रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कारगर और सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना श्रेयस्कर होगा। बास्केट ऑफ़ च्वाइस में परिवार नियोजन के लिए नौ साधनों को शामिल किया गया है। इस बारे में उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है । यह कहना है – प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ ए.के. चौधरी का | डा. चौधरी बताते हैं कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृ स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे के जन्म की योजना बनायी जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए।डा. चौधरी के अनुसार जिले में ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित समस्त 18 सामुदायिक स्वास्थ्य इकाइयों और 127 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार उचित परामर्श दिया जाता है ।
Read More »रोजगार शुरू करने के लिए अब दोगुना मिलेगी ऋण धनराशि
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को अब नए अवसर मिलेंगे। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों के लिए निर्माण क्षेत्र में 25 लाख के स्थान पर अब 50 लाख रुपये का ऋण दिलाया जाएगा। इसके साथ ही सेवा क्षेत्र में 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रुपये तक बैंकों से आसानी से ऋण मुहैया कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित थीं, लेकिन अब उत्पादन से जुड़ी रिटेल शॉप व ट्रेडिंग पर भी बजट का 10 प्रतिशत ऋण की व्यवस्था की गई है। पूर्व में इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पाद, खादी उत्पाद तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रमाणित उत्पादों के आउटलेट खोले जाने के लिए धनराशि 20 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।
Read More »एक दिवसीय रोजगार मेले में 97 अभ्यर्थियों का किया चयन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये – नये करियर विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी।मेले में 04 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 253 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 97 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जी0फोर0एस0 सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा-38 , ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल द्वारा-17, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0 द्वारा 20 एवं पंकज इंटरप्राइजेज द्वारा-22 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
Read More »CDO ने मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारियों के सम्बन्ध में की समीक्षा
सम्बन्धित अधिकारी गोष्ठी में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का प्रदर्शन हेतु पूरी कर ले तैयारी:-मुख्य विकास अधिकारी
Kanpur Dehat: जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में झांसी में आयोजित होने वाले मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2022-23 के तैयारी के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई, बैठक में उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में कुल कृषि योग्य क्षेत्रफल 228000 हे0 है, जिसमें रबी में 182844 हे0 एवं खरीफ में 109926 हे0 क्षेत्रफल आच्छादित है। इसी प्रकार सिंचित क्षेत्रफल – जनपद का शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल 172886 है, जिसमें से नहर से 62872 हे० राजकीय नलकूप से 22150 हे0 एवं निजी नलकूप से 87739 हे0 क्षेत्रफल की सिंचाई होती है।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
Kanpur Dehat: जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर, औषधि केन्द्र, आकस्कि वार्ड आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर में साफ सफाई एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये, इसके पश्चात उन्होंने जन औषधि केन्द्र का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जन औषधि केन्द्र में दवाऐं कम पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा ज्यादा से ज्यादा दवा जन औषधि केन्द्र में रखने के निर्देश दिये जिससे कि गरीब जनता को सस्तेदामों में दवा उपलब्ध हो सके। इसके पश्चात उन्होंने आकस्मिक वार्ड का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि इलाज सही प्रकार से हो रहा है तथा दवा भी अस्पताल से उपलब्ध करायी जा रही है।
Read More »सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में जानना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य
सूचना का अधिकार अधिनियम व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति सचेत करता है
Kanpur Dehat: आजादी के बाद जिन दो अधिनियमों में जनता को सर्वाधिक सशक्त बनाने का काम किया वे थे जनहित याचिका और सूचना का अधिकार अधिनियम, इसलिए जरूरी है कि इनके बारे में जनता को जागरूक किया जाये। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में लागू किया गया, इसके अन्तर्गत कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से कोई भी जानकारी ले सकता है। बस शर्त यह है कि आर0टी0आई0 के तहत पूछी जाने वाली जानकारी तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए।
महाकुम्भ 2025 का भव्य आयोजन हो – मुख्य सचिव
महाकुम्भ 2025 भारत और उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से दुनिया को रूबरू कराने का बेहतरीन अवसर
तात्कालिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जायेलखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुम्भ मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि 2025 का महाकुम्भ भारत और उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से दुनिया को परिचित कराने का बेहतरीन अवसर है। महाकुम्भ 2025 का भव्य आयोजन हो। आजादी का अमृत महोत्सव और महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए संगम क्षेत्र के साथ ऐतिहासिक विरासतों व पौराणिक धार्मिक स्थलों के जीर्णाेद्धार कार्य तेजी से सम्पन्न किया जाए।
अब तो सोच बदलो
आज हम 21वीं सदी की दहलीज़ पर खड़े है औरतों ने अपनी अठारहवीं सदी वाली छवि बदलकर रख दी है, हर क्षेत्र में नारी एक सक्षम योद्धा सी अपना परचम लहरा रही है और परिवार का संबल बनकर खड़ी है, फिर भी कुछ लोगों की मानसिकता नहीं बदली। चाहे कितनी ही सदियाँ बदल जाए कामकाजी और नाईट ड्यूटी करने वाली स्त्रियों के प्रति कुछ अवधारणा कभी नहीं बदलेगी। घर से बाहर निकलकर काम करने वाली औरतों को एक अनमनी नज़रों से ही क्यूँ देखता है समाज का एक खास वर्ग? चंद हल्की मानसिकता वाली औरतों को नज़र में रखते रात को बाहर काम करने वाली हर महिला को आप गलत नहीं ठहरा सकते। मुखर महिला यानी बदचलन, किसी मर्द के साथ हंस कर बात करने पर महिला को शक कि नज़रों से ही देखा जाता है।
Read More »क्या हनुमान चालीसा ने विचलित किया चालीस विधायकों को-डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’
व्यक्ति के जीवन में धार्मिक भावनायें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। धार्मिक आधार पर ब्रैनवास कर लोगों को मानव बंम तक बना दिया जाता है। जिसके अन्तर्गत लोग स्वयं के प्राण भी न्योछावर कर देते हैं। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार प्रतीत होता है सत्ता पाकर इतने दर्प में आ गई थी कि उसे लगता था वे जो भी करेंगे सभी विधायक आंख बंद करके उनका समर्थन करते रहेंगे। सरकार गठन के कुछ दिनों बाद से ही उद्धव सरकार अपने मूल उद्देश्य को तिलांजलि देकर अपनी सहयोगी पार्टियों को खुश करने और देश में अपनी दबंगई दिखाने के फार्मूले पर काम करती नजर आई। विगत ढाई वर्षों में कई ऐसे कार्य व वर्ताव किये जो विधायकों को क्या थोड़े से समझदार व्यक्ति तक को रास नहीं आये।सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा द्वारा मातोश्री के आगे हनुमान चालीसा की मात्र घोषणा करने भर से उन पर राजद्रोह का मुकदमा दायर किया जाना तो शिवसेना के ही मूल कैडर के गले नहीं उतरा। हिन्दू धार्मिकों के लिए हनुमान चालीसा बहुत महत्व रखता है। जब उन पर कोई संकट आता है तो सर्व प्रथम हनुमान चालीसा का स्मरण या पाठ करते हैं। हिन्दुओं की गहन आस्था पर कुठाराघात शिवसेना के विधायकों को ही आहत कर गया और लगता है इसी हनुमान चालीसा पर आघात ने शिवसेना के चालीस विधायकों को विचलित किया और पार्टी में बगावत करने पर मजबूर कर दिया। जिसकी परिणति देश देख रहा है।
Read More »जानलेवा हमले से ग्रामीणों ने बचाई प्रधान की जान, क्षतिग्रस्त हुई कार,प्रधान ने दिया प्रार्थना पत्र
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा ग्राम प्रधान पर गांव के ही एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि ग्राम प्रधान बाल-बाल बच गए। प्रधान ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।जुगराजपुर मजरे कोटिया चित्रा गांव निवासी नारेंद्र यादव ग्राम सभा के प्रधान हैं। मंगलवार की शाम वो पचखरा गांव स्थित हमामवीर बाबा हनुमान मंदिर पूजा-पाठ व दर्शन के लिए गए हुए थे। जहां से वापस लौटते समय रैयापुर गांव के पास गांव का ही एक युवक मिल गया और बीच रास्ते में खड़ा होकर ग्राम प्रधान के कार को रोक लिया। जिसके बाद आरोप है कि उसने कमर से तमंचा निकाल प्रधान पर निशाना साधते हुए फायर करना चाहा लेकिन कारतूस के मिस हो जाने के कारण तमंचे से फायर नहीं हो सका। जिसके बाद झल्लाए युवक ने कार के सामने वाले शीशे पर तमंचे के बट से कई प्रहार कर दिए ,जिससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रधान के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दौड़ा कर हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर के अत्यधिक नशे में होने के कारण पुलिस उसे सीएचसी लेकर गई।
Read More »