Saturday, November 16, 2024
Breaking News

बैंको के पुनः निजीकरण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन

2017.05.09 10 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंकों के पुनः निजीकरण के आरबीआई के उकसावे के विरुद्ध स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया मुख्य शाखा, हाथरस पर समस्त बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रर्दशन किया गया। प्रर्दशनकारियों को सम्बोधित करते हुए फोरम के जिला संयोजक बी.एस. जैन ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा सामना की जा रही कई चुनौतियों से आप सभी साथी अच्छी तरह से अवगत हैं। खराब ऋण प्रत्येक तिमाही बढ़ रहे हैं और यह रुपया 13 लाख करोड़ से अधिक के चिन्ताजनक अनुपात तक पहुंच गये हैं सरकार द्वारा कोई प्रभावी उपाय खराब ऋणों की वसूली के लिए नहीं किया जा रहा है और सभी प्रकार की रियायतें चूक कर्ताओं को दी जा 

Read More »

एसडीएम कोर्ट में बम ब्लास्ट का शातिर निकला स्टैनो

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद एसडीएम कोर्ट में गत रविवार को हुए बम धमाके के मामले में धमाका करने वाला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम सादाबाद का स्टैनो ही निकला है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त धमाका काण्ड का आज खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बताया कि गत रविवार की शाम एसडीएम सादाबाद की कोर्ट में बम धमाका होने से अफरा तफरी मच गई थी तथा घटना की रिपोर्ट एसडीएम के पेशकार चुन्नीलाल द्वारा कोतवाली में दर्ज कराया गया था 

Read More »

मीतई में युवक की हत्या का खुलासा अवैध सम्बन्धों में हुई बैनामी की हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव मीतई में गत 4-5 मई की रात गांव के ही युवक बैनामी की हत्या कर जंगलों में लाश डालने के बाद उक्त हत्याकाण्ड का आज थाना पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है तथा बैनामी की हत्या अवैध सम्बंधों के चलते की गई। उक्त हत्याकाण्ड का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि गत 4-5 मई की रात गांव मीतई निवासी करीब 25 वर्षीय युवक बैनामी पुत्र चन्दन सिंह की गांव के पास ही स्थित टावर के पास हत्या कर लाश डाल दी गई थी तथा घटना की रिपोर्ट युवक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी थी। 

Read More »

जहर खुरानी का शिकार बनाकर लूटपाट करने वाली महिला सहित 2 दबोचे

2017.05.09 09 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने जहर खुरानी कर गाड़ी व नगदी आदि लूटने वाले गिरोह की एक शातिर महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे लूट की कार व नगदी आदि भी बरामद किये हैं। पुलिस कार्यालय पर आज प्रेसवार्ता में उक्त जहर खुरान गिरोह का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बताया कि जनपद हमीरपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बागवा निवासी रमेश प्रजापति पुत्र विशुन्दा ने अपने गुरू सोमगिरि के साथ मिलकर एक आॅल्टो कार संख्या यूपी 25 बी.यू./2364 दिसम्बर 2016 में खरीदी थी तथा गत 6 मई को वह अपने गुरू को शिमला छोडकर वापस आ रहा था तो फिरोजाबाद जैन मंदिर के पास एक महिला व व्यक्ति मिले जिन्होंने उक्त कार इटावा के लिये तय की तथा इटावा पहुंचकर 2 लडकियां कार में बैठाई और उन्हें 

Read More »

जहरखुरानों ने लूटा भैंस व्यापारी को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सिरसागंज पैंठ में जा रहे आगरा निवासी दो पशु व्यापारियों को जहर खुरानों ने अपना शिकार बना लिया। दोनों को अचेतावस्था में जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र मुल्ला की पुलिया निवासी दो सगे भाई 45 वर्षीय अल्लाद्दीन पुत्र सिम्मोली, वीरी आज सुबह प्राईवेट वाहन द्वारा सिरसागंज स्थित पशु पैठ में भैस लेने के लिए आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात लोगों द्वारा मित्रता करने के बाद पेय पदार्थ में विषाक्त दे दिया। जिससे वह अचेत हो गये, जिनके पास रखी लगभग 70 हजार की नगदी लूट ले गये। अचेत दोनो भाईयों को सड़क के किनारे छोड़ दिया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनो लोगों को अचेत हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More »

संदिग्ध हालत में ग्रामीण की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में शौच को गए एक व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लेकर आई। जसराना क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी 65 वर्षीय राधेश्याम पुत्र मोहकमसिंह आज सुबह घर से दैनिक क्रिया के लिए खेत की ओर गये थे। रास्ते में अचानक उसकी मौत हो गयी, काफी देर तक घर न लोटने पर परिजनों ने देखा कि वह सड़क के किनारे मृत हालत में पडे थे। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। कुछ लोग सड़क हादसा मान रहे थे, कुछ लोगों में हत्या की आशंका थी। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस की माने तो परिजनों ने किसी भी प्रकार की तहरीर नही दी है।

Read More »

मामूली विवाद में चले लाठी-डन्डे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव महासिंह पुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी -डन्डे चलने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नारखी क्षेत्र के गांव महासिंह पुर निवासी प्रेमपाल पुत्र राधाकिशन, फतेहसिंह पुत्र छदामीलाल शिकोहाबाद स्थित बालाजी महाराज मन्दिर पर बर्तन की दुकान लगाने का काम करते थे। 

Read More »

जमीनी विवाद से तंग व्यक्ति ने लगायी फांसी मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा में एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों ने चार लोगो के खिलाफ हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। रामगढ़ क्षेत्र के ठारपुटा निवासी 50 वर्षीय महावीर प्रसाद पुत्र चन्दनसिंह ने आज सुबह जमीनी विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रिस्तेदार भी घर पर एकत्रित हो गयी। मृतक के बुआ के लड़के ने परिवार के ही अनेक सिंह सुनील, भूरी देवी, सुधीर कुमार के लिए थाने में आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद से काफी तंग हो गये थे। जिसके कारण यह कदम उठाया है।

Read More »

पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। जिनको जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। लाइनपार क्षेत्र विजय नगर में विगत दो दिन पूर्व एक युवक की हत्या का शव को जलाने के बाद एक खेत में फेंक दिया गया था। उसी घटना से सम्बन्धित विजय नगर निवासी 72 वर्षीय रामेश्वर पुत्र पन्नालाल, उसके पुत्र राजनाथ को आज जेल भेजा गया।

Read More »

सौ पेटी अवैध शराब पकड़ी चालक और क्लीनर भी धरे गये

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुखविर की सूचना के आधार पर हुई एक कार्रवाई के दौरान जिले के आबकारी विभाग ने सौ पेटी अवैघ शराब बरामद की। शराब हाथरस निवासी एक ट्रक चालक से बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक और क्लीनर भी पकड़े गए। घटनाक्रम के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी डीएन सिंह को किसी मुखविर ने कानपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में अवैध शराब होने की जानकारी दी। सूचना के आधार पर खुद आबकारी अधिकारी एवं उनके अधीनस्थों ने टूण्डला टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक संख्या यूपी-82-टी-3468 को रोकने की कोशिश की तो ट्रक पचोखरा की ओर भागने लगा। आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर ट्रक को उसायनी के नजदीक धर दबोचा। तलाशी के दौरान ट्रक की केबिन के पीछे बनाए गए खास कम्पार्टमेंट में छिपा कर रखीं गई। आॅफिसरर्स चाॅइस ब्रांड की एक सौ पेटी अवैघ शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सहित संजीव कुमार, संजय कुमार, वैभव शर्मा, आशीष कुमार और अवनीश आदि शामिल रहे।

Read More »