फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा विकास भवन प्रांगण में बुद्व जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने महात्मा बुद्व के जीवन प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारम्भ डा.एसपी लहरी ने महात्मा बुद्व के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। डा. शिवकुमार शाक्य ने बौद्व बंदना, ध्यान साधना करते हुए उनके धम्म व पंचशील सिद्वांतों को विस्तार पूर्वक व्याख्या की। वक्ताओं ने महात्मा बुद्व के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्व ही एक ऐसे महापुरूष है।
Read More »राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा रोकने की साजिश का किया विरोध
फिरोजाबाद। भारतीय जैन मंच (हिन्द ग्रुप) की बैठक हिंद सुभाष जैन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ब्रजभूषण द्वारा एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा रोकने वालों की रची साजिस की निंदा की। उन्होंने यात्रा रोकने वालों को कहा कि यूपी में योगी जी के आने से पहले उद्योग लगाकर रोजगार क्यों नहीं दिया। क्यों यहाँ के लोगो को रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर होना पड़ा। यूपी में पहले न बिजली, न सड़के साधन विहीन था। माफियाओं का बोलबाला था।
Read More »सुनैना दिखायेगीं रायल गार्डन मे निःशुल्क जादू
शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित रॉयल गार्डन में मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार से चार दिन के लिए जादूगरनी सुनैना अपने हैरत अंगेज कर्तब दिखा कर लोगों का मनोरंजन करेंगी। इतना ही नहीं वह नगर के साथ जिले के सभी वर्ग की होनहार प्रतिभाओं के साथ मंच साझा करेगीं। इसके साथ ही जो प्रतिभाशाली युवक-युवती अथवा बच्चे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहेंगे, उन्हें मंच पर मौका मिलेगा। उक्त जानकारी मेला मालिक अरविंद जैन और जादूगरनी सुनैना ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि नगर की जनता के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया है। जिसमें झूले, नाव झूले, आसमानी झूला के साथ ही अन्य तरह के मनोरंजन के साधन और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी के लिए दुकानें लगाई गई हैं।
Read More »संदिग्ध हालत में फांसी लगने से युवक की मौत
फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी में एक युवक की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।नगला सिंघी निवासी सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र प्रकाश चंद ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।
Read More »स्कूल में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य पुरातत्व विभाग की क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई आगरा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर किड्स कॉर्नर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान बुद्व के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। चित्रकला के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने प्राचीन धरोहर तथा भारतीय संस्कृति आदि का अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शन किया। । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
Read More »वक्त कभी किसी का सगा नहीं
वक्त का पहिया कैसे करवट बदल लेता है – हम खुद अपने पुराने और आज के वक्त का विश्लेषण करें!!
वक्त का पहिया हमेशा एक जैसा नहीं रहता – कितना भी पकड़ लो फिसलता ज़रूर है, यह वक्त है साहब बदलता ज़रूर है – एड किशन भावनानी
गोंदिया – खूबसूरत सृष्टि की रचना करने वाली कुदरत ने खूबसूरत मानवीय जीवन के साथ वक्त का एक ऐसा पहिया संलग्न कर दिया है कि मानवीय जीवन चक्र के साथ वक्त का पहिया भी घूमता रहता है! जो किसी का सगा नहीं है!! बस मानवीय जीवन को ही अपनी बुद्धि के बल पर परिस्थितियों के अनुसार कुशाग्र बुद्धि से वक्त का सकारात्मक उपयोग कर ऐसा कार्य करना चाहिए कि हमारा नाम सदियों, पीढ़ियों तक टिमटिमाते तारों की तरह इस सृष्टि में जगमगाता रहे!! क्योंकि वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता वक्त का पहिया कैसे करवट बदल देता है,पताही नहीं चलेगा!! क्योंकि वक्त अपनी गति से चलता रहेगा वक्त का पहिया हमेशा एक जैसा नहीं रहता कितना भी पकड़ लो फिसलता ज़रूर है!! यह वक्त है साहब बदलता जरूर है!!
Read More »विश्व हाइपर टेंशन दिवस को क्यूँ न जश्न दिन के तौर पर मनाएं
“क्यूँ इतना सोचता है हर बात पर तू मनवा, न अगले पल की खबर न पिछले से अब कोई नाता ज़िंदगी जीने का नाम है वर्तमान को अच्छा से सजा”
17 मई विश्व हाइपर टेंशन दिवस के तौर पर मनाया जाता है, आज के दौर में इस समस्या से करोड़ों लोग जूझ रहे हैं माना कि हर कोई, कोई न कोई समस्या और मुसीबत का शिकार होता है, पर क्या डरने से या टेंशन लेने से सब ठीक हो जाएगा? उल्टा दिमाग पर असर करेगा और रक्तचाप बढ़ जाएगा और हाइपर टेंशन शरीर की पूरी सिस्टम पर असर करते तबियत खराब करता है। इसलिए आज हर दूसरे इंसान को रक्तचाप की शिकायत रहती है।आजकल छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुज़ुर्ग तक हर कोई अवसाद ग्रस्त ही दिखता है। खासकर युवा पीढ़ी इस प्रतियोगिता के युग में अपने आपको स्थापित करने के टेंशन में डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।
एनटीपीसी में प्रभात फेरी के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस पखवाड़ा के अंतर्गत 31 मई तक परियोजना के प्लांट तथा आवासीय परिसर में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा घर-बाहर स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं, बच्चों तथा कर्मचारियों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी के माध्यम से परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया तथा उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई।अपने भाव व्यक्त करते हुए मुख्य महाप्रबंधक समैयार ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
Read More »एसडीएम ने अवैध खनन करते सात ट्रैक्टर और एक चेन मशीन को किया सीज
सिकंदराराऊ।बीती रात उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर गांव बाजीदपुर में अवैध खनन कर रहे 7 ट्रेक्टर एवं एक चैन मशीन को मौके से पकड़ कर सीज कर दिया तथा चार ट्रैक्टर चालक हुई गिरफ्तार किए गए हैं । एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात्रि उप जिलाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव बाजीदपुर के पास अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर खनन माफिया और खनन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी ने मौके से सात ट्रैक्टर ट्रॉली तथा खुदाई कर रही एक चैन मशीन को पकड़ लिया और सभी ट्रैक्टर तथा चेन मशीन को सीज कर दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी गांव मुबारिकपुर, रवेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी गांव आलमपुर, महेश चंद पुत्र अमर सिंह निवासी गांव आलमपुर तथा रमेश चंद निवासी गांव आलमपुर को गिरफ्तार किया गया है । ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लाकर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया गया है।
Read More »महिलाओं और बालिकाओं को दी गई सुरक्षा संबंधी जानकारी
सिकंदराराऊ । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य के निर्देशन में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत सोमवार को महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षार्थ जनपद में गठित एन्टी रोमियो स्क्वाड व थाना पुलिस द्वारा विभिन्न ग्राम और मोहल्लों एवं अन्य स्थानों पर महिलाओं ,बालिकाओं तथा छात्राओं से वार्ता महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया ।
Read More »