर कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के सभी गणतांत्रिक देशों के संविधान का अद्भुत समन्वय है जो समता, समरसता तथा सद्भावना एवं विश्वबंधुत्व को निरुपित करता है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने के उद्देश्य से 2 झांकियां निकाली गईं, जिनमें जी-20, आज़ादी का अमृत काल और प्रधानमंत्री के पांच प्रण को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। इन झांकियों के माध्यम से भारत के स्वर्णिम भविष्य को रेखांकित करने वाला दृश्य प्रस्तुत किया गया।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल ने प्रधान डाकघर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

वाराणसी। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 26 जनवरी, 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कैंट प्रधान डाकघर प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सराहनीय सेवाओं के लिए 30 डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दों और उनमें निहितार्थ भाव को अंगीकार करने की जरूरत है, जिसकी शुरुआत ‘हम भारत के लोग’ से हुई है। यही हमारे लोकतंत्र और गणतंत्र का मूल है। भारतीय डाक विभाग भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वाेन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा। गणतंत्र दिवस के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक राम मिलन, बृजेश शर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर आरएस शर्मा, कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, निकेश पांडेय, अमित सिंह, सहायक अधीक्षक आरके चौहान, अजय कुमार, दिलीप यादव, सुरेंद्र चौधरी, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, दिलीप पांडेय, इंद्रजीत पाल, सर्वेश सिंह, नित्यानंद तिवारी, संतोषी राय, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, विवेक कुमार, कुमारी अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Read More »