Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जहर खुरानी का शिकार बनाकर लूटपाट करने वाली महिला सहित 2 दबोचे

जहर खुरानी का शिकार बनाकर लूटपाट करने वाली महिला सहित 2 दबोचे

2017.05.09 09 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने जहर खुरानी कर गाड़ी व नगदी आदि लूटने वाले गिरोह की एक शातिर महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे लूट की कार व नगदी आदि भी बरामद किये हैं। पुलिस कार्यालय पर आज प्रेसवार्ता में उक्त जहर खुरान गिरोह का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बताया कि जनपद हमीरपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बागवा निवासी रमेश प्रजापति पुत्र विशुन्दा ने अपने गुरू सोमगिरि के साथ मिलकर एक आॅल्टो कार संख्या यूपी 25 बी.यू./2364 दिसम्बर 2016 में खरीदी थी तथा गत 6 मई को वह अपने गुरू को शिमला छोडकर वापस आ रहा था तो फिरोजाबाद जैन मंदिर के पास एक महिला व व्यक्ति मिले जिन्होंने उक्त कार इटावा के लिये तय की तथा इटावा पहुंचकर 2 लडकियां कार में बैठाई और उन्हें थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव पुरा में छोड दिया। एएसपी ने बताया कि उक्त महिला व व्यक्ति कार चालक रमेश प्रजापति को लेकर शहर के एक होटल में रूके और इन दोनों ने मिलकर चालक को धोखे से पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और होटल वालों को बताया कि चालक नशे में हो गया है और उसे बेहोशी में कार में डालकर सादाबाद में रात को सडक किनारे फेंक कर उसकी कार को लेकर फरार हो गये। होश आने पर चालक होटल वालों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करायी। एएसपी ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे हेतु कोतवाली पुलिस को लगाया गया और पुलिस टीम ने होटल में लिखे पते व टेलीफोन नम्बर के आधार पर छानवीन कर 24 घण्टे में ही आज सुबह जलेसर रोड से उक्त आॅल्टो कार को बरामद कर लिया और शातिर महिला व एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम सुनीता पत्नी संतोष निवासी कांशीराम कालोनी इटावा तथा अमन कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी करवला गली नं. 10/2 फिरोजाबाद बताये हैं। पुलिस के मुताबिक उक्त लोग ऐसे ही अकेले कार चालक को देखकर फंसाकर व नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करते हैं तथा होटल में भी गलत पता लिखाया था। उक्त खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी, एसएसआई गजराज सिंह, एसआई भूप सिंह, सिपाही राहुल प्रताप, संजीव कुमार, दीपक कुमार शामिल थे।